Posts

Showing posts from January, 2022
Image
। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि [ देश की आज़ादी के शहीदों की स्मृति में कलेक्ट्रेट हरदा में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता व अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने मौन धारण कर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। [ : *प्रभारी मंत्री  सिलावट आज हरदा आएंगे*   हरदा, प्रदेश के ज exeल संसाधन मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी राम  सिलावट 31 जनवरी को सुबह 7 बजे इंदौर से रवाना होकर 9,30 बजे हरदा आएंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर प्रातः 11 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Image
 *दैनिक म्हारो स्वदेश, हरदा जिले की खबर * मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवास योजना की राशि ग्रामीणों के खाते में ट्रांसफर की* हरदा  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रदेश के 3 लाख 50 हजार हितग्राहियों के लिये स्वीकृत नवीन आवासों के लिये उनके खाते में प्रथम किश्त के रूप में 875 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इस दौरान पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट व प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री उमाकांत उमराव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा भी की।  * हरदा में हितग्राहियों को सौंपे गये स्वीकृति पत्र* हरदा कलेक्ट्रेट के वी.सी. रूम में इस दौरान विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष निशोद व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे। इस दौरान उपस्थित हितग्राहियों को आवास योजना संबंधी स्वीकृति पत्र विधायक श्री श...
Image
 [: गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के सन्देश का वाचन किया। [: कलेक्टर श्री संजय  गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया  कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने अपने निवास पर ध्वजारोहण किया [: कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण
Image
  मातृभूमि का लाल, राष्ट्र के गौरव, क्रांतिवीर योद्धा, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, का नारा बुलंद करने वाले, दिल्ली चलो की हुंकार भरने वाले, ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने का जुनून रखकर भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शेर ए हिंद बंगाल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देशभक्त शहीद को शत शत नमन, ठाकुर भगत सिंह चौहान संपादक दैनिक म्हारो स्वदेश   महात्मा गांधीी को राष्ट्रपिता से संबोधित नेताजी सुभाष बाबू नेे ही किया था, नेताजीी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज भारत की आजादीी के लिए कई देशों की यात्रा की  और भारत की आजादी के लिए, सफल युद्ध नीति बनाई, नेताजी की उपाधि हिटलर ने सुभाष बाबू के सम्मान में हिटलर ने पहली बार नेताजी कहकर संबोधित किया था आजाद हिंद फौज की महिला सैनिकों के बीच आजाद हिंद फौज के नायक सलामी लेतेे हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस का गीत, गुनगुनाते हुए आजाद हिंद फौज के वीर योद्धा, कदम कदम बढ़ााए जा लाहौर मैं ब्रिटिश हुकूमत को खदेड़नेेे के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने  भारत भूमि पर लहराया था तिरंगा इंफाल मोर्चे पर रसद खत्म होने पर आज...
Image
 * ** *कृषि मंत्री  पटेल ने सिविल लाईन थाने के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण*  रेत के ओवरलोड डंपर अगर निकले तो वहां से गुजरने वाले थाना प्रभारी कार्रवाई करें, नहीं तो वह के थाना प्रभारियों को हटाया जाएगा,  मंत्री कमल पटेल ने सिटी थाना के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर  कहा,  हरदा  प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने शनिवार को हरदा में 94 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सिविल लाईन थाना भवन एवं टेमागांव पुलिस चौकी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हरदा के लिये यह एक ऐतिहासिक दिन है। पहले हरदा में एक थाना था और हरदा नगर एवं देहात दोनों क्षेत्र बहुत बड़े है इसलिये हमने पहले चौकी और फिर एक थाने की स्थापना करवाई।  उन्होने इस दौरान बताया कि यह जमीन पहले अतिक्रमण में थी। इसे पहले अतिक्रमण मुक्त कराया गया और आज थाना भवन का लोकार्पण हो रहा है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश का हर क्षेत्र, हर गाँव आत्मनिर्भर बने, इसकी ओर हम अग्रसर हो रहे है और लोगों को न्याय मिलेगा। उन्होने कहा कि हर क्षेत्र में तेज गति से विका...
Image
  आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर समस्त देशभक्त शहीदों को शत शत नमन,,,,,,, ठाकुर भगत सिंह चौहान, हरदा काकोरी कांड के महानायक, मातृभूमि के लाल, क्रांतिवीर देशभक्त ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस  पर शत  नमन
  * कोविड सैम्पल जाँच में 44 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव*  हरदा / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार शुक्रवार सुबह कुल 44 मरीजों की कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि कुल 1200 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है, जिसमें ये 44 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 18523 की जाँच की जा चुकी है, जिसमें से 17323 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से अब तक कुल 196 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने बताया कि शुक्रवार को जो 44 मरीजों की पॉजिटिव रिर्पाेट प्राप्त हुई है। ये मरीज खिरकिया, पीपलहटा, हंडिया, आमाखाल, सिराली, दुगालिया सिराली, टिमरनी, सामरधा, बाहेती कॉलोनी हरदा, अभिषेक ग्रीन हरदा, न्यायालय हरदा, खरतलाय, अबगांव हरदा, साल्याबेडी, विष्णुपुरी कालोनी हरदा, झाडपा हरदा, मानपुरा हरदा, शिक्षक कालोनी हरदा, पिडगांव, छोटी हरदा, ढोलगांव, हॉस्पीटल केम्पस हरदा, ग्वाल नगर हरदा, ग्र...
