मन से की गई पूजा साक्षात हरि ग्रहण करते हैं।- दीदी जी कथा में देवी जी ने बताया भक्ति में मन का विशेष महत्व है। मन से की गई पूजा साक्षात हरि ग्रहण करते हैं। और मन भी शुद्ध हो जाता है जिसमे गलत विचारों का प्रवेश नही होता और हम पाप कर्मों से बच जाते हैं। वहीं मन संसार में लगा देने से हम मोह माया के बंधनों में बंध जाते हैं। व्रत के महत्व को समझाते हुए देवी जी ने बताया कि व्रत का अर्थ केवल भूखे रहने नहीं होता ऐसे तो धरती पर न जाने कितने जीव जंतु रोज व्रत करते हैं किंतु फल प्राप्त नही करते क्योंकि मायने ये रखता है व्रत में हमने ईश्वर का कितना नाम जाप किया और किस भाव से उनकी पूजा की। दीदीजी ने बताया कि सप्त दिवसीय कथा को भगवान के श्री चरणों में समर्पित करते हुए ठाकुर जी के श्री चरणों में निवेदन करते है कि सभी योनियों में भटक रहे पितृगण को शांति व मुक्ति प्राप्त हो और साथ ही वो सभी की रक्षा करें और जल्दी ही इस महामारी से छुटकारा दिलाएं। आगे कथा में देवी जी दिव्य ईश्वर स्वरूप संतो के पवित्र चरित्र और महानता का विस्तृत वर्णन किया और अनेक मीठे मीठे भजनों का रसपान कराते हुए कथा के तृतीय दिवस ...
Posts
Showing posts from November, 2021
- Get link
- X
- Other Apps
इंदौर में सावधान इंडिया की टीवी एक्ट्रेस के साथ हुई लूट की वारदात इंदौर/ टीवी एक्ट्रेस पूनम यादव उर्फ चाहत सिंह के साथ इंदौर में 22 नवंबर की रात को घर लौटते वक्त लूट की वारदात हो गई है, जिसकी रिपोर्ट लिखाने में टीवी एक्ट्रेस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अपनी अदाकारी से क्राइम सीरियल्स में लोगों को सावधान करने वाली टीवी एक्ट्रेस पूनम यादव उर्फ चाहत सिंह के साथ इंदौर में 22 नवंबर की रात को घर लौटते वक्त लूट की वारदात हो गई है. जिसकी रिपोर्ट लिखाने में टीवी एक्ट्रेस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद टीवी एक्ट्रेस ने न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए बल्कि ये भी माना कि इंदौर में रात के वक्त लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. थाना क्षेत्र की है. जहां सावधान इंडिया सीरियल काम कर चुकी कलाकार पूनम यादव उर्फ चाहत के साथ लूट का एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि टीवी इंडस्ट्री में पूनम को चाहत के नाम से जाना जाता है और वो मूल रूप से इंदौर के पालदा इलाके में रहती है. मुंबई में सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, कुमकुम भाग्य जैसे टीवी शो में काम कर चुक...
- Get link
- X
- Other Apps
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सतपुड़ा वैली कॉलेज में संविधान दिवस व 26/11 में हुए शहीदों को याद किया गया। हरदा भारतीय नागरिक के लिए 26 नवंबर को देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि महाविद्यालय में संविधान से छात्रों को अवगत करना ही संविधान के निमार्ण को जीवंत रखना है, संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। वरिष्ठ शिक्षक जे के सुरमा ने कहा कि संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य में हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम सुरेन्द्र सिंह चौहान, जे.के सुरमा, स्वयं सेवक रितिक सनखेरे, सौरभ पाटिल, सुनील विलोदे , सी पी क्लब प्रभारी रानी सनखरे, वैशाली पाटिल माधुरी मागुले, कुमकुम पुरवीया, आसमा कुरैशी, जयंती चौधरी, निकिता मालवीय दीपाली पुरवीया, रुपाली उन...
- Get link
- X
- Other Apps
संविधान दिवस पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया हरदा/ संविधान दिवस शुक्रवार को मनाया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के साथ भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। इसके अलावा जिले के स्कूल, कॉलेजों व अन्य कार्यालयों में भी भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। स्कूलों में विद्यार्थियों ने नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने की उर्वरक व्यवस्था की समीक्षा हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने गुरूवार को कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में उर्वरक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होने बैठक में निर्देशित किया गया कि नैनो यूरिया का कृषकों में पर्याप्त प्रचार-प्रसार कराये जावे एवं कृषकों को प्रेरित किया जाये कि पहला टॉप डेªसिंग दानेदार यूरिया उर्वरक से करें तत्पश्चात् नैनो यूरिया, जिसमें यूरिया नैनो पार्टिकल के...
