नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया, पुलिस की कार्यशैली पर जनता में खुशी की लहर


हरदा/छीपाबड़

पुलिसअधीक्षक  हरदा के निर्देशन में एवं  एसडीओपी  खिरकिया के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी  छीपाबड़ सुनील यादव द्वारा गठित टीम द्वारा दिनांक 24/ 11/21 को अपराध क्रमांक 514/21 धारा 363 भादवि की अपहत्त 16 वर्षीय  नाबालिक बालिका  को जिला बीड़ ग्राम सावरगांव महाराष्ट्र से दस्तयाब किया गया एवं आरोपी सादिक पिता सईद खान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मोड़गढ़ी तहसील खिरकिया को गिरफ्तार कर आज दिनांक 25 /11/ 21 को माननीय न्यायालय पेश किया गया पीड़ित बालिका को दस्तयाब करने में थाना छीपाबड़ के सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव ,सहायक उपनिरीक्षक केके दीक्षित, उपनिरीक्षक प्रियंका पाठक एवं सैनिक हरिदास का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रकरण में पीड़ित बालिका के कथनों एवं मेडिकल के आधार पर आरोपी सादिक के विरुद्ध धारा 376 (2)(n) भादवि एवं 5/6 पोक्सो एक्ट इजाफा किया गया एवं आरोपी सादिक को माननीय न्यायालय हरदा पेश किया गया

Popular posts from this blog