*



*पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के संबंध में पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी*

हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के अद्यतनीकरण के लिये संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया है। आयोग के सचिव श्री बी.एस. जामोद ने बताया कि पूर्व परिसीमन के आधार पर नये क्षेत्र विभाजन का चिन्हांकन करते हुए पंचायतवार वार्ड विभाजन कर आधार पत्रक तैयार करने का कार्य 25 नवम्बर तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को करना होगा। मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं युक्तियुक्तकरण तथा मतदाताओं को तदानुसार लिंक करने का कार्य 27 नवम्बर तक करना है। कंट्रोल टेबिल का परीक्षण करना, चैक लिस्ट की जाँच करना और जाँच उपरान्त पाई गई कमियों को सुधारने के लिये चैक लिस्ट वेन्डर को वापिस करना तथा कमियों को सुधारने के बाद फोटो युक्त प्रारूप मतदाता सूची जनरेट कर वेबसाइट पर अपलोड करने का कार्य 28 नवम्बर तक किया जाना है। 

कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि फोटो युक्त मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य स्थानों पर सार्वजनिक प्रदर्शन 29 नवम्बर तक करना है। मतदाताओं को परिसीमन के आधार पर यथास्थान शिफ्ट करने की कार्यवाही कर दावे आपत्ति प्राप्त करने का कार्य 29 नवम्बर से 3 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक करना है। दावे आपत्ति आवेदन पत्रों का निराकरण 4 दिसम्बर तक करना है तथा निराकृत दावे आपत्ति की प्रविष्टि करना, दावे आपत्ति की चैक लिस्ट तैयार करना, फोटो युक्त व फोटो रहित मतदाता सूची जनरेट करना, फोटो रहित अंतिम मतदाता सूची को वेबसाइट पर अपलोड करना तथा फोटो युक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने का कार्य 5 दिसम्बर तक पूर्ण करना है। फोटो युक्त अंतिम मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 6 दिसम्बर को करना है। अंतिम मतदाता सूची की फोटो रहित सीडी विक्रय के लिये उपलब्ध कराने का कार्य 6 दिसम्बर तक पूर्ण करना है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी कर दिये है। 

 

*जिला स्तरीय जनगणना समन्वय समिति गठित*

हरदा  गृह विभाग के निर्देश के पालन में जनगणना के लिये हरदा जिले में जिला स्तरीय समन्वय समिति गठित की गई है। इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी श्री संजय गुप्ता है। समिति में अतिरिक्त प्रमुख जनगणना अधिकारी के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शामिल किया गया है। समिति के संयोजक जिला जनगणना अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर रहेंगे। समिति में सदस्य के रूप में एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी तथा जिला जनसम्पर्क अधिकारी को शामिल किया गया है। इस समिति की हर माह नियमित रूप से बैठक होगी।  


*राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें और पोर्टल पर दर्ज करें* 

*कलेक्टर श्री गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश*


हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। उन्होने बैठक में कहा कि राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लंबित सीमांकन, बंटवारा, नामांकरण जैसे आवेदनों का नियमित रूप से निराकरण करते रहें तथा आवेदनों के किये गये निराकरण व राजस्व न्यायालयों के निराकृत प्रकरणों की जानकारी आरसीएमएस पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट भी करें। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे। उन्होने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से दौरा करें और शासकीय योजना के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग भी करें। (फोटो संलग्न) 


*नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 दिसंबर को*

*जिला न्यायालय हरदा में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न*

हरदा / मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश के पालन में 11 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री योगेश दत्त शुक्ल की अध्यक्षता में विशेष न्यायाधीश सुश्री भावना साधो तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर की उपस्थिति में समस्त न्यायिक अधिकारियों ंकी बैठक न्यायालय में मंगलवार को आयोजित की गयी। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शुक्ल ने सभी न्यायाधीशगणों को अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण को दृष्टिगत रखते हुये लोक अदालत में धारा 138 निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउंस के प्रकरण तथा आई.पी.सी. के राजीनामा योग्य तथा भरण पोषण संबंधी मामले एवं पेडिंग राजीनामा योग्य अन्य प्रकरणों को रखे जाने हेतु आदेशित किया। उन्होने सभी न्यायाधीशगणों को निर्देशित किया कि वह अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणो को लोक अदालत में रैफर करें। बैठक में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री राठौर ने कहा कि प्रकरण के पक्षकारों तथा अधिवक्ताओं से चर्चा करें ताकि अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हेतु आवश्यक प्रयास करे एवं नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये।


*बेरोजगारों के लिये रोजगार मेला आज*

हरदा / जिले के बेरोजगार युवाओं एवं प्रवासी श्रमिकों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये रोजगार मेला 25 नवम्बर को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मणसिंह सिलोटे ने बताया कि रोजगार मेले में बाहरी एवं स्थानीय विभिन्न कम्पनियों द्वारा 200 युवक-युवतियों की भर्ती प्रशिक्षुकर्मी, मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्ज्युकेटिव, फिल्ड ऑफिसर, बीमा अभिकर्ता के पदों पर की जाना है। रोजगार मेले के लिये कम से कम 5वीं, 8वी, 10वीं, 12वीं, स्नातक व आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते है। इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र - अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं पासपोर्ट साइज के चार फोटों के साथ साक्षात्कार के लिये नियत तिथि एवं समय पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते है। मेले में प्रवासी श्रमिकों को विशेष रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07577-223655 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


*विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति आधार से लिंक बैंक खातों में जमा की जाएगी* 

हरदा / सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हरदा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये भारत सरकार के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के संबंध में भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशानुसार विद्यार्थियों की स्वीकृत छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान सीधे विद्यार्थियों के केवल आधार सीडेड बैंक खाते में ऑनलाईन हस्तांतरित की जाएगी, चाहे विद्यार्थी ने अपने ऑनलाईन आवेदन में अन्य बैंक खाते की जानकारी क्यों न भरी हो। उन्होने बताया कि इसके लिये विद्यार्थी का आधार सीडेड बैंक खाता सक्रिय मोड में होना अनिवार्य है ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान विफल न हो। जिन विद्यार्थियों द्वारा अपने आवेदनों को भारत सरकार के छात्रवृत्ति पोर्टल पर बिना आधार के रजिस्टर कर ऑनलाईन आवेदन भरा गया है, ऐसे प्रकरणों में नवीन छात्रवृत्ति अंतर्गत केवल आधार पंजीयन के लिये छात्रवृत्ति पोर्टल 31 दिसम्बर तक तथा नवीनीकरण छात्रवृत्ति अंतर्गत 15 जनवरी 2022 तक पुनः खोला जाएगा। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों को पोर्टल पर दर्ज किये गये मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी। 


*प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन 30 नवम्बर तक जमा कराएं*

हरदा / महाप्रबन्धक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा ने वर्ष 2021-2022 के लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र हेतु ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लिये 30 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बेरोजगारों को स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिये वित्तीय सहायता दी जाती है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के आवेदकों को उद्योग क्षेत्र के अंतर्गत मसाला पिसाई, अनाज पिसाई, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, स्टील अलमारी, कृषि उपकरण निर्माण, रोलिंग शटर्स, स्टील गेट अथवा विण्डो या रैलिंग, कूलर्स निर्माण, प्रिंटिंग, अगरबत्ती, चाक निर्माण, मोजाईक टाइल्स, ईट उद्योग, दोना पत्तल, दाल मिल, नमकीन, रोस्टेड मूंगदाल, दलिया निर्माण, फ्रायम्स, इमरजंसी लाईट, रेडिमेड गारमेन्ट निर्माण जैसे उद्योग स्थापित करने के लिये 25 लाख रूपये तक की मदद इस योजना में दी जाती है। इसी तरह सेवा क्षेत्र में कम्प्यूटर जॉबवर्क, सेंटर, मोबाइल रिपेयरिंग, सेंटर, टेन्ट हाउस, ब्यूटी पार्लर, वाहन मरम्मत व सर्विसिंग सेंटर, रेस्टोरेन्ट, पेथालॉजी लेब, सेन्टरींग कार्य, आभूषणों पर डिजायनिंग, बुक बाइंडिंग, फास्ट फूड, रेस्टोरेन्ट, पैथालॉजी लेब व सेन्ट्रिंग व्यवसाय के लिये 10 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता इस योजना में दी जाती है।

महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि उद्योग क्षेत्र के लिये आवेदक को 10 लाख रूपये से अधिक का ऋण लेने के लिये 8 वी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है जबकि सेवा क्षेत्र के मामले में 5 लाख रूपये से अधिक के ऋण प्रकरण के लिये कक्षा 8 वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि सामान्य श्रेणी के आवेदकों को कुल परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अंशदान देना होगा। शहरी क्षेत्र के आवेदकों को 15 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों को 25 प्रतिशत की दर से मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा दी जाती है। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक व विकलांग श्रेणी के आवेदकों को स्वयं का केवल 5 प्रतिशत अंशदान ही देना होगा। इन आवेदकों को शहरी क्षेत्र के लिये 25 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दिया जाता है। इस संबंध में अधिक जानकारी कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 77-78 में स्थित जिला उद्योग केन्द्र में कार्य दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है।


*आँगनवाड़ी केन्द्रों में 26 नवम्बर को मनाया जाएगा संविधान दिवस*

हरदा प्रदेश के बच्चों एवं किशोरों में न्याय, समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व की भावना को प्रेरित करने और उनके अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 26 नवम्बर को प्रदेश की सभी बाल देख-रेख संस्थाओं और आँगनवाड़ी केन्द्रों में संविधान दिवस उत्सव मनाया जायेगा। इस संबंध में महिला-बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारियों को सुबह 9 से 11 बजे तक बाल देख-रेख संस्थाओं एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों एवं किशोर समूहों के साथ संविधान दिवस को उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए गए हैं। संविधान दिवस पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा बच्चों एवं किशोरों को पढ़ने के लिए हिन्दी में भारत का संविधान की प्रस्तावना, 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए संक्षिप्त भाषण, बाल देख-रेख संस्था एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों में नामांकित छोटे बच्चों के लिए हिन्दी वर्णमाला के माध्यम से संवैधानिक अधिकार एवं कर्त्तव्य की जानकारी दी जायेगी।


*जिला जेल में 62 बंदियों को लगाया गया वैक्सीनेशन*

हरदा  जिला चिकित्सालय हरदा द्वारा जिला जेल में बंदियों को वैक्सीन लगाने के लिये शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र मीणा के निर्देशन में 53 बंदियों को कोविशील्ड वैक्सीन का सेकेण्ड डोज तथा 27 अक्टूबर से जेल पर प्रवेश नवीन आमद 9 बंदियों को कोविशील्ड का प्रथम डोज लगाया गया। (


Popular posts from this blog