- Get link
- X
- Other Apps
* *संविधान दिवस आज मनाया जाएगा * हरदा/ संविधान दिवस 26 नवम्बर 2021 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद संसद भवन नई दिल्ली में प्रातः 11 बजे संविधान दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन व संसद टीवी चैनल पर होगा। इस कार्यक्रम से जुड़कर संविधान की उद्देशिका का वाचन भी कर सकेंगे। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने शासकीय कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में अधिकारी, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के प्रसारण देखने के लिये आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। * दूरस्थ गांव में ही वेक्सीनेशन की सुविधा मिली तो आदिवासी खुशी से नाच उठे* हरदा/ ढोलक की थाप पर नाचते गाते आदिवासियों का यह दृश्य किसी विवाह समारोह का नही है, बल्कि यह वीडियो है, हरदा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर बसे आदिवासी बहुल गांव सुंदरपानी का। जहाँ वैक्सीन का दूसरा डोज लगने की खुशी आदिवासी भाई बहनों ने पारंपरिक आदिवासी लोक नृत्य कर मनायी। बुधवार को आदिवासी गांव में कोविड वैक्सीनेशन की दिनभर धूम रही। इस मौके पर वैक्सीन के प्रति आदिवासी...
- Get link
- X
- Other Apps
नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया, पुलिस की कार्यशैली पर जनता में खुशी की लहर हरदा/छीपाबड़ पुलिसअधीक्षक हरदा के निर्देशन में एवं एसडीओपी खिरकिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छीपाबड़ सुनील यादव द्वारा गठित टीम द्वारा दिनांक 24/ 11/21 को अपराध क्रमांक 514/21 धारा 363 भादवि की अपहत्त 16 वर्षीय नाबालिक बालिका को जिला बीड़ ग्राम सावरगांव महाराष्ट्र से दस्तयाब किया गया एवं आरोपी सादिक पिता सईद खान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मोड़गढ़ी तहसील खिरकिया को गिरफ्तार कर आज दिनांक 25 /11/ 21 को माननीय न्यायालय पेश किया गया पीड़ित बालिका को दस्तयाब करने में थाना छीपाबड़ के सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव ,सहायक उपनिरीक्षक केके दीक्षित, उपनिरीक्षक प्रियंका पाठक एवं सैनिक हरिदास का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रकरण में पीड़ित बालिका के कथनों एवं मेडिकल के आधार पर आरोपी सादिक के विरुद्ध धारा 376 (2)(n) भादवि एवं 5/6 पोक्सो एक्ट इजाफा किया गया एवं आरोपी सादिक को माननीय न्यायालय हरदा पेश किया गया
- Get link
- X
- Other Apps
नाम बदलकर पांच हजार लड़कियों की तस्करी करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार* * -लड़कियां खरीदने को भारतीय पासपोर्ट से बांग्लादेश जाता था तस्कर* *- बाणगंगा क्षेत्र की कालिंदी गोल्ड सिटी कॉलोनी में फरारी काट रहा था* *- एनआइए को रिपोर्ट भेजेगी की एसआइटी* इंदौर। मानव तस्करी और देहव्यापार के मामले में गिरफ्तार विजय कुमार दत्त ने पांच हजार से ज्यादा लड़कियों की खरीद फरोख्त और देहव्यापार करवाना कबूला है। 25 साल पूर्व बांग्लादेश से भारत आया विजय मुंबई के नाला सुपारा क्षेत्र की तंग बस्ती में रहता था। एसआइटी ने उसे बाणगंगा क्षेत्र की कालिंदी गोल्ड सिटी में रहने वाले उज्जवल ठाकुर के घर से साथी बबलू के साथ पकड़ा है।वह उज्जवल,बबलू और सैजल की मदद से इंदौर को देहव्यापार का हब बनाना चाहता था इंदौर से सूरत, राजस्थान,मुंबई सहित अन्य टूरिस्ट पैलेस पर लड़कियां सप्लाय की चेन तैयार करने के प्रयास में भी था। आईजी हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक आरोपित विजय कुमार दत्त ने पूछताछ में स्वीकारा कि उसका मूल नाम कुछ और है अवैध तरिके से भारत आने के बाद वह मुंबई में ही बस गया था। फर्जी वोटर आईडी और आधार आइडी कार्ड बनवाने ...
