: *क्रिसमस पर सांता क्लॉज ने वेक्सीनेशन किया और सभी से टीकाकरण की अपील की*

""""'"""""


""""""""""""

हरदा , क्रिसमस पर्व के अवसर पर शनिवार को हरदा में जिला प्रशासन ने स्थानीय घण्टाघर क्षेत्र में रोको टोको अभियान आयोजित कर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। मास्क न लगाने वालों से इस दौरान जुर्माना भी  वसूला गया। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने घण्टाघर क्षेत्र में स्थित दुकानों पर जा जा कर सभी से वेक्सीनेशन के बारे में पूछताछ की। 

       इस दौरान  एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुस्कान भावसार,  सांता क्लॉज बनकर दल के साथ शामिल थी , जिन्होने टीके अभी तक नही लगवाए उन्हें मौके पर ही  सांता क्लॉज बनी वेक्सीनेटर ने वेक्सीन का डोज़ लगाकर उपहार स्वरूप टॉफी के साथ साथ पैरासीटामोल की गोली भी दी। इसके बाद कलेक्टर श्री गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने चर्च पहुंचकर सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं तथा उपस्थित लोगों से वेक्सीनेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की।

[

Popular posts from this blog