हरदा नगर पालिका शहीद हेमू कलाणी की प्रतिमा का अनावरण व संत कवर राम चौक का लोकार्पण।*



हरदा आज18/10/2021 को दोपहर 12:00 बजे हरदा नगर पालिका के शहीद दीपसिंह चौहान शहीद गैलरी में अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री कमल जी पटेल मध्यप्रदेश शासन मंत्री,  एवं शंकरलाल लालवानी सांसद इंदौर, भगवान दास धनानी प्रदेश महामंत्री हरदा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा के कर कमलों से कार्यक्रम संपन्न होगा।
दोपहर 1:00 बजे शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज काली माता मंदिर के पास संत कंवर राम चौक का लोकार्पण किया जाएगा।

Popular posts from this blog