- Get link
- X
- Other Apps
* * पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के संबंध में पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी* हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के अद्यतनीकरण के लिये संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया है। आयोग के सचिव श्री बी.एस. जामोद ने बताया कि पूर्व परिसीमन के आधार पर नये क्षेत्र विभाजन का चिन्हांकन करते हुए पंचायतवार वार्ड विभाजन कर आधार पत्रक तैयार करने का कार्य 25 नवम्बर तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को करना होगा। मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं युक्तियुक्तकरण तथा मतदाताओं को तदानुसार लिंक करने का कार्य 27 नवम्बर तक करना है। कंट्रोल टेबिल का परीक्षण करना, चैक लिस्ट की जाँच करना और जाँच उपरान्त पाई गई कमियों को सुधारने के लिये चैक लिस्ट वेन्डर को वापिस करना तथा कमियों को सुधारने के बाद फोटो युक्त प्रारूप मतदाता सूची जनरेट कर वेबसाइट पर अपलोड करने का कार्य 28 नवम्बर तक किया जाना है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि फोटो युक्त मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य स्थानों पर सार्वजनिक प्रद...
- Get link
- X
- Other Apps
* चोरो के आतंक ओर पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण रहटगांव थाने का घेराव किया जायेगा। जिला मुख्यालय के थाना रहटगांव तहसील टिमरनी के अन्तर्गत इन दिनों चोरो के आतंक ओर पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण रहटगांव थाने का घेराव किया जायेगा। कृषि मंत्री कमल पटेल के निवास ज़िले में किसानों की समस्या को लेकर थाने का घेराव की बात से बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है, विपक्ष भी इस मामले में अपना हित देख रहा है। वही राजनीति की छाया भी किसी रूप में घेराव में अपना असर दिखने में कोशिश कर रही है। लेकिन खेती में व्यस्त किसान, चोरी की वारदात से परेशान भूमि पुत्र रात्रों को खेतों जागता नजर आ रहा है, किसानों की परेशनी, पुलिस विभाग की लापरवाही को देख करनी सेना किसानों के हित में थाने का घेराव करने जा रही है। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि किसान इस समय खेतो के कार्य मे व्यस्त है, विगत 2 लॉक डाउन कोरोना महामारी की परेशानी के बाद मुख्यधारा में लौटने हेतु, इधर उधर से व्यवस्था कर खेती कार्य कर रहा है, आम जनता ,किसानों के सामने आर्थिक परेशानी का पहाड़ खड़ा हो जाने ओर बुरे वक्त को आने ...
- Get link
- X
- Other Apps
कृषि मंत्री श्री पटेल ने 4.36 करोड़ रूपये के 85 निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया* *लगभग 5 करोड़ रूपये लागत के 109 निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया* हरदा / कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बुधवार को जिला पंचायत सभागृह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करें। साथ ही इन निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के निर्धारित स्तर का भी ध्यान रखें। उन्होने कहा कि जिले में 159 खेत सड़क का कार्य प्रगतिरत है, जिसे समय-सीमा में पूर्ण कराया जाये तो ग्रामीणों को खेत तक आने जाने में सुविधा होने लगेगी। उन्होने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं संबंधी आवेदनों का त्वरित निराकरण किये जाने की आवश्यकता है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिये गाँव में ही समस्या निवारण शिविर आयोजित कराने के निर्देश भी दिये। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के 85 निर्माण कार्याे का लोकार्पण किया जिनकी कुल लागत 436.66 लाख रूपये है। जिन कार्यो का लोकार्प...
- Get link
- X
- Other Apps
* * * ग्राम सुन्दरपानी में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं* * स्वास्थ्य शिविर में 400 से अधिक ग्रामीणों का हुआ उपचार, 88 ने लगवाए टीके* हरदा / खिरकिया विकासखण्ड के दूरस्थ व आदिवासी बहुल ग्राम सुन्दरपानी में बुधवार को सुभाष मंच द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 400 से अधिक ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार किया गया तथा 88 ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन लगाया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री संजय शाह व कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरीशंकर मुकाती भी मौजूद थे। विधायक श्री शाह ने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिये अनेकों योजनाएं संचालित की है। इन योजनाओं से क्षेत्र के आदिवासियों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उपस्थित नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि सुन्दरपानी में कल ही राजस्व समस्या निवारण शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाए। ग्र...
