वर्तमान प्ररिप्रेक्ष्य एवं जीवन में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पर परिचर्चा
नैतिकता को जीवन मे जीवंत करे माउण्ट आबू से पधारें अतिथियों ने विद्यार्थियों को मूल्य मंत्र दिया।
सिराली। सतपुड़ा वैली कॉलेज सिराली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुक्त रूप से संस्था में विद्यार्थियों के व्यक्तित विकास पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि "वर्तमान प्ररिप्रेक्ष्य एवं जीवन में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता" विषय पर विद्यार्थियों को माउण्ट आबू, से पधारें मुख्यअतिथि ब्र. कु कपिल भाई, माउण्ट आबू,ने कहा कि जीवन में नैतिक शिक्षा वर्तमान के साथ भविष्य का निर्माण करती है, जो जीवन को जीवंत रखें हुये है, आज वर्तमान की समस्याओं में नैतिकता की कमी होने से जीवन में मानवता, का हनन होता जा रहा है, माउण्ट आबू, से पधारें विशेषअतिथि ब्र. कु मुकेश भाई ने विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विद्यायल शिक्षा, के साथ जीवन में सफलता, योग्य नागरिक के निर्माण में सहायक होती है जो वर्तमान एवं भविष्य में संस्कार, अनुशासन, बनाये रखती है, वही हरदा से पधारें
ब्र. कु राजेश भाई, हरदा ने परिचर्चा में जीवन को जीने के लिए मानव को अपनी इंद्रियों की शक्तियों पर नैतिकता ही मानवता ,जनकल्याण में आवश्यक माना है,। बु.कु भव्यता दीदी ने विद्यार्थियों के जीवन में नैतिकता मूल्य की क्यो आवश्यकता है इस विषय पर प्रकाश दिया। प्राचार्य श्रीमति योगिता राजपूत ने विद्यार्थियों को नैतिकता को जीवन में अपना अंग बना कर अपने जीवन को सफल बनाने की अवगत कराया, आयोजन में मंच संचालन श्री प्रमोद गौर एवं आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा दिया गया।