*‘समाधान योजना’ का लाभ लेते हुए उपभोक्ता बिजली बिल जमा करें*

*समाधान योजना शिविर में कृषि मंत्री श्री पटेल ने विस्तार से दी जानकारी*





हरदा/ प्रदेश सरकार ने विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए समाधान योजना लागू की है। इस योजना का सभी विद्युत उपभोक्ता लाभ उठाएं तथा अपना बिजली बिल तत्काल जमा कराएं। यह अपील प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को विद्युत वितरण कम्पनी कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। उन्होने इस अवसर पर समाधान योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिन घरेलू उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल किन्हीं कारणों से जमा नहीं किये है, उनकी सुविधा के लिये सरकार ने समाधान योजना लागू की है। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, श्री देवीसिंह सांखला, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारीगण मौजूद थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री श्री पटेल ने कन्या पूजन कर किया।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को समाधान योजना के तहत दो विकल्प उपलब्ध कराये गये हैं। पहले विकल्प में आस्थगित मूल राशि का 60 प्रतिशत एक मुश्त भुगतान करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि और शेष 40 प्रति मूल बकाया राशि माफ की जाएगी। दूसरे विकल्प के रूप में आस्थगित मूल राशि का 75 प्रतिशत, 6 समान मासिक किश्त में भुगतान करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि एवं शेष 25 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जाएगी। एक किलोवाट भार तक के निम्न आय घरेलू बिजली उपभोक्ता अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 तक योजना का लाभ ले सकते हैं। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि किसानों को सिंचाई के लिये सरकार अनुदान पर बहुत कम दरों पर बिजली उपलब्ध कराती है। उन्होने कहा कि किसान जैविक खेती अपनाएं जिससे खेती की लागत कम होगी और किसान की आय बढ़ेगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र में देने के लिये विशेष शिविर गाँव-गाँव में लगाये जायेंगे। उन्होने कहा कि गेहूँ, चना व मूंग उत्पादन में हरदा जिला प्रति हेक्टेयर उत्पादन के मामले में देश में नम्बर वन है। स्वामित्व योजना भी देश में सबसे पहले हरदा जिले से ही लागू हुई है।

अधीक्षण यंत्री श्री अमरेश शुक्ला ने कार्यक्रम में बताया कि राज्य शासन के निर्णयानुसार कोरोना महामारी के दौरान एक किलोवाट तक के निम्न आय घरेलू उपभोक्ताओं की 31 अगस्त 2020 तक की आस्थगित की गई बकाया राशि के भुगतान में राहत देने के लिए ‘‘समाधान योजना‘‘ लागू की है। इस योजना का पात्र उपभोक्ताओं को त्वरित लाभ दिये जाने के लिये विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आज सभी वृत्त एवं संभागीय मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि कोरोना काल में बिजली बिल न भर पाने के कारण कई उपभोक्ताओं पर विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा पैनाल्टी लगाई गई है। हरदा जिले में कुल 62 हजार उपभोक्ताओं पर 41 करोड़ रूपये बकाया है, जिसमें से 9 करोड़ रूपये सिर्फ पैनाल्टी के है। इस योजना के तहत सरकार ने बिजली बिल भरने पर पैनाल्टी से छूट दी है। अतः सभी उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठाकर अपना बिजली का बकाया बिल तत्काल जमा कराएं और छूट का लाभ लें। उपभोक्ता एक मुश्त जमा करना चाहें तो करें तथा यदि किश्तों में जमा करना चाहें तो किश्तों में भी कर सकते हैं। श्री शुक्ला ने बताया कि गृह ज्योति योजना के तहत 100 युनिट तक का बिजली बिल 600 रूपये का होता है, लेकिन उपभोक्ताओं से सरकार केवल 100 रूपये ले रही है, शेष राशि अनुदान स्वरूप सरकार कम्पनी को देती है। उन्होने बताया कि समाधान योजना संबंधी अधिक जानकारी कॉल सेंटर के नम्बर 1912 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।  )


*कृषि मंत्री श्री पटेल ने ‘‘समाधान योजना’’ का प्रचार वाहन रवाना किया*

हरदा / प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को विद्युत वितरण कम्पनी कार्यालय परिसर में आयोजित समाधान योजना शिविर के दौरान इस योजना की जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिये एक प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस वाहन के माध्यम से गाँव-गाँव जाकर ग्रामीणों को समाधान योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, श्री देवीसिंह सांखला, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारीगण मौजूद थे। )


