**संविधान दिवस आज मनाया जाएगा*
हरदा/ संविधान दिवस 26 नवम्बर 2021 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद संसद भवन नई दिल्ली में प्रातः 11 बजे संविधान दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन व संसद टीवी चैनल पर होगा। इस कार्यक्रम से जुड़कर संविधान की उद्देशिका का वाचन भी कर सकेंगे। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने शासकीय कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में अधिकारी, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के प्रसारण देखने के लिये आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है।
*दूरस्थ गांव में ही वेक्सीनेशन की सुविधा मिली तो आदिवासी खुशी से नाच उठे*
हरदा/ ढोलक की थाप पर नाचते गाते आदिवासियों का यह दृश्य किसी विवाह समारोह का नही है, बल्कि यह वीडियो है, हरदा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर बसे आदिवासी बहुल गांव सुंदरपानी का। जहाँ वैक्सीन का दूसरा डोज लगने की खुशी आदिवासी भाई बहनों ने पारंपरिक आदिवासी लोक नृत्य कर मनायी। बुधवार को आदिवासी गांव में कोविड वैक्सीनेशन की दिनभर धूम रही। इस मौके पर वैक्सीन के प्रति आदिवासी ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाने के लिए जिले के कलेक्टर संजय गुप्ता और क्षेत्र के विधायक संजय शाह भी सुंदरपानी गाँव पहुँचे थे। दिनभर में 100 से अधिक जनजातीय बंधुओं ने स्वेच्छा से कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। *
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने निराश्रित सहयोग ग्रुप को सर्टिफिकेट प्रदान किया*
हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने निराश्रित सहयोग ग्रुप सोडलपुर को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किए। उल्लेखनीय है कि निराश्रित सहयोग ग्रुप के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का पोट्रेट बनाया गया था, जिसमें विश्व में प्रथम बार शिक्षण सामग्री का उपयोग करते हुए पोट्रेट का निर्माण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्रुप के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निराश्रित सहयोग ग्रुप सोडलपुर आगे भी इस कला के क्षेत्र में अग्रणी रूप से उच्च स्तर पर कार्य करते रहें। * )*
*नेशनल लोक अदालत के लिये टिमरनी के अधिवक्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न*
हरदा/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री योगेश दत्त शुक्ल की अध्यक्षता में तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर, तथा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 टिमरनी श्रीमती अंकिता शाही की उपस्थिति में बुधवार को अधिवक्ता संघ टिमरनी के सभागार में आगामी नेशनल लोक अदालत 11 दिसम्बर के सफल आयोजन हेतु तहसील न्यायालय टिमरनी के समस्त अधिवक्तागणों की उपस्थिति में प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री शुक्ल ने 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण एवं सफल आयोजन के लिये सहयोग करने की अपील की। उन्होने बैठक में न्यायालयों में राजीनामा योग्य लंबित आपराधिक एवं दीवानी प्रकरण, विद्युत अधिनियम, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, धारा 138 निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउंस के प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय के प्रकरण, ग्राम न्यायालय के प्रकरण तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में विद्युत अधिनियम के प्रकरण तथा नगरपालिका एवं नगर परिषदों के प्रकरण एवं जिले के सभी राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों के प्रकरणों को रखे जाने का आग्रह किया। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर ने बैठक में 11 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में उपस्थित अधिवक्ताओं से विचार-विमर्श किया गया, जिससे राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं मोटर दुर्घटना दावा के न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह एवं समझौते के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण हो सके। बैठक में नेशनल लोक अदालत के संबंध में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति श्रीमती अंकिता शाही ने पक्षकारगणों से अनुरोध किया कि नेशनल लोक अदालत 11 दिसम्बर 2021 को अपने प्रकरणों का निराकरण कराकर समय एवं धन की बचत कर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये। बैठक में तहसील अधिवक्ता संघ टिमरनी के अध्यक्ष श्री धमेन्द्र सिंहल, सचिव श्री संतोष राजपूत पैनल अधिवक्ता श्री हिमांशु बंसल तथा टिमरनी अधिवक्ता संघ के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे। ( )
*कोचिंग व्यवस्था के लिये शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित*
