*राष्ट्रीय एकता दिवस पर बाईक रैली आज होगी आयोजित*
हरदा / सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। इसी क्रम में इस वर्ष भी 31 अक्टूबर को विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा द्वारा बाईक रैली का आयोजन किया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता बिले ने बताया कि यह रैली प्रातः 8 बजे घण्टा घर चौक से प्रारम्भ होकर नेहरू स्टेडियम पर सम्पन्न होगी। उन्होने अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी इस मोटर सायकल रैली में शामिल होने का अनुरोध किया है।