दैनिक म्हारो स्वदेश * कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिये सभी जरूरी इंतजाम करें* * मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस में दिये निर्देश* हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को वीडियो कान्फ्रेंस में सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी इंतजाम अस्पतालों में किये जायें। उन्होने सभी जिलों में कोविड केयर सेन्टर तैयार रखने के निर्देश कलेक्टर्स को दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान कहा कि 3 जनवरी से किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू होगा। इस कार्यक्रम को समारोहपूर्वक प्रारम्भ करें। जिन स्थानों पर किशोरों को टीका लगाया जाना है, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने सभी कलेक्टर्स को जिलों में क्रायसिस मेनेजमेन्ट ग्रुप्स की बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिये और कहा कि जिलों में फीवर क्लीनिक चालू किये जायें तथा कोविड की आशंका वाले मरीजों के सैम्पल पर्याप्त संख्या में लिये जायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमित मरीजों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग भी जारी रखी जाये। अतिरिक्त मुख्य सचिव स...
Posts
Showing posts from December, 2021
- Get link
- X
- Other Apps
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव पर रोक शिवराज सिंह ने ली बैठक भोपाल मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव पर रोक लग गई है. शिवराज कैबिनेट में चुनाव रोक लगाने से जुड़ा प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजने का निर्णय लिया है. इसके अलावा शिवराज कैबिनेट की बैठक में हंड्रेड डायल योजना को मंजूरी दे दी गई. ये योजना जारी रहेगी. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन के लिए 215 करोड़ के बजट को मंजूरी मिल गई है. प्रदेश में 65 कन्या छात्रावास खोले जाएंगे.
- Get link
- X
- Other Apps
* हरदा में युवाओं और बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी* * कृषि मंत्री श्री पटेल और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री डंग ने कमल युवा खेल महोत्सव का किया शुभारंभ* * शहर में मार्च पास्ट के दौरान खिलाड़ियों पर की गयी पुष्प वर्षा* हरदा , आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपयी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर हरदा में कमल युवा खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। यह खेल महोत्सव स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी 2022 तक जारी रहेगा। इस आयोजन में करीब ढाई हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेल महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इससे पूर्व खिलाड़ियों की विशाल रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई स्टेडियम ...
- Get link
- X
- Other Apps
: * क्रिसमस पर सांता क्लॉज ने वेक्सीनेशन किया और सभी से टीकाकरण की अपील की* """"'""""" """""""""""" हरदा , क्रिसमस पर्व के अवसर पर शनिवार को हरदा में जिला प्रशासन ने स्थानीय घण्टाघर क्षेत्र में रोको टोको अभियान आयोजित कर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। मास्क न लगाने वालों से इस दौरान जुर्माना भी वसूला गया। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने घण्टाघर क्षेत्र में स्थित दुकानों पर जा जा कर सभी से वेक्सीनेशन के बारे में पूछताछ की। इस दौरान एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुस्कान भावसार, सांता क्लॉज बनकर दल के साथ शामिल थी , जिन्होने टीके अभी तक नही लगवाए उन्हें मौके पर ही सांता क्लॉज बनी वेक्सीनेटर ने वेक्सीन का डोज़ लगाकर उपहार स्वरूप टॉफी के साथ साथ पैरासीटामोल की गोली भी दी। इसके बाद कलेक्टर श्री गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने चर्च पहुंचकर सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं तथा उपस्थित लोगों से वेक्सीनेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लग...
- Get link
- X
- Other Apps
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में अव्वल आने पर हरदा नगर पालिका के अध्यक्ष, सी.एम.ओ., सफाई मित्र एवं पहल संस्था प्रमुख का इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगा सम्मान हरदा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 हेतु स्वच्छता प्रेरणा कार्यषाला का राज्य स्तरीय आयोजन दिनांक 25 दिसम्बर 2021 दिन शनिवार को इन्दौर में आयोजित किया गया है। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन तथा विभागीय मंत्री की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में हरदा नगर पालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरो में प्रदेष स्तर पर दूसरा स्थान पाने में सफल रही है, जिसके अंतर्गत शहर को स्टार 1 आने पर तथा वेस्ट सिटीजन वाईस अंतर्गत अवार्ड प्राप्त होगा। उक्त आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिऐ चार सदस्यीय दल को आमंत्रित किया गया है। जिसमें नगर पालिका हरदा से श्री सुरेन्द्र जैन अध्यक्ष नगर पालिका हरदा, श्री जी.के. यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी, श्री संजय कलोसिया सफाई मित्र एवं श्री नरेन्द्र साकल्ले पहल संस्था प्रमुख दिनांक 24.12.2021 को हरदा से...
