"पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन हरदा में किया गया परेड का आयोजनशहीद हुए पुलिस जवानों को दी गई श्रद्धांजलि"
हरदा/ आज दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को प्रतिवर्ष की तरह पुलिस लाइन हरदा में 'पुलिस स्मृति दिवस परेड' का एवं राष्ट्र की शांति व सुरक्षा को सुसज्जित रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले केंद्रीय पुलिस एवं राज्य पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई | इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरदा व संपूर्ण हरदा पुलिस टीम के साथ ही न्यायपालिका हरदा, राजस्व विभाग, वन विभाग, जेल विभाग, होमगार्ड ,विशेष सशस्त्र बल, शहीद हुए जवानों के परिवार ,रिटायर्ड पुलिस अधिकारी -कर्मचारी ,राजनीतिक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि , एवं गणमान्य नागरिक व मीडिया कर्मी ने उपस्थित होकर कर्तव्य की बेदी पर प्राण न्योछावर करने वाले पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। परेड द्वारा सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक हरदा को सलामी दी गई, तदोपरांत पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा शहीदों के नामों का वाचन किया गया, वाचन उपरांत पुलिस अधीक्षक हरदा एवं पुलिस टीम द्वारा शहीद हुए जवानों के परिवार जनों का सम्मान किया गया, इसके उपरांत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए समस्त अधिकारीगण एवं सम्मानीय जनों द्वारा वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ,इसके उपरांत शहीदों के नाम सलामी दी गई एवं शोक शस्त्र की कार्यवाही की गई, इसके पश्चात शोक दिवस परेड में पील-आफ की कार्यवाही करते हुए परेड का समापन किया गया| परेड समापन उपरांत समस्त पुलिस परिवार एवं उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा शहीद जवानों के परिवारजनों को शहीदों के सम्मान में खड़े होकर कर्तल ध्वनि के साथ कार्यक्रम से विदाई दी गई।|