स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में अव्वल आने पर हरदा नगर पालिका के अध्यक्ष, सी.एम.ओ., सफाई मित्र एवं पहल संस्था प्रमुख का इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगा सम्मान
हरदा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 हेतु स्वच्छता प्रेरणा कार्यषाला का राज्य स्तरीय आयोजन दिनांक 25 दिसम्बर 2021 दिन शनिवार को इन्दौर में आयोजित किया गया है। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन तथा विभागीय मंत्री की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में हरदा नगर पालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरो में प्रदेष स्तर पर दूसरा स्थान पाने में सफल रही है, जिसके अंतर्गत शहर को स्टार 1 आने पर तथा वेस्ट सिटीजन वाईस अंतर्गत अवार्ड प्राप्त होगा। उक्त आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिऐ चार सदस्यीय दल को आमंत्रित किया गया है। जिसमें नगर पालिका हरदा से श्री सुरेन्द्र जैन अध्यक्ष नगर पालिका हरदा, श्री जी.के. यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी, श्री संजय कलोसिया सफाई मित्र एवं श्री नरेन्द्र साकल्ले पहल संस्था प्रमुख दिनांक 24.12.2021 को हरदा से प्रातः इन्दौर के लिऐ प्रस्थान करेंगे। दिनांक 24.12.2021 को इन्दौर नगर निगम द्वारा दल को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्याे का एक्सपोजर विजिट कराया जायेगा।
हरदा नगर को ऐसा सौभाग्य प्राप्त होने पर श्री सुरेन्द्र जैन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा शहर वासियो का स्वच्छता के प्रति जागरूक होना एवं निकाय के सफाई मित्रो तथा स्वच्छता से जुड़े अन्य कर्मचारियो को श्रेय दिया है एवं सभी का आभार माना ।