Image
 * * गणतंत्र दिवस पर समारोहपूर्वक मनाया जाएगा ‘‘भारत पर्व’’* हरदा   प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र का लोक उत्सव ‘‘भारत पर्व’’ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में श्री शर्मा ने निर्देश दिये कि इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसलिये ‘‘भारत पर्व’’ कार्यक्रम को और बेहतर तरीके से आयोजित किया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि स्थानीय कलाकारों को भी भारत पर्व कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिले, यह प्रयास किये जाए। भारत पर्व का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में सायं 7 बजे से आयोजित होगा। इस अवसर पर लोक नृत्य, लोक गायन, आजादी के तराने जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के लिये बेहतर बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भारत पर्व कार्यक्रम में गायन वादन के लिये स्वर तरंग म्यू...
Image
 [ हरदा जिले की खबर *हर किसान को फसल क्षति का पात्रता अनुसार मुआवजा दिलाया जाएगा-कृषि मंत्री श्री पटेल*   हरदा  प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि गत दिनों ओला पाला से प्रभावित फसलों का मुआवजा प्रत्येक किसान को उसकी पात्रता अनुसार दिलाया जाएगा। किसी भी अपात्र व्यक्ति को मुआवजा न मिले, यह अधिकारी सुनिश्चित करें। मंत्री श्री पटेल ने सर्किट हाउस हरदा में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के संशोधित प्रावधानों के तहत फसल क्षति अनुसार मुआवजा दिलाने के लिये राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी सर्वे कर चुके है तथा सर्वे में फसल क्षति के आधार पर किसानों के खातों में राहत की राशि अगले कुछ दिनों में जमा कराई जाएगी।  कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति केवल किसान की क्षति नहीं है बल्कि राष्ट्र की क्षति है इसलिये किसानों को हर संभव मदद दिलाई जाएगी। उन्होने कहा कि राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत राहत राशि के अलावा फसल बीमा योजना के तहत भी किसानों को बीमा कम्पनी ...
Image
  महाराणा प्रताप जी की 423 वी पुण्यतिथि मनाई गई* हरदा / भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या ने बताया कि हिंदू वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 423 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में माननीय श्री कमल जी पटेल कृषि मंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया ,इस अवसर पर श्री कमल जी पटेल ने कहा कि संपूर्ण विश्व महाराणा प्रताप जी की जीवन चरित्र से प्रेरणा प्राप्त कर सामाजिक एवं राष्ट्रीय हितों में अपने दायित्व का निर्वाहन कर रहा हैं ।इस अवसर पर श्री कमल जी पटेल ने कहा कि महाराणा प्रताप चौक को सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित कर हाई मास्क लैंप लगाया जाएगा। महाराणा सेना के संस्थापक राजेन्द्र सिंह राणा ,भागवत सिंह सोनेर ,बसंत सिंह राजपूत,सुष्मिता चौहान, आनंद सिंह राठौर भूपेंद्र सिंह तोमर भूपेंद्र राजपूत ,प्रीतम राजपूत, संदीप राजपूत ,ध्यानसिंह राजपूत यशपाल सिंह राजपूत ,राजेश सिंह राजपूत, ललित सिंह राजपूत ,आदि बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*
Image
  मातृभूमि के लाल, राष्ट्र के गौरव, स्वाभिमानी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर वीर योद्धा को शत शत नमन दैनिक म्हारो स्वदेश समाचार पत्र, संपादक-ठाकुर भगत सिंह चौहान, 9617042981  
Image
  हरदा जिले की खबर,, ,,,,, ठाकुर भगत सिंह चौहान गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें सभी निर्माण कार्य कृषि मंत्री  पटेल ने निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की हरदा  कृषि मंत्री  कमल पटेल ने सोमवार शाम को निर्माण विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गुणवत्ता के निर्धारित स्तर के साथ कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सेतू निगम के अधिकारियों ने बताया कि खिरकिया, मसनगांव और भिरंगी ग्राम में 25-25 करोड़ रुपये लागत से रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत हुए है, जिस पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने तीनों ओवर ब्रिज के लिये स्थल चयन कर उनका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश सेतु निगम के अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबन्धक को निर्देश दिये कि गुणवत्ता के साथ समझौता बिल्कुल न करें और सभी सड़कें गुणवत्ता के निर्धारित स्तर को ध्यान में रखते हुए ही बनाई जाएं।  कृषि मंत्री  कमल पटेल ने लोक निर्माण विभाग के क...
Image
बालिका के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर 3000 रू. का इनाम घोषित हरदा/ पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने ग्राम अतरसमा निवासी 17 वर्षीय नाबालिग बालिका की तलाश एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक सूचना देने वाले को 3000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति इस अपहृत बालिका की तलाश एवं अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करवाएगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर बालिका की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचना कर्ता को 3000 रुपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा। *कलेक्टर श्री गुप्ता ने रात्रि में कोविड कमाण्ड सेंटर में अधिकारियों की बैठक ली* हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने रविवार रात्रि में जिला अस्पताल स्थित जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर पहुँचकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे। उन्होने डॉ. मनीष शर...