Skip to main content


 इंदौर में सावधान इंडिया की टीवी एक्ट्रेस के साथ हुई लूट की वारदात



इंदौर/ टीवी एक्ट्रेस पूनम यादव उर्फ चाहत सिंह के साथ इंदौर में 22 नवंबर की रात को घर लौटते वक्त लूट की वारदात हो गई है, जिसकी रिपोर्ट लिखाने में टीवी एक्ट्रेस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

 अपनी अदाकारी से क्राइम सीरियल्स में लोगों को सावधान करने वाली टीवी एक्ट्रेस पूनम यादव उर्फ चाहत सिंह के साथ इंदौर में 22 नवंबर की रात को घर लौटते वक्त लूट की वारदात हो गई है. जिसकी रिपोर्ट लिखाने में टीवी एक्ट्रेस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद टीवी एक्ट्रेस ने न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए बल्कि ये भी माना कि इंदौर में रात के वक्त लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. थाना क्षेत्र की है. जहां सावधान इंडिया सीरियल  काम कर चुकी कलाकार पूनम यादव उर्फ चाहत के साथ लूट का एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. 

बताया जा रहा है कि टीवी इंडस्ट्री में पूनम को चाहत के नाम से जाना जाता है और वो मूल रूप से इंदौर के पालदा इलाके में रहती है. मुंबई में सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, कुमकुम भाग्य जैसे टीवी शो में काम कर चुकी चाहत इंदौर में दीपावली सेलिब्रेट करने के लिए इंदौर आई हुई थी. 



थाना क्षेत्र की है. जहां सावधान इंडिया सीरियल  काम कर चुकी कलाकार पूनम यादव उर्फ चाहत के साथ लूट का एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. 
बताया जा रहा है कि टीवी इंडस्ट्री में पूनम को चाहत के नाम से जाना 
जाता है और वो मूल रूप से इंदौर के पालदा इलाके में रहती है. मुंबई में सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, कुमकुम भाग्य जैसे टीवी शो में काम कर चुकी चाहत इंदौर में दीपावली सेलिब्रेट करने के लिए इंदौर आई हुई थी. 







Popular posts from this blog