हरदा नगर में सीएम राईज स्कूल खोला जाए

स्वार्थ की राजनीति के चलते यहां  अब गांव में खोला जा रहा है

शहर हरदा जिला हरदा में सी एम राईज स्कूल जोकि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की महत्वकांक्षी योजना है इसके द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला का चयन किया गया था जो पूरी तरह से उचित था क्योंकि यहां शाला हरदा शहर के मध्य में स्थित है तथा शहर से लगे हुए गांव में रहने वाले बच्चों एवं पाला को द्वारा आसानी से पहुंचने वाला स्थान है सीएम राइम्स स्कूल सर्व सुविधा युक्त शाला में होगी इनमें पर्याप्त संख्या में शिक्षक एवं प्राइवेट स्कूलों जैसी सभी सुविधाएं होगी अंत यह यहां शाला ए है गरीब एवं मध्यम वर्गीय पालक को एवं उनके बच्चों के लिए  एक वरदान की तरह ही है गरीब एवं मध्यम वर्गी परिवार के पालक को अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का सपना देखते हैं परंतु प्राइवेट स्कूल की भारी फीस जमा करने में असमर्थ होते हैं उनका यह सपना सपना ही रह जाता है  हरदा शहर के बच्चे एवं हरदा के आसपास के गांव के बच्चों को माननीय मुख्यमंत्री जी ने सीएम राईज स्कूल का वरदान  दिया था परंतु कुछ स्वार्थी लोगों ने राजनीति करके शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला जो कि सीएम राईज स्कूल के लिए प्रस्तावित स्कूल था का स्थान परिवर्तन कर शासकीय माध्यमिक शाला अब गांव  कर दिया है यहां गांव हरदा से लगभग 10 से 12 किलोमीटर दूर है शहर के  12 किलोमीटर दूर गांव में पढ़ने के लिए जाएं व्यवहारिक नहीं  लगता आ सुविधाजनक जनक भी है अतः हरदा शहर के पालको  को एवं बच्चों  के हित में सीएम राइज स्कूल का स्थान पुनः कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को ही किया जाए अथवा शहर के ही किसी शासकीय विद्यालय को जमीन आवंटित कर सीएम राईज

स्कूल हरदा शहर में ही बनाया जाए गौरतलब है कि हरदा मुख्यालय पर करीब  आसपास   तक की बलिका लाभ ले सकती है इस संदभॅ मे मनानीय मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री प्रभारी मंत्री को लिखित मेल से शिकायत जिला प्रेस क्लव के जिलाध्यक्ष ङी एस चौहान ने भेजकर मागं की है शासकीय कन्या शाला को राईज स्कूल का दजाॅ देकर हरदा के पालको व बलिकाओ उपहार मिल जायेगा हरदा मे कन्या शाला के पास स्टाप व उपयुक्त जगह है 


Popular posts from this blog