हरदा / जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सी.पी. सोनी ने जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षण संस्था बालक एवं कन्या छात्रावासों में कोचिंग अध्यापन कार्य के लिये शिक्षकों अथवा विषय विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित किये है। उन्होने बताया कि जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षण संस्था बालक एवं कन्या छात्रावासों में कक्षा 9 वी से 12 तक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को वर्ष 2021-22 में गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी, जीव विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय विशेषज्ञों के द्वारा कोचिंग प्रदान करने के लिये आवेदन आमंत्रित किये है। उन्होने बताया कि कोचिंग अध्यापन के लिये माह में 20 पीरियड का मानदेय दिया जावेगा। इसके लिये अनुभवी व्याख्याताओं एवं प्राचार्यों जो संबंधित विषय में स्नातकोत्तर एवं बीएड प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो, उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी। कोचिंग अध्यापन कार्य के लिये आवेदन 29 नवम्बर को शाम 5 बजे तक संबंधित अधीक्षक के छात्रावासों में या जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण हरदा के कार्यालय में शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते है। उन्होने बताया कि यह केवल कोचिंग व्यवस्था है। संबंधित विशेष विशेषज्ञ अथवा व्याख्याता को किसी भी प्रकार की नियुक्ति आदि नहीं दी जावेगी।
*स्ट्रीट चिल्ड्रन सर्वे के लिये विकासखण्ड स्तरीय दल गठित*
हरदा/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी गाईड लाइन अनुसार “स्ट्रीट चिल्ड्रन” के सर्वे के लिये हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी विकासखण्ड के लिये विकासखण्ड स्तरीय दल का गठन किया गया है। सर्वे दल में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, चाइल्ड लाइन का सदस्य, बाल कल्याण अधिकारी पुलिस विभाग, श्रम निरीक्षक श्रम विभाग, प्रभारी राजस्व उपनिरीक्षक नगर पालिका तथा सदस्य बाल कल्याण समिति को शामिल किया गया है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि सर्वे दल द्वारा 27 नवम्बर तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बच्चों का गहन सर्वे किया जाएगा। जबकि 28 से 29 नवम्बर तक परियोजना स्तर पर सर्वे में पाये गये बच्चों का डाटा कलेक्शन तथा बाल स्वरोजगार पोर्टल पर जानकारी का अपडेशन किया जाना है। इसके बाद 30 नवम्बर को बाल कल्याण समिति हरदा द्वारा स्वरोजगार पोर्टल पर डाटा अपडेशन की कार्यवाही पूर्ण की जावेगी तथा 1 से 3 दिसम्बर तक चाइल्ड लाइन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण अधिकारी पुलिस द्वारा सर्वे में पाये गये कठिन परिस्थिति में रह रहे बच्चों का रेस्क्यू किया जाएगा।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा स्ट्रीट चिल्ड्रन की देखरेख व संरक्षण के लिये विस्तृत एसओपी ‘सेव द चिल्ड्रन’ के सहयोग से विकसित किये गये है। सड़क पर जीवन व्यतीत करने वाले इन बच्चों के पुनर्वास की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास किये जा रहे है ताकि वे सड़क की परिस्थितियों में न रहें बल्कि वे परिवार में रहें यदि परिवार को किसी सहायता की आवश्यकता है तो ऐसे परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर बच्चों के सर्वोत्तम हित को सुनिश्चित किया जा सकता है। सड़क की परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के संस्था में प्रवेश को अंतिम उपाय के रूप में मानने पर जोर दिया गया है।
*स्कूलों की कक्षाएँ अब शत-प्रतिशत क्षमता के साथ होगी संचालित*
हरदा / प्रदेश में सभी विद्यालयों की कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाएँ शत-प्रतिशत क्षमता के साथ प्रारंभ की जाएगी। उपसचिव मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किये है। राज्य शासन द्वारा वर्तमान में कोविड-19 के कम प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जारी निर्देशानुसार सभी आवासीय विद्यालय और छात्रावास कक्षा पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाओं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जायेंगे। अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी विद्यालय और छात्रावास में उपस्थित हो सकेंगे। जारी आदेश अनुसार स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कक्षाओं और डिजिटल माध्यम से पढाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। दूरदर्शन और व्हाट्सएप ग्रुप पर शैक्षिक सामग्री का प्रसारण पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। सभी विद्यालयों और छात्रावासों के शिक्षकों एवं स्टॉफ को अनिवार्यतः वैक्सीन के दोनों डोज़ टीकाकरण कराये जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। भारत सरकार तथा राज्य स्तर से समय-समय पर जारी एस.ओ.पी. एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
*रोजगार मेले में 121 बेरोजगारों का चयन किया गया*
हरदा / जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन गुरूवार को किया गया। मेले में कुल 5 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेले में कुल 210 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन कराकर साक्षात्कार में शामिल हुए, इनमें से कुल 121 बेरोजगारों का मशीन आपरेटर, प्रशिक्षु कर्मी, सेल्स मेन, सुपरवाइजर आदि पदों के लिए चयन किया गया। मेले में शिव शक्ति बायोप्लांटेक ने 25, जेड प्लस ने 15 बेनीफिट्स वेलनेस ने 15, यूनिटी प्लेसमेंट ने 33, एल.आई.सी ने 16 एवं महिमा फाईवर ने 7 बेरोजगारों का चयन किया। रोजगार मेले में कुल 95 युवक युवतियों की काउंसिलिंग कर मार्गदर्शन दिया गया। मेले मुख्य रूप से प्राचार्य पॉलिटेक्निक श्री तिवारी, प्राचार्य आई.टी.आई. श्री के. एल.जाटव, परियोजना प्रबन्धक राधेश्याम जाट, श्रम पदाधिकारी श्री बी.एस. पटेल एवं श्री शुभम मिश्रा प्लेसमेंट अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।