- Get link
- X
- Other Apps
वर्तमान प्ररिप्रेक्ष्य एवं जीवन में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पर परिचर्चा नैतिकता को जीवन मे जीवंत करे माउण्ट आबू से पधारें अतिथियों ने विद्यार्थियों को मूल्य मंत्र दिया । सिराली । सतपुड़ा वैली कॉलेज सिराली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुक्त रूप से संस्था में विद्यार्थियों के व्यक्तित विकास पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि "वर्तमान प्ररिप्रेक्ष्य एवं जीवन में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता" विषय पर विद्यार्थियों को माउण्ट आबू, से पधारें मुख्यअतिथि ब्र. कु कपिल भाई, माउण्ट आबू,ने कहा कि जीवन में नैतिक शिक्षा वर्तमान के साथ भविष्य का निर्माण करती है, जो जीवन को जीवंत रखें हुये है, आज वर्तमान की समस्याओं में नैतिकता की कमी होने से जीवन में मानवता, का हनन होता जा रहा है, माउण्ट आबू, से पधारें विशेषअतिथि ब्र. कु मुकेश भाई ने विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विद्यायल शिक्षा, के साथ जीवन में सफलता, योग्य नागरिक के निर्माण में सहायक होती है जो वर्तमान एवं भविष्य में संस्...
- Get link
- X
- Other Apps
कलेक्टर ने टिमरनी क्षेत्र का दौरा कर निर्माण कार्य देखे पंचायत सचिव की सेवा समाप्त कर एफआईआर दर्ज कराने के दिये निर्देश हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बुधवार को टिमरनी विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर वहाँ रोजगार गारण्टी योजना के तहत संचालित निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान ग्राम पानतलाई में आंगनवाड़ी भवन अधूरा पाये जाने तथा काफी समय से उसका निर्माण कार्य बंद रहने पर नाराजगी प्रकट की और इसके लिये जिम्मेदार पंचायत सचिव श्री यशवंत सोलंकी की सेवाएं समाप्त करने तथा संबंधित के विरूद्ध शासकीय राशि के दुरूपयोग के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश उन्होने उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि पंचायत सचिव से बकाया राशि वसूली की कार्यवाही भी तत्काल प्रारंभ की जाए। इस दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती प्रियंका मेहरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने पानतलाई से आलमपुर के बीच 25 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाली सुदूर सड़क के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। यह कार्य भी वर्ष 2017 से प्रचलि...
- Get link
- X
- Other Apps
शिकायत निराकरण में लापरवाही पर दो दिवस का वेतन काटा गया हरदा/ समाधान एक दिवस कार्यक्रम के तहत चिन्हित सेवाएं लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदक को एक ही दिन में उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें आवेदनों का एक दिवस में निराकरण करना होता है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के करताना में पदस्थ कर्मचारी श्री विशाल मालवीय की ड्यूटी समाधान एक दिवस के तहत लोक सेवा केन्द्र टिमरनी में लगाई गई थी लेकिन 13 अक्टूबर व 27 अक्टूबर बिना किसी अनुमति के लोक सेवा केन्द्र में अनुपस्थित रहे, जिससे आवेदकों को सेवाएं देने में विलम्ब हुआ। इस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने श्री मालवीय का दो दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किये है। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कर आवेदनों का समय पर निराकरण करें हरदा/ अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के विभिन्न विभागों में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतों के निराकरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने इस दौरान क...
- Get link
- X
- Other Apps
अखरोट पैकेट का नमूना जांच के लिए लिया गया रिलायंस मॉल से खरीदे गए अखरोट के पेकिट में जाले निकलने हरदा / रविवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग रिलायंस मॉल से खरीदे गए अखरोट के पेकिट में जाले निकलने की एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा तुरंत शिकायत कर्ता श्री शुभम मिश्रा जी के साथ जाकर मॉल का निरीक्षण कर नटराज वालनेट करनेल कम्पनी का नमूना जाँच हेतु लिया गया। इस कम्पनी के सभी अखरोट विक्रय काउंटर से हटवा दिए गए हैं। प्रयोगशाला भोपाल से जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर रिपोर्ट अनुसार, खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी। खाद्य पदार्थो में मिलावट की शिकायत ऑनलाइन करने की सुविधा शुरू हुई / उपभोक्ताओं से खाद्यान्न वस्तुओं में मिलावट की सूचना आनलाईन देने की अपील की गई है । खाद्य सुरक्षा अधिकारी,खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत किये जाने वाले विविध कार्यो को समग्र पोर्टल पर लाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एम.आई.एस. शिकायत पोर्टल (पोषण...
