दैनिक म्हारो स्वदेश
*कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिये सभी जरूरी इंतजाम करें*
*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस में दिये निर्देश*
हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को वीडियो कान्फ्रेंस में सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी इंतजाम अस्पतालों में किये जायें। उन्होने सभी जिलों में कोविड केयर सेन्टर तैयार रखने के निर्देश कलेक्टर्स को दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान कहा कि 3 जनवरी से किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू होगा। इस कार्यक्रम को समारोहपूर्वक प्रारम्भ करें। जिन स्थानों पर किशोरों को टीका लगाया जाना है, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने सभी कलेक्टर्स को जिलों में क्रायसिस मेनेजमेन्ट ग्रुप्स की बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिये और कहा कि जिलों में फीवर क्लीनिक चालू किये जायें तथा कोविड की आशंका वाले मरीजों के सैम्पल पर्याप्त संख्या में लिये जायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमित मरीजों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग भी जारी रखी जाये।
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने इस दौरान निर्देश दिये कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को केवल कोवैक्सीन का ही डोज लगाया जाए। कोविशील्ड वैक्सीन किशोरों को किसी भी स्थिति में न लगाई जाये। उन्होने कहा कि स्कूलों में किशोरों के लिये जो टीकाकरण केन्द्र बनाये जायेंगे, उनमें स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ 15 से 18 वर्ष आयु के अन्य किशोरों को भी टीका लगाया जाएगा, चाहे वो स्कूल न जाते हो। उन्होने कोविड केयर सेंटर में दवाएं व ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये और कहा कि संक्रमित मरीज के घर में यदि पर्याप्त जगह नहीं है तो उसे होम आइसोलेशन के स्थान पर कोविड केयर सेंटर में रखा जाए।
*जनभागीदारी से आंगनवाड़ी के बच्चों का कुपोषण दूर करें*
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आंगनवाड़ी में बच्चों के लिये शासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में पोषण आहार दिया जाता है, इसके साथ ही समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व अन्य गणमान्य नागरिकों से भी विशेष पोषण आहार की व्यवस्था जनभागीदारी से की जा सकती है। उन्होने कहा कि जिलों के कलेक्टर, प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक भी आंगनवाड़ियों के बच्चों के कुपोषण दूर करने के लिये आंगनवाड़ी गोद लें और उस आंगनवाड़ी की विशेष चिंता करें।
*जिलों में खाद की किल्लत न हो, यह सुनिश्चित करें*
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी कलेक्टर्स से कहा कि किसानों को खाद की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि शासन स्तर पर खाद की कोई कमी नहीं है। सभी कलेक्टर्स यह सुनिश्चित करें कि खाद विक्रेता खाद की कालाबाजारी न करें।
*त्रि-स्तरीय पंचायतों की मतदाता-सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी*
*मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 16 जनवरी को होगा*
हरदा / सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने बताया कि 1 जनवरी, 2022 की संदर्भ तिथि के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति 30 दिसम्बर, 2021 तक की जायेगी। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 4 जनवरी, 2022 को किया जायेगा। स्टेण्डिंग कमेटी की बैठकों का आयोजन 4 एवं 5 जनवरी को किया जायेगा। प्रारूप मतदाता-सूची के संबंध में दावा-आपत्ति केन्द्रों पर 4 से 9 जनवरी, 2022 तक दावे-आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। इस दौरान 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता दावा प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। दावा-आपत्तियों का निराकरण 12 जनवरी तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 16 जनवरी, 2022 को ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर किया जायेगा।
*जिले के लगभग 95 प्रतिशत लोगों को लग चुका वैक्सीन का सेकेण्ड डोज*
*खिरकिया के 102.3 तथा हंडिया ग्रामीण के 101.8 लोगों को लग चुका है सेकेण्ड डोज*
हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशन में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में मतदाता सूची के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या 4056332 है। जिले के 413260 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। इस तरह प्रथम डोज के मामले में हरदा जिले की उपलब्धि 101.9 प्रतिशत है। इसी तरह द्वितीय डोज 391292 लोगों को अब तक लगाया जा चुका है। इस तरह जिले के 94.7 प्रतिशत लोगों को सेकेण्ड डोज भी लगाया जा चुका है। द्वितीय डोज के मामले में सर्वाधिक खिरकिया तहसील क्षेत्र में 102.3 प्रतिशत है। हंडिया ग्रामीण में सेकेण्ड डोज वैक्सीनेशन का प्रतिशत 101.8 प्रतिशत तथा हरदा शहर में सेकेण्ड डोज वैक्सीनेशन का प्रतिशत 97.2 है।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले के 413260 लोगों को प्रथम डोज लगाया जा चुका है, जिनमें हरदा शहर के 81962, हरदा ग्रामीण के 45890, हंडिया ग्रामीण क्षेत्र के 56104, टिमरनी क्षेत्र के 63201, रहटगांव क्षेत्र के 53753, खिरकिया क्षेत्र के 70430 तथा सिराली तहसील क्षेत्र में 41920 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। इसी तरह जिले के 391292 लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। जिसमें हरदा शहरी क्षेत्र के 79634, हरदा ग्रामीण क्षेत्र के 42970, हंडिया ग्रामीण के 57105, टिमरनी तहसील के 53204, रहटगांव तहसील के 49943, खिरकिया तहसील के 72070 तथा सिराली तहसील के 36366 लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।
‘‘दिशा’’ व सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज होगी आयोजित
सांसद श्री उइके करेंगे अध्यक्षता
हरदा / जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक 31 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी। इसके तत्काल बाद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि ये दोनों बैठकें सांसद बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र श्री डी.डी. उइके की अध्यक्षता में जिला पंचायत हरदा के सभाकक्ष में होगी। दिशा की बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मध्यान्ह भोजन, जल जीवन मिशन सहित केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा सांसद श्री उइके द्वारा की जाएगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
शिक्षकों के पदस्थापना आदेश जारी
हरदा / प्रोफेनेशल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए पात्रता परीक्षा गत दिवस आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद जारी प्राविधिक सूची के अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। सत्यापन उपरांत जारी चयन सूची अनुसार माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्तिकर्ता अधिकारी संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास नर्मदापुरम् संभाग होशंगाबाद द्वारा अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत एवं विज्ञान विषय के चयनित अभ्यार्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये हैं। संभागीय उपायुक्त अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग श्री जे.पी. यादव ने बताया कि जो नियुक्ति आदेश जारी किये गये है, उनमें अंग्रेजी विषय में 110, हिन्दी विषय के 26, गणित विषय के 137, सामाजिक विज्ञान विषय के 50, संस्कृत विषय में 43 एवं विज्ञान विषय के 28 सहित कुल 394 अभ्यर्थियों को होशंगाबाद एवं बैतूल जिले में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित माध्यमिक स्कूल, हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में पदस्थ किया गया है। पदस्थापना किये अभ्यर्थी को आदेश जारी दिनांक से 15 दिवस की समय सीमा में पदस्थापना स्थल के जिला मुख्यालय पर आदेश में उल्लेखित दस्तावेजों की प्रति मूल प्रति साथ उपस्थिति देना होगी। जिला मुख्यालय से पदांकित संस्था के लिए कार्यमुक्त किये जाने पर संबंधित शिक्षक को संस्था में उपस्थित होना होगा।
किशोरों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से होगा प्रारंभ
हरदा / आगामी 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक, बालिकाओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया जाना है। इसके लिए जिले के समस्त विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक, बालिकाओं को एक निश्चित कार्ययोजना के तहत कोविड-19 वैक्सीन से टीकाकरण किये जाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को व्यापक तैयारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर गतिविधियाँ संचालित करने के निर्देश दिये गये है।
