उड़ती धूल के गुब्बारे से लोग हो रहे परेशान, व्यापारियों ने मांग की नगर पालिका उड़ती धूल को दबाने के लिए पानी का करवाए छिड़काव,


हरदा नगर मैं इस समय उड़ती धूल से परेशान हैं सड़क पर तेज गति से जब बाहर निकलते हैं तो धूल के गुब्बारे की तरह धूल उड़ती है जिससे आमजन को परेशानी तो उठानी पड़ती ही है साथ ही सड़क किनारे दुकानदारों को भी धूल से परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि नगर पालिका प्रशासन ने सड़क के दोनों ओर सीसी सड़क का निर्माण भी किया है ताकि साइट सोल्डर सुरक्षित रहे और पैदल यात्रियों को परेशानी नहीं हो * किंतु सड़क की मरम्मत के लिए गड्ढों में जो मटेरियल डाला गया वाह धूल बनकर उड़ रहा है जिसके कारण तेज गति से जब बाहर निकलते हैं तो धूल के गुब्बारे उड़ते हैं नगर पालिका से व्यापारियों ने अपेक्षा की है कि धूल से राहत के लिए नगर पालिका पानी का छिड़काव करवा दे तो इस समस्या से निजात मिल सकती है वर्तमान में नवरात्रि उत्सव चल रहा है ऐसे में पैदल यात्री जोकि नंगे पैरों से गुजरते हैं उन्हें भी धूल का सामना करना पड़ रहा है अगर पानी का छिड़काव सड़क पर कर दिया जाए तो इससे धूल उड़ने में कमी आ जाएगी

Popular posts from this blog