शिकायत निराकरण में लापरवाही पर दो दिवस का वेतन काटा गया 

हरदा/ समाधान एक दिवस कार्यक्रम के तहत चिन्हित सेवाएं लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदक को एक ही दिन में उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें आवेदनों का एक दिवस में निराकरण करना होता है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के करताना में पदस्थ कर्मचारी श्री विशाल मालवीय की ड्यूटी समाधान एक दिवस के तहत लोक सेवा केन्द्र टिमरनी में लगाई गई थी लेकिन 13 अक्टूबर व 27 अक्टूबर बिना किसी अनुमति के लोक सेवा केन्द्र में अनुपस्थित रहे, जिससे आवेदकों को सेवाएं देने में विलम्ब हुआ। इस पर कार्यवाही    करते हुए कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने श्री मालवीय का दो दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किये है। 


सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कर आवेदनों का समय पर निराकरण करें   



हरदा/ अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के विभिन्न विभागों में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतों के निराकरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार ने सुशासन स्थापित करने के लिये सीएम हेल्पलाइन व समाधान ऑनलाइन जैसे कार्यक्रम शुरू किये है, जिनसे आम नागरिकों की शिकायतों के निराकरण की चिंता मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान स्वयं करते है। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि लेवल वन स्तर पर ही शिकायत का निराकरण कर दिया जाना चाहिये। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा व संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत के निराकरण से पूर्व शिकायतकर्ता से फोन पर बात अवश्य करें तथा शिकायत निराकरण से आवेदक के पूर्णतः संतुष्ट होने पर ही शिकायत बंद की जाए। (


छात्रावासों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये 24 दिसम्बर तक करें आवेदन 

हरदा / जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सी.पी. सोनी ने बताया कि आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र बालक छात्रावास हरदा तथा विकासखण्ड उत्कृष्ट बालक छात्रावास हरदा में दस-दस सीटें रिक्त है। इन रिक्त सीटों के तहत कक्षा 9वी एवं गणित तथा बायोलॉजी विषय से 11 वी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र प्रवेश के लिये अधीक्षक से सम्पर्क कर 24 दिसम्बर 2021 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है। श्री सोनी ने बताया कि शासन से छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं जैसे स्टेशनरी, कोचिंग, दोनों समय नाश्ता, भोजन एवं रहने आदि की सुविधा दी जावेगी। 


‘दिशा’’ की बैठक सांसद श्री उइके की अध्यक्षता में 28 दिसम्बर को होगी 

हरदा/ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक 28 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे से आयोजित होगी। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि यह बैठक सांसद बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र श्री डी.डी. उइके की अध्यक्षता में जिला पंचायत हरदा के सभाकक्ष में होगी। बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मध्यान्ह भोजन, जल जीवन मिशन सहित केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा सांसद श्री उइके द्वारा की जाएगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। 


कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कॉफ्रेंस 10 जनवरी को होगी

हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कमिश्नर, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियों काफ्रेसिंग आगामी 10 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस वीडियो कॉफ्रेसिंग में प्रदेश में कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्व कार्यवाही एवं महिला अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी। 

इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री चौहान नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की कार्यवाहियों तथा नगरीय क्षेत्र की सड़कों तथा अन्य सभी प्रकार के सड़क मार्गो के संधारण की समीक्षा करेंगे। इस दौरान नगरीय क्षेत्रों में मल-जल निकासी, जल जीवन मिशन, धान उपार्जन, शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने की रणनीति तथा कोविड टीकाकरण की भी समीक्षा जाएगी। इसके साथ ही बैठक में जिलों की 2 बेस्ट प्रेक्टिसेस का प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा। 


सुशासन दिवस पर 24 दिसम्बर को अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी

हरदा / पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए प्रत्येक वर्ष उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिवस पूर्व सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।  इसी क्रम में 24 दिसम्बर को सभी शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस के अवसर पर शासकीय सेवकों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी।


समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 4 जनवरी को होगा

हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रत्येक माह नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से करते है। इसी क्रम में आगामी 4 जनवरी को सायं 4 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान नागरिकों की समस्याएं समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम के तहत सुनेंगे। समाधान ऑनलाईन के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जा रही सेवाओं एवं समाधान एक दिवस के विषयों की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान निजी भूमि पर अतिक्रमण, शासकीय योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत ऋण वितरण की प्रगति, ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना तथा कार्य की गुणवत्ता, खराब विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी प्रगति, भू अर्जन के मुआवजे का वितरण तथा 300 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा की जाएगी। 


सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवक का पेंशन के लिए संयुक्त बैंक खाते अनिवार्य

हरदा / जिला कोषालय अधिकारी ने जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने कार्यालय में आगामी महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के संयुक्त बैंक खाते सेवा पुस्तिका में नॉमिनी अनुसार अनिवार्यतः खुलवाए जाये। जारी निर्देशों में कहा गया है कि आईएफएमआइएस में पेंशन फार्म तभी सबमिट किया जाकर जनरेट किया जाए जब सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवक का पेंशन हेतु अधिकृत बैंक शाखा में संयुक्त बैंक खाते में प्रथम नाम शासकीय सेवक का एवं द्वितीय नाम परिवार पेंशनर का हो बैंक में संयुक्त खाता धारक के नाम नॉमिनेशन प्रस्तुत किया गया हो एवं जिसे बैंक शाखा द्वारा मान्य किया गया हो। यह प्रक्रिया दिसम्बर एवं आगामी माह में सेवानिवृत्त, मृत या वीआरएस ले रहे हो एसे सभी शासकीय सेवकों पर लागू रहेगी तभी परिवार पेंशन प्रारंभ करना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही पी.पी.ओ. में यदि परिवार पेंशनर का नाम अंकित हो तो संबंधित परिवार पेंशनर द्वारा पेंशनर का मृत्यु प्रमाणपत्र बैंक पासबुक की छायाप्रति, वैधानिक परिचय पत्र यथा आधार, पेन कार्ड, वोटर आई डी सहित आवेदन प्रस्तुत करने पर तथा अन्य आवश्यक औपचारिकताओं की मूर्ति यथाशीघ्र करने पर परिवार पेंशन प्रारंभ की जायेगी।

Popular posts from this blog