*




चोरो के आतंक ओर पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण रहटगांव थाने का घेराव किया जायेगा। 



जिला मुख्यालय के थाना रहटगांव तहसील टिमरनी के अन्तर्गत इन दिनों चोरो के आतंक ओर पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण रहटगांव थाने का घेराव किया जायेगा। कृषि मंत्री कमल पटेल के निवास ज़िले में किसानों की समस्या को लेकर थाने का घेराव की बात से बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है, विपक्ष भी इस मामले में अपना हित देख रहा है। वही राजनीति की छाया भी किसी रूप में 

घेराव में अपना असर दिखने में कोशिश कर रही है। लेकिन खेती में व्यस्त किसान, चोरी की वारदात से परेशान भूमि पुत्र रात्रों को खेतों जागता नजर आ रहा है, किसानों की परेशनी, पुलिस विभाग की लापरवाही को देख करनी सेना किसानों के हित में थाने का घेराव करने जा रही है।

जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि किसान इस समय खेतो के कार्य मे व्यस्त है, विगत 2 लॉक डाउन कोरोना महामारी की परेशानी के बाद मुख्यधारा में लौटने हेतु, इधर उधर से व्यवस्था कर खेती कार्य कर रहा है,  आम जनता ,किसानों के सामने आर्थिक परेशानी का पहाड़ खड़ा हो जाने ओर बुरे वक्त को आने वाली फसल में राहत की सास मिलेगी इस उमीद से कृषि कार्य मे लगा है। लेकिन चोरी के आतंक से ओर थाने में साहब के चक्कर से वह खेती कार्य मे आगे अपना भविष्य कर्ज़े के बोझ से देखा रहा है क्यो की आये दिनों

 किसानों की मोटर, पाईप, वायर, गावो में चोरी, यहां तक कि ट्राली कि चोरी  की वारदात अंजाम दे दिया गया। पुलिस अपने कर्तव्यपालन में फेल निष्क्रिय नजर आ रही है। परेशान किसानों की शिकायत पर आवेदन लेकर पुलिस इति श्री कर लेती है। परेशान भूमि पुत्रो की परेशानी को देख कल  पुलिस प्रशासन को नींद से जगाने संबधित अधिकारी की लापरवाही उजागार करने हेतु समाज सेवी संगठनों , किसानो द्वारा थाने का धेराव करने के लिए बाध्य होना पड़ा। जन सहयोग से श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा गुरुवार को 2 बजे रहटगाव थाने का घेराव किसानों के हित व लापरवाही करने वाले विभाग के लोगो नींद से उठाने के उद्देश्य से कर रही है।

Popular posts from this blog