*कमिश्नर, कलेक्टर वीडियो कॉफ्रेसिंग 29 नवम्बर को*

हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कमिश्नर, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियों काफ्रेसिंग आगामी 29 नवम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस वीडियो कॉफ्रेसिंग में प्रदेश में माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा, प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। 

इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री चौहान कोविड टीकाकरण अतंर्गत द्वितीय डोज लगाने की कार्यवाही, सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करेंगे। इस दौरान सीएम राईज योजना का प्रस्तुतीकरण, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का प्रस्तुतीकरण, मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना का प्रस्तुतीकरण, मप्र सिकल सेल अर्थात हीमोग्लोबिनोपैथी मिशन से संबंधित प्रेजेन्टेशन दिया जाएगा। इसके साथ ही जिलों में किये जा रहे नवाचारों एवं बेस्ट प्रेक्टिसेस का प्रेजेन्टेशन भी संबंधित जिलों के कलेक्टर्स द्वारा दिया जाएगा। इनमें स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन का प्रस्तुतीकरण हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता द्वारा किया जाएगा जबकि एक जिला एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन का प्रस्तुतीकरण सीहोर जिले के कलेक्टर द्वारा व स्वसहायता समूहों के सशक्तिकरण संबंधी प्रस्तुतीकरण श्योपुर जिला कलेक्टर द्वारा दिया जाएगा। बैठक में माफिया के अतिक्रमण से मुक्त भूमि के उपयोग की समीक्षा भी की जाएगी।  


*कोविड सेे मृत्यु के मामलों में 50 हजार रू. की अनुग्रह सहायता दी जाएगी*

*राज्य शासन ने जारी किये आदेश*

हरदा  राज्य शासन ने कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु होने पर मृतक के वारिसों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि अनुग्रह राशि दिए जाने के संबंध में पात्रता के साथ नियम भी बनाए गए हैं। उन्होने बताया कि अनुग्रह राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय में  प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अनुग्रह राशि स्वीकृत की जाएगी। आवेदन का निराकरण 30 दिवस की अवधि में किया जाएगा। प्राधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि दावे के सत्यापन, स्वीकृति एवं अनुग्रह सहायता के भुगतान की सम्पूर्ण प्रक्रिया सुदृढ़, जन-सुलभ एवं सरल हो। अनुग्रह राशि का भुगतान आवेदक के बैंक खाते में किया जाएगा। अनुग्रह राशि के लिये राज्य शासन द्वारा कोविड-19 से मृत्यु की परिभाषा को स्पष्ट किया गया है। ऐसे मृत्यु के प्रकरण, जो निर्धारित मृत्यु परिभाषा की पूर्ति नहीं करते हैं, उनका निराकरण जिला-स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा।

कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु के लिये दी जाने वाली अनुग्रह राशि के लिये नियत तिथि की गणना देश में कोरोना के पहले प्रकरण के प्रकाश में आने की दिनांक से होगी। संक्रमण महामारी की अधिसूचना रद्द करने अथवा अनुग्रह राशि के संबंध में आगामी आदेश, जो भी पहले हो तक, प्रचलित रहेगी। प्रकरण में मृतक के पति या पत्नी प्रथम हकदार होंगे। पति या पत्नी न होने की स्थिति में अविवाहित विधिक संतान एवं संतान न होने की स्थिति में मृतक के माता-पिता अनुग्रह राशि के हकदार होंगे। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु यदि जहर से, दुर्घटना से, आत्म-हत्या या मानव हत्या को कोविड-19 से मृत्यु नहीं माना जायेगा। ऐसे व्यक्तियों या शासकीय कर्मियों के वारिसानों को, जिन्हें मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना या मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना का लाभ दिया गया हो अथवा इन योजनाओं से लाभान्वित होने की पात्रता रखते हों, अनुग्रह राशि के पात्र नहीं होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में लागू बीमा योजना में शामिल शासकीय कर्मी अनुग्रह राशि के लिये पात्र नहीं होंगे।


*सभी के सहयोग से ही सफल होगा कोविड वैक्सीनेशन महाभियान*

*कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में क्रायसिस मेनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई*


