हरदा जिले की खबर,,,,, ठाकुर भगत सिंह चौहान


पुलिस की कबड्डी प्रतियोगिता में होशंगाबाद विजेता व बैतूल उपविजेता रहा 

हरदा/ मध्यप्रदेश पुलिस की जोन स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल मेच पुलिस लाईन के ग्राउण्ड पर गुरूवार शाम को सम्पन्न हुआ। फाईनल मेच होशंगाबाद व बैतूल जिले की टीमों के बीच सम्पन्न हुआ। मेच के बाद फाईनल की विजेता टीम होशंगाबाद तथा उपविजेता टीम बैतूल के खिलाड़ियों को कलेक्टर श्री संजय गुप्ता व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किये। मेन ऑफ द मेच तथा मेन ऑफ द टूर्नामेन्ट श्री रज्जन पर्ते रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान, एसडीओपी श्रीमती हिमानी मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। (






राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्र कपिल का कलेक्टर श्री गुप्ता ने किया सम्मान

बाल विज्ञान कांग्रेस में अहमदाबाद में मॉडल का प्रस्तुतीकरण 


हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर बाल वैज्ञानिक श्री कपिल बरदीया को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कपिल की इस उपलब्धि पर उसे शुभकामनाएं भी दी। उन्होने इस दौरान बाल वैज्ञानिक कपिल से चर्चा कर उसके प्रोजेक्ट की जानकारी ली तथा प्रोजेक्ट का अवलोकन भी किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा उपस्थित रहे। 

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों में वैज्ञानिक अभिरूचि के विकास के लिये बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जाता है, जिसमें 10-14 वर्ष जूनियर समूह तथा 14-17 वर्ष सीनियर समूह में बच्चे शामिल होते है। इस वर्ष बाल विज्ञान कांग्रेस का विषय ‘‘सतत जीवन के लिये विज्ञान’’ था, जिसमें हरदा जिले के 5 समूहों का राज्य स्तर के लिये चयन हुआ था। राज्य स्तरीय आयोजन ऑनलाईन हुआ था, जिसमें सरस्वती विद्या मन्दिर टिमरनी के बाल वैज्ञानिक श्री कपिल बरदीया का राष्ट्रीय स्तर के लिये चयन किया गया। कपिल बरदीया एवं उसके साथी द्वारा दिव्यांग एवं दृष्टिबाधित लोगों के लिये एक आधुनिक स्टिक तैयार की गई, जो किसी भी प्रकार दुर्घटना से उन्हें बचाएगी। बाल वैज्ञानिक कपिल अपने इस मॉडल को गुजरात अहमदाबाद साइन्स सिटी में प्रस्तुत करेंगे।

(


महा अभियान में 11 हजार से अधिक लोगों का किया गया टीकाकरण

हरदा/ कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत गुरूवार को जिले के 187 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शाम 6 बजे तक कुल 11 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता दिन भर वैक्सीनेशन की प्रगति की मॉनिटरिंग करते रहे। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जन अभियान परिषद के स्वयं सेवक, राष्ट्रीय सेवा योजना व एन.सी.सी. के छात्रों ने इस अभियान में नागरिकों को प्रेरित कर टीकाकरण केन्द्रों तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा वेरिफायर के रूप में भी कार्य किया। अभियान के दौरान 90 वर्षिय श्री मोहम्मद हुसैन ने जैसानी चौक स्थित टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीनेशन कराया। इसके अलावा 90 वर्षिय श्रीमती तुलसाबाई ने भी जैसानी चौक स्थित टीकाकरण केन्द्र पर कोविड का टीका लगवाया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वर्मा ने बताया कि हरदा के वार्ड क्र. 5 निवासी एक 90 वर्षिय महिला जो टीकाकरण नहीं कराना चाह रही थी, उसे समझाईश देकर टीका लगवाने के लिये तैयार किया गया तथा उसके घर जाकर ही टीका लगाया गया।