- Get link
- X
- Other Apps
अव्यवस्था पाए जाने पर 3 छात्रावास अधीक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र हरदा संभागीय उपायुक्त जनजातीय और अनुसूचित जाति विकास नर्मदापुरम संभाग श्री जेपी यादव ने हरदा जिले के 6 छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया I छात्रावासों मे अव्यवस्था पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की। श्री यादव ने बताया कि बालक उत्कृष्ट छात्रावास टिमरनी के अधीक्षक श्री शिवप्रसाद धुर्वे, रहटगांव बालक छात्रावास के अधीक्षक श्री राम कृष्ण चौहान की 2 वेतनवृद्धि तथा सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास हरदा के अधीक्षक श्री बृजलाल चाकर्डे के विरुद्ध एक वेतन वृद्धि रोके जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जारी जायेगा I श्री यादव ने बताया कि उत्कृष्ट बालक छात्रावास टिमरनी मे कोचिंग देरी से प्रारम्भ करने, पर्याप्त संख्या मे पंखे चालू न होने, छात्रावास की खिड़कियों की मच्छर जालियां टूटी होने, छात्रावास में साफ सफाई न होने, शौचालयों मे लाइट न लगे होने जैसी अव्यवस्थाऐं पाई गईं I इसके साथ ही बालक सीनियर छात्रावास हरदा मे टॉयलेट्स व बाथरूम के दरवाज़े और मच्छर जालियां टूटी हुई पाई गईं I टॉयलेट- ...
- Get link
- X
- Other Apps
हरदा नगर में सीएम राईज स्कूल खोला जाए स्वार्थ की राजनीति के चलते यहां अब गांव में खोला जा रहा है शहर हरदा जिला हरदा में सी एम राईज स्कूल जोकि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की महत्वकांक्षी योजना है इसके द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला का चयन किया गया था जो पूरी तरह से उचित था क्योंकि यहां शाला हरदा शहर के मध्य में स्थित है तथा शहर से लगे हुए गांव में रहने वाले बच्चों एवं पाला को द्वारा आसानी से पहुंचने वाला स्थान है सीएम राइम्स स्कूल सर्व सुविधा युक्त शाला में होगी इनमें पर्याप्त संख्या में शिक्षक एवं प्राइवेट स्कूलों जैसी सभी सुविधाएं होगी अंत यह यहां शाला ए है गरीब एवं मध्यम वर्गीय पालक को एवं उनके बच्चों के लिए एक वरदान की तरह ही है गरीब एवं मध्यम वर्गी परिवार के पालक को अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का सपना देखते हैं परंतु प्राइवेट स्कूल की भारी फीस जमा करने में असमर्थ होते हैं उनका यह सपना सपना ही रह जाता है हरदा शहर के बच्चे एवं हरदा के आसपास के गांव के बच्चों को माननीय मुख्यमंत्री जी ने सीएम राईज स्कूल का वरदान ...
- Get link
- X
- Other Apps
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित भोपाल सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी. एस.जामोद ने जानकारी दी है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पालन में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंच ,सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में कार्यवाही के लिए सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। राजेश पाण्डेय हरदा जिले की खबर * कॉलेज के विद्यार्थी नागरिकों को फोन लगाकर टीकाकरण हेतु कर रहे हैं जागृत * * कलेक्टर श्री गुप्ता ने महाविद्यालय पहुँचकर छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया * हरदा / कोविड वैक्सीनेशन अभियान को गति देने तथा अधिक से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगवाने के उद्देश्य से नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को फोन लगाकर टीका लगवाने...
- Get link
- X
- Other Apps
हरदा जिले की खबर,,,,, ठाकुर भगत सिंह चौहान पुलिस की कबड्डी प्रतियोगिता में होशंगाबाद विजेता व बैतूल उपविजेता रहा हरदा/ मध्यप्रदेश पुलिस की जोन स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल मेच पुलिस लाईन के ग्राउण्ड पर गुरूवार शाम को सम्पन्न हुआ। फाईनल मेच होशंगाबाद व बैतूल जिले की टीमों के बीच सम्पन्न हुआ। मेच के बाद फाईनल की विजेता टीम होशंगाबाद तथा उपविजेता टीम बैतूल के खिलाड़ियों को कलेक्टर श्री संजय गुप्ता व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किये। मेन ऑफ द मेच तथा मेन ऑफ द टूर्नामेन्ट श्री रज्जन पर्ते रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान, एसडीओपी श्रीमती हिमानी मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। ( राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्र कपिल का कलेक्टर श्री गुप्ता ने किया सम्मान बाल विज्ञान कांग्रेस में अहमदाबाद में मॉडल का प्रस्तुतीकरण हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर बाल वैज्ञानिक श्री कपिल बरदीया को प्रमाण-...