कलेक्टर श्री गुप्ता की समझाईश पर गणेश काका ने लगवाया कोविड वैक्सीन*

हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता Aksar



 सुबह के समय बाजार में अचानक पहुँच कर स्थानीय नागरिकों से कोविड वैक्सीनेशन के बारे में पूछताछ करते है। इस दौरान जो लोग बिना वैक्सीनेशन के पाये जाते है, उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित भी करते है। गत गुरूवार को बाजार भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता जब घण्टा घर क्षेत्र में गये तो वहाँ लगभग 80 वर्षीय गणेश राम से उनकी मुलाकात हुई, तो बातबात में गणेशराम ने बताया कि उसने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। पहले तो वह टीका लगवाने से मना करता रहा। लेकिन कलेक्टर श्री गुप्ता की बारबार की समझाईश के बाद इस बात पर तैयार हुआ कि एक-दो दिन में वह अपनी सुविधा से टीकाकरण केन्द्र जाकर टीका लगवा लेगा। गणेश काका ने सोमवार को जैसानी चौक स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुँच कर टीका लगवा लिया। 


Popular posts from this blog