हरदा / कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान 24 नवम्बर को पूरे प्रदेश में आयोजित होगा। इस महा अभियान के दिन कम से कम 50 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य सभी के मिलेजुले प्रयास से प्राप्त किया जा सकता है। यह बात कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय क्रायसिस मेनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक में कही। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न धर्मो के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में बताया कि हरदा जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में काफी उत्साह है। गत 26 जुलाई को एक दिन में 38812 लोगों को तथा 31 जुलाई को एक दिन में 34724 लोगों को टीका लगाया गया था। इस तरह केवल दो दिन में जिले के 73 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपनी-अपनी दुकानों पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिये जागरूक करने वाले संदेश लिखवाएं। उन्होने बैठक में बताया कि जिले के सभी स्कूल, कॉलेजों में कार्यरत स्टाफ के साथ-साथ वहाँ अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों व विद्यार्थियों के परिजनों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया गया, जिससे अधिकांश लोगों ने कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिये है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि जो लोग छूट गये है उन्हें सभी के मिलेजुले प्रयास से प्रेरित कर उनका वैक्सीनेशन कराना है। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के 400197 लोगों को कोविड वेक्सीन का प्रथम डोज तथा 248065 लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। इस तरह जिले की लगभग 62 प्रतिशत आबादी को कोविड वेक्सीन के दोनों डोज लग चुके है। डॉ. जैसानी ने बताया कि हरदा विकासखण्ड क्षेत्र में 55030 को दूसरा डोज लग चुका है जबकि टिमरनी क्षेत्र में 59614, खिरकिया में 70729 व हंडिया क्षेत्र में 62692 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। इस प्रकार जिले के कुल 248065 लोगों को सेकण्ड डोज लगाया जा चुका है। 


*कोविड वैक्सीनेशन महाभियान 24 नवम्बर को*

*मंगलवार को मुख्य बाजार में वैक्सीनेशन जागरूकता रैली आयोजित होगी*

हरदा/ कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान 24 नवम्बर को पूरे प्रदेश में आयोजित होगा। इस महा अभियान के दिन अधिक से अधिक लोग कोविड वैक्सीन लगवाएं, इसके लिये मंगलवार 23 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे जन जागरूकता रैली आयोजित की गई है। यह रैली स्थानीय घण्टा घर से होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेगी। रैली में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के साथ-साथ विभिन्न धर्मो के प्रतिनिधि, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होकर पदयात्रा के दौरान स्थानीय नागरिकों से वैक्सीनेशन की अपील करेंगे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि जिन्होने अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं लगवाया है, वे तत्काल अपने पास के टीकाकरण केन्द्र जाकर वैक्सीनेशन कराएं।



*

*कलेक्टर श्री गुप्ता की समझाईश पर गणेश काका ने लगवाया कोविड वैक्सीन*

हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता अक्स



र सुबह के समय बाजार में अचानक पहुँच कर स्थानीय नागरिकों से कोविड वैक्सीनेशन के बारे में पूछताछ करते है। इस दौरान जो लोग बिना वैक्सीनेशन के पाये जाते है, उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित भी करते है। गत गुरूवार को बाजार भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता जब घण्टा घर क्षेत्र में गये तो वहाँ लगभग 80 वर्षीय गणेश राम से उनकी मुलाकात हुई, तो बातबात में गणेशराम ने बताया कि उसने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। पहले तो वह टीका लगवाने से मना करता रहा। लेकिन कलेक्टर श्री गुप्ता की बारबार की समझाईश के बाद इस बात पर तैयार हुआ कि एक-दो दिन में वह अपनी सुविधा से टीकाकरण केन्द्र जाकर टीका लगवा लेगा। गणेश काका ने सोमवार को जैसानी चौक स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुँच कर टीका लगवा लिया। 


*सीएम हेल्पलाईन के तहत दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण करें*

*कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश*

हरदा  कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का स्वयं परीक्षण करें तथा आवेदक से दूरभाष पर बात कर शिकायत को समझे और उसका त्वरित निराकरण करें। शिकायत का निराकरण आवेदक से चर्चा कर उसके संतुष्ट होने पर ऑनलाईन दर्ज कराएं। उन्होने बैठक में निर्देश दिये कि इस माह की समीक्षा के दौरान जिन विभागों की शिकायतों का निराकरण कम पाया गया है, उन सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक से अनुपस्थित वाणिज्य कर अधिकारी के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके कार्यालय में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करें। उन्होने कहा कि जिले में जिन कार्यालयों में पेंशन प्रकरणों का अभी तक निराकरण नहीं किया गया है, उनका शीघ्रता से निराकरण करें ताकि सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों को समय पर पेंशन मिल सके। ( )