स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि जिले में पंजीकृत समस्त शिक्षा संस्थान सरकारी निजी अनुदान प्राप्त मदरसे, एकलव्य विद्यालय नवोदय विद्यालय, आर्मी विद्यालय केन्द्रीय विद्यालय एवं पॉलिटेक्निक अथवा आई टी आई कॉलेज तथा अन्य शिक्षा संस्थान के अध्ययनरत, ड्रॉपआउट एवं स्कूल छोड़ चुके 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों की सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करावें। स्वास्थ्य अमले से समन्वय स्थापित कर 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं को वैक्सीनेशन के संबंध में शिक्षकों द्वारा उन्मुखीकरण एवं जागरूक किया जावे। कोविड-19 वैक्सीनेशन में शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों द्वारा मोबिलाईजेशन में सक्रिय सहयोग किया जावे। डीईओ, बीईओ, बीआरसी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा शालाओं में होने वाले वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु मॉनिटरिंग करें, जिससे पात्र बालक-बालिका वैक्सीनेशन से वंचित न रहे। शालाओं में आयोजित होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्रों के लिये आवश्यक अधोसंरचना तीन कक्ष प्रतीक्षा अथवा पंजीयन कक्ष, टीकाकरण कक्ष तथा निगरानी कक्ष पेयजल, टॉयलेट परिसर में स्वच्छता आदि की व्यवस्था की जावे। साथ ही कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन किया जावे। आयोजन के दिन शालाओं में पंजीकृत 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक बालिकाओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जावे।
8 से 14 जनवरी तक आयोजित होगी स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा
हरदा / जिले में 8 से 14 जनवरी 2022 की अवधि में ‘स्वस्थ्य बालक, बालिका स्पर्धा’ कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों के लिये आगामी 3 जनवरी को कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में टी. एल. बैठक के बाद संबंधित विभाग स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग एवं अन्य विभाग की बैठक आयोजित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी सेवाओं से छूटे क्षेत्र के 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों के अभियान अन्तर्गत सम्मिलित कर समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों में बच्चों के पोषण के प्रति परिवार एवं समुदाय को जागरूक करना एवं स्वस्थ रहने हेतु परिवार एवं बच्चों में स्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है।
फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिये अधिकारी नियुक्त
हरदा / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने जिले के हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी विकासखण्ड के अंतर्गत फोटो युक्त मतदाता सूची के सतत वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 के लिये अपील प्राधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये है। जारी आदेश अनुसार अपर कलेक्टर हरदा को सम्पूर्ण जिला हरदा के लिये अपील प्राधिकारी पंचायत नियुक्त किया गया है। जबकि हरदा, टिमरनी व खिरकिया के एसडीएम को उनके क्षेत्र में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। हरदा, हंडिया, खिरकिया व रहटगांव के तहसीलदारों को उनके क्षेत्र का सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सिराली तथा टिमरनी के नायब तहसीलदार को उनके क्षेत्र का सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत नियुक्त किया गया है।
3 जनवरी को 94 स्कूलों में होगा 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण
हरदा/ आगामी 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू होगा। आगामी 3 जनवरी को कुल 94 स्थानों पर किशोरों के लिये टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इनमें हरदा शहर में 23, हंडिया क्षेत्र में 23, टिमरनी विकासखण्ड में 29 व खिरकिया विकासखण्ड में 19 वैक्सीनेशन सेंटर शामिल है।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 3 जनवरी को कुल 19741 बच्चों को कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हरदा शहर में 3 जनवरी को शासकीय हाई स्कूल हरदा, महात्मा गांधी हायर सेकेण्ड्री स्कूल हरदा, उत्कृष्ट विद्यालय, हाई स्कूल उड़ा, सेंट मेरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, होलिफेथ स्कूल, सनफ्लॉवर स्कूल, संस्कार विद्या पीठ, तक्षशीला एकेडमी, हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन, छिपानेर रोड़ स्थित फाउण्डेशन ऑफ एजुकेशन, महर्षि विद्या मंदिर, माँ शारदा विद्या मंदिर विकास नगर, सनरेज हायर सेकेण्ड्री स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, मॉडल पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल श्यामानगर, माँ शारदा विद्या पीठ इन्दौर रोड़, सेंट ऐन्स स्कूल पाठक कॉलोनी, सरस्वती ज्ञान मंदिर, तक्षशीला एकेडमी कुलहरदा तथा चाणक्य विद्या नगर शुक्ला कॉलोनी में किशोरों का वैक्सीनेशन होगा।
स्वास्थ्य विभाग के हंडिया विकासखण्ड क्षेत्र में हाई स्कूल मांगरूल, नयापुरा, हंडिया, रूगांव, भुन्नास, अबगांवकला, खेड़ा, रातातलाई, बिछौला, सोनतलाई, नीमगांव, झाड़पा, रन्हाईकला, अबगांवखुर्द, मसनगांव, पलासनेर, खामापड़वा, बालागांव, गहाल, मगरधा के हाई स्कूल, डिवाइन एकेडमी कमताड़ा, सांई विद्या मंदिर बिड़, तक्षशीला विद्या मंदिर कुकरावद में किशोरों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी को होगा।
खिरकिया विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया, कन्याशाला खिरकिया, कन्याशाला छिपाबड़, हायर सेकेण्ड्री स्कूल मोरगड़ी, मांदला, दीपगांवकला, सिराली कन्या स्कूल, सिराली बालक स्कूल तथा हाई स्कूल सोमगांवकला में भी कोविड वैक्सीनेशन होगा।
टिमरनी विकासखण्ड के जिन गाँवों के हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है, उनमें चारखेड़ा, बिच्छापुर, सोडलपुर, भारती विद्या मंदिर सोनतलाई, बोरी, कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल टिमरनी, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल टिमरनी शामिल है। इसके अलावा जिन हाई स्कूलों में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है, उनमें पोखरनी, रूंदलाय, करताना, तजपूरा, लछौरा, छिपानेर, बाजनिया, नयागांव, छिदगांव, धौलपुरकला, भादुगांव, पानतलाई का शासकीय हाई स्कूल व भारती विद्या मंदिर, हाई स्कूल झाड़बिड़ा, फूलड़ी, चन्द्रखाल, बड़झिरी, बोरपानी, कचनार के हाई स्कूलों में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था 3 जनवरी के लिये की गई है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा 12 से 22 जनवरी तक
हरदा/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा वर्ष 2021 की परीक्षाएं 12 से 22 जनवरी तक प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे के मध्य होंगी। इनकी बैठक व्यवस्था के लिए संभाग स्तर पर पूरे प्रदेश में कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा कार्यक्रम ूूूण्उचइेमण्दपबण्पद पर देखे जा सकते है।
मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति में प्राप्त अंकों का कट-आफ निर्धारित
हरदा/ पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि भारत सरकार के माध्यम से संचालित मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के तहत अब विद्यार्थियों को परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता से छूट दी गई है। इस छूट का लाभ लेने के लिये विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे छात्रवृत्ति के लिये अपने आवेदन ऑनलाईन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर करवाएं।
जनवरी माह में ब्रूसेलोसिस नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित होगा
हरदा / जिले में 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पशुओं की बीमारी ब्रूसेलोसिस को नियंत्रित करने के लिए ब्रूसेलोसिस नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि ब्रूसेलोसिस एक जीवाणु जनित संक्रामक रोग है जो कि पशुओं के साथ-साथ इंसानों को भी प्रभावित करता है। ग्याभिन पशुओं में इससे अबॉर्शन हो जाता है और पशु जल्दी ग्याभिन नहीं हो पाता है। गोवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं के मादा बच्चे अर्थात बछिया पड़िया जिनकी उम्र 4 से 8 माह है, में ब्रूसेलोसिस रोग का टीकाकरण किया जावेगा । पूरे जनवरी माह में यह कार्यक्रम सतत चलेगा। प्रत्येक ग्राम व शहरी वार्ड में 4 माह से 8 माह के बीच के गौवंशीय एवं भैंस वंशीय मादा बछड़ों पडियों को टीकाकरण का कार्य किया जावेगा। उपसंचालक डॉ. त्रिपाठी ने पशुपालकों एवं डेयरी व्यवसायों से अनुरोध किया है कि वे अपने पशुओ को टीकाकरण आवश्यक रूप कराये।