संविधान दिवस पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया



हरदा/ संविधान दिवस शुक्रवार को मनाया जायेगा।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के साथ भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। इसके अलावा जिले के स्कूल, कॉलेजों व अन्य कार्यालयों में भी भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। स्कूलों में विद्यार्थियों ने नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा।


कलेक्टर श्री गुप्ता ने की उर्वरक व्यवस्था की समीक्षा

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने गुरूवार को कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में उर्वरक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होने बैठक में निर्देशित किया गया कि नैनो यूरिया का कृषकों में पर्याप्त प्रचार-प्रसार कराये जावे एवं कृषकों को प्रेरित किया जाये कि पहला टॉप डेªसिंग दानेदार यूरिया उर्वरक से करें तत्पश्चात् नैनो यूरिया, जिसमें यूरिया नैनो पार्टिकल के रूप मे यूरिया उपलब्ध है, का छिड़काव करें।

उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने बैठक में बताया कि नैनो यूरिया की 38000 बोतल उपलब्ध है जो कि 38000 एकड़ क्षेत्र के लिए पर्याप्त है तथा मांग अनुसार नैनो यूरिया उपलब्ध कराया जाता रहेगा।  कृषकों द्वारा नैनो यूरिया के प्रति रूचि दिखाई दे रही है और यह यूरिया का एक अच्छा विकल्प है। बैठक में श्री चन्द्रावत ने बताया कि अद्यतन स्थिति तक जिले में अनुमानित 66800 हेक्टयर में चना एवं 87200 हेक्टयर में गेहॅू की बोनी का कार्य संपन्न हो चूका है, साथ ही सरसो, मसूर एवं अलसी की बोनी भी पूर्ण हो चुकी है। इस प्रकार जिले में 191800 हेक्टयर लक्ष्य के विरूद्ध 127215 हेक्टयर क्षेत्र में बोनी का कार्य संपन्न हो चूका है, जो कि लक्ष्य का 81 प्रतिशत है।

            उपसंचालक कृषि श्री चन्द्रावत ने बैठक में बताया कि जिले में किसी भी प्रकार के उर्वरक की कोई कमी नही है एवं कृषको को वितरण का कार्य सुचारू व्यवस्था बनाकर किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में 1375.9 मे.टन यूरिया उर्वरक एवं 271 मे.टन डी.ए.पी. उर्वरक उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त एन.पी.के. कॉम्प्लेक्स की 183 मे.टन उपलब्ध है एवं ईटारसी रैक पाईंट से निजी क्षेत्र में मांग अनुसार एन.पी.के. एवं डी.ए.पी. निरंतर उपलब्ध हो रहा है। उन्होने बताया कि सिंगल सुपर फास्फेट 6337 मे.टन एवं 56 मे.टन म्यूरेट ऑफ पोटाश उर्वरक उपलब्ध है तथा 26 नवम्बर को आई.पी.एल. कंपनी की लगभग 2969 मे.टन यूरिया उर्वरक की रैक हरदा रैंक पाईंट पर लगने जा रही है। इसके पश्चात् यूरिया उर्वरक की एक रैक हरदा रैंक पाईंट पर लगाये जाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय से अनुरोध किया गया है। आगामी माह में यूरिया एवं डी.ए.पी. उर्वरक रैक का प्लान शासन द्वारा किया गया है।


अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए है सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना

हरदा/ प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को शैक्षणिक प्रोत्साहन देने, उनके कौशल उन्नयन तथा उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं से युवाओं को अपने सपनों को साकार करने में मदद मिल रही है।  इन्हीं में से एक योजना है सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश प्रदेश लोक सेवा आयोग तथा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार में सफल होने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।  शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनकी मदद से हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। बस जरूरत है तो अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे प्राप्त करने के लिए पूरी लगन, निष्ठा और मेहनत से प्रयास करने की। शासन द्वारा स्कूली शिक्षा से उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है।


पंचायत निर्वाचन के लिये मतदाता सूची का किया जाएगा पुनरीक्षण

रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

हरदा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने जिले के विकासखण्ड हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी में पंचायत निर्वाचन नियम के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये है। जारी आदेश अनुसार हरदा, टिमरनी व खिरकिया के एसडीएम को उनके क्षेत्र में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि सिराली, हंडिया, हरदा, खिरकिया, टिमरनी व रहटगांव के तहसीलदारों को उनके क्षेत्र का सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

           कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश 2021 प्रख्यापित कर पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम में धारा 9 क अंतः स्थापित किया गया है। इस धारा के अनुसार उन सभी पंचायत व वार्डो अथवा जनपद पंचायत या उनके निर्वाचन क्षेत्रों अथवा जिला पंचायत या उनके निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन निरस्त किया गया है, जहाँ ऐसे परिसीमन के एक वर्ष के भीतर निर्वाचन की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नहीं की गई है। परिसीमन निरस्त होने के परिणाम स्वरूप अब इन ग्राम पंचायत व वार्डो अथवा जनपद पंचायत या उनके निर्वाचन क्षेत्रों अथवा जिला पंचायत या उनके निर्वाचन क्षेत्रों का निर्वाचन उस परिसीमन के आधार पर किया जायेगा, जो उसकी संबंधित अवधि की समाप्ति के ठीक पहले विद्यमान थे। इस स्थिति में कतिपय ग्राम पंचायत क्षेत्रों की सीमाओं अथवा आंतरिक वार्डो की स्थिति में परिवर्तन हुआ है। इस प्रकार प्रभावित पंचायतों की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में सम्मिलित मतदाताओं को यथोचित स्थान पर प्रविष्ट किये जाने के लिये संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है।


स्कूलों में गर्म मध्यान्ह भोजन वितरण करने के निर्देश

हरदा/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा ने जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को निर्देशित किया है कि म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समस्त शालाओं को शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने निर्देशित किया है कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों, सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का पालन करते हुए शालाओं आने वाले विद्यार्थियों को पूर्व की भांति गर्म पका हुआ भोजन निर्धारित मेनू अनुसार प्रदान कराना सुनिश्चित करें।


चलित प्रयोगशाला द्वारा सिराली में 37 तथा टिमरनी में 38 नमूने लिये गये

हरदा / खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल से आई चलित खाद्य प्रयोगशाला ने चौथे दिन गुरुवार को सिराली शहर के खाद्य प्रतिष्ठानों होटल, किराना, दूध डेयरी, रेस्टोरेंट आदि का निरीक्षण कर खाद्य सामग्री के नमूनों जाँच की। इस दौरान आम उपभोक्ताओं द्वारा भी 10 रूपये शुल्क पर खाद्य सामग्री की जाँच कराई गयी तथा खाद्य सामग्री की जाँच कर मौके पर ही आमजन को दिखाई गयी। सिराली में निरीक्षण के दौरान चार होटलों के कढ़ाई के तेल की जाँच में 2 अमानक स्तर का पाए जाने पर तेल को मौक़े पर ही नष्ट कराया गया। निरीक्षण के दौरान सिराली में 37 खाद्य नमूने लिए गए हैं, जिनकी जाँच की जा रहीं हैं. जाँच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, केमिस्ट सुनील विश्वकर्मा उपस्थित थे।

              इससे पूर्व चलित प्रयोगशाला द्वारा गत दिवस टिमरनी शहर के खाद्य प्रतिष्ठानों किराना, होटल, मिठाई दुकानों की जाँच की। टिमरनी में निरीक्षण के दौरान चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा 9 प्रतिष्ठानों से 38 नमूनो की जाँच की गयी, जिसमे से 4 अमानक स्तर के और 34 नमूने मानक स्तर के पाए गए हैं। पाए गए अमानक नमूनों वाले खाद्य प्रतिष्ठानों को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत धारा 32 अंतर्गत इम्प्रूवमेंट नोटिस और लीगल नमूना लेने की कार्यवाही की जावेगी।


"देश भक्ति एवं राष्ट्रीय निर्माण" पर जिला स्तर भाषण प्रतियोगिता हुई संपन्न



हरदा / नेहरू युवा केंद्र हरदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा " देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण" आधारित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा में किया गया । जिसकी विषय वस्तु "सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास ,सबका प्रयास" रही जिसपर वक्ताओं ने अपने विचार रखें । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान राजेश जी वर्मा सांसद प्रतिनिधि, श्री बसंत सिंह जी राजपूत प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय हरदा, श्री काशीनाथ पालीवाल हरदा आदर्श महाविद्यालय प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। इस दौरान निर्णायक मंडल में श्री डी. के. प्राध्यापक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, श्री कपिल दुबे साहित्यकार एवं प्रधानाध्यापक एवं श्री संजय तेंगुरिया रंगकर्मी एवं समाज सेवक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राहुल नागराज द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योतिर्मय शुक्ला एवं द्वितीय पंकज पटवारे एवं तृतीय स्थान पर मयंक काले रहे। कार्यक्रम में संविधान दिवस के उपलक्ष में अतिथियों को भारत के संविधान की उद्देशिका भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में आभार जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा प्रकट किया गया एवं समस्त निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान दिए गए।

Popular posts from this blog