*चलित खाद्य प्रयोगशाला 22 से 26 नवम्बर तक हरदा जिले में रहेगी*

*नागरिकगण अपनी खाद्य सामग्री की जांच करवा सकते हैं*

हरदा / देश भर में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं मानकों का निर्धारण तथा निगरानी करने वाली संस्था भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ‘‘सुरक्षित आहार स्वास्थ्य का आधार’’ तथा ‘‘बेहतर भोजन, स्वास्थ्य जीवन’’ मूल मंत्र को साकार करने के लिए, ‘‘फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील्स’’ अब आपके घर द्वार पर उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके माध्यम से आम जनता के दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री की जाँच और साथ -साथ खाद्य कारोबार से जुड़े व्यापारियों को भी जागरूक किया रहा है। कोई भी व्यक्ति अपनी शंका समाधान हेतु अपने सामग्री की जांच करवा सकता हैं। खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग के उप संचालक ने बताया कि विभाग की चलित खाद्य प्रयोगशाला 22 से 26 नवम्बर की अवधि के लिये हरदा जिले में आएगी। इसके माध्यम से खाद्य सामग्री के नमूनों की मौके पर ही तत्काल जांच कर बताया सकेगा कि सामग्री शुद्ध है या मिलावटी। 

उप संचालक खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग ने बताया कि आम उपभोक्ता भी 10 रुपये के मामूली शुल्क पर अपने दैनिक उपभोग की खाद्य सामग्री की जांच करवा कर परिवार एवं सेहत का ख्याल रख सकेंगे। चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा जांच कर मिलावटी यानी तय मानक से भिन्न खाद्य सामग्री से ग्राहक एवं दुकानदार दोनों को सतर्क किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की पहल पर मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आम जनता की सेहत एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘‘मिलावट से मुक्ति अभियान’’ 9 नवम्बर 2020 से प्रदेश में सतत रूप से जारी है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि खाद्य सामग्री की शुद्धता के संबंध में कोई भी व्यक्ति अपनी शंका समाधान हेतु अपने सामग्री की जांच करवा सकता हैं। 


*कृषि आदान विक्रेता संघ ने झण्डा दिवस के लिये दिये 51 हजार रूपये*


हरदा / सोमवार को क्रायसिस मेनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक में उपस्थित कृषि आदान विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के लिये 51 हजार रूपये का चैक कलेक्टर श्री संजय गुप्ता को सौंपा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कृषि आदान विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण पटेल, सचिव श्री राजेश काशिव भी मौजूद थे। (

*कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम व बचाव के संबंध में नये दिशा निर्देश जारी*

हरदा गृह विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में बुधवार को पूर्व में जारी समस्त परिपत्रों को निरस्त करते हुए नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए है।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा के द्वारा जारी निर्देशानुसार समस्त शासकीय सेवको से अपेक्षा है कि वह कोविड 19 टीके की दोनो डोज लें। समस्त विभागाध्यक्ष, कार्यालय प्रमुख ऐसे शासकीय सेवको के नाम सूचीबद्ध करेंगे जिन्होने अभी तक टीके नहीं लगाए गए है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें दोनो टीके लगवाए जायेंगे। जारी निर्देश अनुसार समस्त स्कूलों, कॉलेजो, होस्टलों में कार्यरत प्राचार्य, शिक्षक, संचालक, स्टाफ तथा अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की गई है कि वे कोविड 19 के टीके की दोनो डोज लें। ऐसे स्टाफ, कर्मियों, छात्र-छात्राओं जिनके द्वारा दोनो टीके नहीं लगाए गए है, उन्हें दोनो टीके लगवाना प्राचार्य, संचालक सुनिश्चित करें। समस्त सिनेमाहॉल, मल्टीप्लैक्स एवं थियेटर में स्टाफ को दोनो टीके लगाना आवश्यक होगा। कोविड अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेन्सिग आदि का पालन सुनिश्चित कराया जाए। जारी दिशा निर्देश में दोनो डोज लगाने से तात्पर्य है कि कोविड 19 की दोनो डोज लगा ली गई हो अथवा प्रथम डोज लगाने के बाद द्धितीय डोज लगाने की अवधि अर्थात ड्यू डेट नहीं निकली हो। ये दिशा निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गये है तथा आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेंगे।


*30 नवम्बर से पहले मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें*

हरदा /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 से 30 नवम्बर 2021 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं नाम परिवर्तन करने संबंधी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक बीएलओं द्वारा मतदान केन्द्र पर बैठकर फार्म प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्य के तहत 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता सूची में जुड़वां सकते है। किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर या उसके अन्यत्र चले जाने पर उनका भी नाम मतदाता सूची कटवा सकते है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम जन की सुविधा के लिये WWW.NVSP.IN पोर्टल तैयार किया गया है। साथ ही वोटर हेल्पलाईन एप भी तैयार किया गया है। सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने एनड्राईड मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से यह एप डाउनलोड कर मतदाता सूची में घर बैठे नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन जैसे कार्य कर सकते है।

Popular posts from this blog