जिले के 83 प्रतिशत लोगों को लग चुका कोविड वैक्सीन का द्वितीय डोज

खिरकिया के 94.69 तथा हरदा शहर के 90.73 लोगों को लग चुका है सेकेण्ड डोज 

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशन में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में  शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत गुरूवार को जिले के 187 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में मतदाता सूची के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या 4056332 है। जिले के 411480 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। इस तरह प्रथम डोज के मामले में हरदा जिले की उपलब्धि 101.44 प्रतिशत है। इसी तरह द्वितीय डोज 341670 लोगों को अब तक लगाया जा चुका है। इस तरह जिले के 83.03 प्रतिशत लोगों को सेकेण्ड डोज भी लगाया जा चुका है। द्वितीय डोज के मामले में सर्वाधिक खिरकिया तहसील क्षेत्र में  94.69 प्रतिशत है। हरदा शहर में सेकेण्ड डोज वैक्सीनेशन का प्रतिशत 90.73 है। 

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले के 411480 लोगों को प्रथम डोज लगाया जा चुका है, जिनमें हरदा शहर के 81567, हरदा ग्रामीण के 45625, हंडिया ग्रामीण क्षेत्र के 55799, टिमरनी क्षेत्र के 63022, रहटगांव क्षेत्र के 53431, खिरकिया क्षेत्र के 70302 तथा सिराली तहसील क्षेत्र में 41734 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। इसी तरह जिले के 341670 लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। जिसमें हरदा शहरी क्षेत्र के 74005, हरदा ग्रामीण क्षेत्र के 38329, हंडिया ग्रामीण के 45519, टिमरनी तहसील के 49634, रहटगांव तहसील के 33786, खिरकिया तहसील के 66571 तथा सिराली तहसील के 33826 लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। इस प्रकार जिले प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 83.03 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।


3फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये 3-3 हजार का इनाम घोषित

हरदा / पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने बलात्कार व अन्य अपराधों से जुड़े कुल 3 आरोपियों दीपेन्द्र उर्फ नारायणदास पिता विश्वनाथ पटेरिया निवासी आई.बी.डी. कॉलोनी भोपाल, आरोपी आकाश पिता मिश्रीलाल वर्मा निवासी मातापुरा चौक रहटगांव तथा महेन्द्र जैन पिता नरेन्द्र जैन निवासी भादूगांव थाना टिमरनी जिला हरदा की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक सूचना देने वाले व्यक्ति को 3-3 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होने बताया कि जो कोई व्यक्ति इस मामले में ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर इन आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को 3 हजार रुपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना कर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।


प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ‘‘प्राकृतिक खेती’’ विषय पर किसानों को किया संबोधित



हरदा/ कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा में गुरूवार को प्राकृतिक खेती पर किसान संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाईव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये गोमूत्र, गोबर एवं परम्परागत तरीके से खेती करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि वर्तमान में कैंसर जैसी बीमारी पर निजात पाया जा सकता है। उपस्थित अतिथियों द्वारा हरदा जिले में जैविक खेती कर रहे कृषकों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु किसानों को संबोधित किया गया।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, श्री कृष्णकांत मीणा, श्री प्रेमनारायण लेगा, श्री देवीसिंह सांखला, श्री उदय चौहान, श्री विनोद गुर्जर, श्री राजू कमेडिया, श्री राजेश गोदारा, श्री गजेन्द्र शाह, श्री विजय जेवल्या, ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री महेश अग्रवाल, श्री सुनील अजमेरा, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चंद्रावत, मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव, सहित अन्य अधिकारी, व्यापारीगण, कृषकगण एवं हम्माल तुलावटी उपस्थित रहे।

