राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सतपुड़ा वैली कॉलेज में संविधान दिवस व 26/11 में हुए शहीदों को याद किया गया।

हरदा




भारतीय नागरिक के लिए  26 नवंबर को देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था।एनएसएस  कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि महाविद्यालय में संविधान से छात्रों को अवगत करना ही संविधान के निमार्ण को जीवंत रखना है, संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। वरिष्ठ शिक्षक जे के सुरमा ने कहा कि  संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य में हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं।

संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।  

इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम सुरेन्द्र सिंह चौहान, जे.के सुरमा, स्वयं सेवक रितिक सनखेरे, सौरभ पाटिल, सुनील विलोदे , सी पी क्लब प्रभारी रानी सनखरे, वैशाली पाटिल माधुरी मागुले, कुमकुम पुरवीया, आसमा कुरैशी, जयंती चौधरी, निकिता मालवीय दीपाली पुरवीया, रुपाली उन्हाले, उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog