*

आई.टी.आई. में प्रवेश के लिये अंतिम चरण हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि आज*

हरदा/ मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय आईटीआई में सत्र 2020-21 के लिये प्रवेश के 5 चरण पूर्ण होने के उपरांत खाली रही सीटों पर प्रवेश के लिये छटवें व अंतिम चरण के लिये रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग की प्रक्रिया एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से 19 अक्टूबर तक की जा रही हैं। अधीक्षक, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा ने बताया कि तथा 26 अक्टूबर को छटवीं सूची जारी होगी तथा जारी सूची अनुसार 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रवेश होंगे। उन्होने बताया कि जो आवेदक पूर्व में रजिस्टेªेशन नही करा पाये थे, वे भी प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं एवं जिन्होने रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैं, वे रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार एवं च्वाईस फिलिंग कर सकेगें। उन्होने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, हरदा में कुल 75 सीट तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रहटगांव में कुल 60 सीटें रिक्त है।

*

*

*

*खाद्य पदार्थों में मिलावट या अनियमितता की गोपनीय शिकायत अब ऑनलाईन दर्ज होगी*

हरदा / खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम संबंधी विविध कार्यों को समग्र पोर्टल पर लाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एमआईएस पोर्टल ‘पोषन’ शुरू किया गया है। इस पोर्टल पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, विनियम 2011 के नियमों का खाद्य कारोबारी द्वारा पालन नहीं करने व खाद्य पदार्थों में मिलावट या अनियमितता संबंधी शिकायत लोगों द्वारा गोपनीय तरीके से दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए आम नागरिक उचकिंउपे.पद पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

उक्त अधिनियम की धारा 31 के तहत सभी खाद्य कारोबारियों को पंजीयन कराना व खाद्य लायसेंस लेना अनिवार्य है। खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन के लिए मार्गदर्शन लेने के उद्देश्य से आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन कार्यालय ईदगाह हिल्स भोपाल में खाद्य सुरक्षा हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इसका टेलीफोन नम्बर 0755-2665036 और ई- मेल foodsafetyhelpdeskmp@gmail.com है। इस पर जानकारी ली जा सकती है।

Popular posts from this blog