(


श्री श्रीवास्तव प्रेक्षक के लायजनिंग अधिकारी नियुक्त 

हरदा / आगामी दिनों में आयोजित होने वाले पंचायत निर्वाचन के लिये मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने हरदा जिले के लिये श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा, सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी को प्रेक्षक नियुक्त किया है। श्री शर्मा के लायजनिंग अधिकारी के रूप में मण्डी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये गये है कि प्रेक्षक के सर्किट हाउस स्थित कक्ष के लिये फोन, फैक्स, कम्प्यूटर व इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करायें। विद्युत वितरण कम्पनी के स्टेनो श्री सुभाष सिटोके तथा जनपद हरदा के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री भूपेन्द्र बांके को भी प्रेक्षक के सहयोग के लिये तैनात किया गया है। 


पॉलिटेक्निक कॉलेज में 28 दिसम्बर को लगेगा रोजगार मेला 

हरदा / जिले के बेरोजगार युवाओं एवं प्रवासी श्रमिकों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये रोजगार मेला 28 दिसम्बर को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में प्रातः 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मणसिंह सिलोटे ने बताया कि रोजगार मेले में बाहरी एवं स्थानीय विभिन्न कम्पनियों द्वारा 200 युवक-युवतियों की भर्ती प्रशिक्षुकर्मी, मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्ज्युकेटिव, फिल्ड ऑफिसर, बीमा अभिकर्ता के पदों पर की जाना है। रोजगार मेले के लिये कम से कम 5वीं, 8वी, 10वीं, 12वीं, स्नातक व आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते है। इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र - अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं पासपोर्ट साइज के चार फोटों के साथ साक्षात्कार के लिये नियत तिथि एवं समय पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते है। मेले में प्रवासी श्रमिकों को विशेष रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07577-223655 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 


वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वैक्सीनेशन कराने की सभी से अपील की

हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के दोनों टीके लगवाना सबसे बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी है। हम कोरोना का टीका नहीं लगवाकर अपने साथ, अपने परिजन और परिचितों की जान को भी जोखिम में डालते हैं। इस प्रकार की सामाजिक गैर जिम्मेदारी के परिणाम घातक हो सकते हैं। प्रदेश में सभी पात्र व्यक्तियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य दिसंबर के अंत तक पूर्ण किया जाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं इस लक्ष्य को पूरा करने में सभी सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, मीडिया के बंधुओं और प्रत्येक व्यक्ति से सहयोग की अपील करता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को सतर्क करते हुए कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। आज प्रदेश में 18 पॉजीटिव प्रकरण हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 171 है। इसके अतिरिक्त देश-दुनिया में नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैल रहा है। इससे बचाव के लिए सतर्कता आवश्यक है। अतः प्रदेशवासियों से निवेदन है कि मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसी सावधानियों का पालन करें। भीड़ से बचें और कोरोना के विरूद्ध सबसे अधिक सशक्त तथा प्रभावी ढाल टीकाकरण को अपनाएँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अधिकतम टीका लगाने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश अग्रणी है। अब तक प्रदेश के 94 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को टीके का पहला डोज़ और 77 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई जा चुकी हैं। हमारा उद्देश्य दिसम्बर अंत तक प्रदेशवासियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कर प्रदेश को संपूर्ण सुरक्षा चक्र प्रदान करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निःशुल्क टीका देने की व्यवस्था की गई है। 


प्रदेश में 14 से 28 जनवरी तक आयोजित होगा आनंद उत्सव 

हरदा / प्रदेश में 14 से 28 जनवरी 2022 तक आनंद उत्सव आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि हाल ही में वाराणसी में विभिन्न राज्य में संचालित नवाचारों पर हुए प्रस्तुतिकरण में मध्यप्रदेश की ओर से आनंद विभाग पर केंद्रित प्रस्तुतिकरण किया गया था, इसे विभिन्न राज्यों द्वारा बहुत सराहा गया। कई राज्य आनंद विभाग की गतिविधियों का अनुसरण करने के इच्छुक हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश में आनंद विभाग की गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। इसमें अल्पविराम, आनंद घर, आनंद कैलेंडर और आनंद शिविर जैसी गतिविधियाँ संचालित होंगी।

Popular posts from this blog