- Get link
- X
- Other Apps
आज शहीदी दिवस, धर्म की रक्षा के लिए दिया था बलिदान आज का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित है धर्म की रक्षा के लिए मुगल बादशाह से बगावत करने वाले नौवें गुरु तेज बहादुर सिंह का आज शहीदी दिवस है धर्म की रक्षा के लिए तेग बहादुर सिंह ने अपना बलिदान दिया और धर्म की रक्षा की किंतु मुगल बादशाह के सामने नहीं झुके औरंगजेब किसी दूसरे धर्म की बढ़ाई नहीं सुनता था सभी धर्मों को नष्ट कार इस्लाम को बढ़ावा देना चाहता था उसके नुमाइंदे उसे गलत राह पर दूसरे धर्मों के बारे में नफरत फैलाने की सलाह देते थे उस समय की बात है, औरंगजेब का जब शासन काल था, तो उसके दरबार में एक विद्वान पंडित आकर “भागवत गीता” का श्लोक पड़ता और उसका अर्थ औरंगजेब को समझाता था. गीता का श्लोक सुनाते समय पंडित औरंगजेब को कुछ गीता के श्लोकों एवं उसके अर्थों का वर्णन नहीं किया करता था. एक दिन दुर्भाग्यवश पंडित की तबीयत खराब हो गई और उसने औरंगजेब को गीता सुनाने के लिए अपने पुत्र को भेज दिया. परंतु उसने अपने पुत्र को यह नहीं बताया कि , कुछ गीता के श्लोकों को वह औरंगजेब के सामने वर्णित नहीं किया करता था. पंडित के बेटे ने जाकर ...
- Get link
- X
- Other Apps
हरदा जिले को शतप्रतिशत सिंचित करने के लिये कार्ययोजना तैयार करें कृषि मंत्री पटेल ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश हरदा प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने हरदा जिले को शत-प्रतिशत सिंचित करने की घोषणा गत 6 अक्टूबर को स्वामित्व योजना संबंधी कार्यक्रम में हरदा प्रवास के दौरान की थी। मुख्यमंत्री जी की इस घोषणा के पालन में जल संसाधन विभाग के अधिकारी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उस पर क्रियान्वयन तत्काल शुरू करें। बैठक में मंत्री श्री पटेल ने हरदा जिले की प्रगतिरत एवं शेष नहरों की लाइनिंग की स्थिति की समीक्षा भी की। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एल.एस. जादौन ने बैठक में बताया कि जिले के 63 ग्रामों की 17092.664 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसके अंतर्गत इंदिरा सागर परियोजना के डूब क्षेत्र से जल की उपलब्धता अनुसार पानी का उद्वहन कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है।...
- Get link
- X
- Other Apps
कलेक्टर श्री गुप्ता की समझाईश पर गणेश काका ने लगवाया कोविड वैक्सीन* हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता Aksar सुबह के समय बाजार में अचानक पहुँच कर स्थानीय नागरिकों से कोविड वैक्सीनेशन के बारे में पूछताछ करते है। इस दौरान जो लोग बिना वैक्सीनेशन के पाये जाते है, उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित भी करते है। गत गुरूवार को बाजार भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता जब घण्टा घर क्षेत्र में गये तो वहाँ लगभग 80 वर्षीय गणेश राम से उनकी मुलाकात हुई, तो बातबात में गणेशराम ने बताया कि उसने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। पहले तो वह टीका लगवाने से मना करता रहा। लेकिन कलेक्टर श्री गुप्ता की बारबार की समझाईश के बाद इस बात पर तैयार हुआ कि एक-दो दिन में वह अपनी सुविधा से टीकाकरण केन्द्र जाकर टीका लगवा लेगा। गणेश काका ने सोमवार को जैसानी चौक स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुँच कर टीका लगवा लिया।
- Get link
- X
- Other Apps
* ‘समाधान योजना’ का लाभ लेते हुए उपभोक्ता बिजली बिल जमा करें* * समाधान योजना शिविर में कृषि मंत्री श्री पटेल ने विस्तार से दी जानकारी* हरदा/ प्रदेश सरकार ने विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए समाधान योजना लागू की है। इस योजना का सभी विद्युत उपभोक्ता लाभ उठाएं तथा अपना बिजली बिल तत्काल जमा कराएं। यह अपील प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को विद्युत वितरण कम्पनी कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। उन्होने इस अवसर पर समाधान योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिन घरेलू उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल किन्हीं कारणों से जमा नहीं किये है, उनकी सुविधा के लिये सरकार ने समाधान योजना लागू की है। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, श्री देवीसिंह सांखला, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारीगण मौजूद थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री श्री पटेल ने कन्या पूजन कर किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर बताया कि विद्युत उपभ...