*
*मिट्टी के दीपक विक्रेताओं से टैक्स व शुल्क की वसूली न की जाए*
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने जारी किये आदेश*
हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने दीपावली पर्व पर हरदा जिले में ग्रामीण क्षेत्र से मिट्टी के दीपक, कुल्हड़, मटके, गमले जैसी सामग्री लेकर शहरी क्षेत्र में विक्रय के लिये आने वाले कुम्हारों से किसी भी तरह के टैक्स व शुल्क की वसूली न करने के आदेश जारी किये है। जारी आदेश में नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया है कि वे इन्हें किसी भी तरह से परेशान न करें तथा दीपावली पर्व के दौरान उन्हें परम्परागत व्यवसाय करने दें।
*जिला कौशल समिति की बैठक सम्पन्न*
हरदा / जिला कौशल समिति की बैठक कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार शाम को कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने निर्देश दिये कि हरदा जिला चूंकि कृषि प्रधान जिला है, इसलिये यहाँ के युवाओं को कृषि अभियांत्रिकी संबंधी प्रशिक्षण आईटीआई के माध्यम से दिलाया जाए। उन्होने स्थानीय युवाओं को खेतों से निकलने वाली पराली से जैविक खाद तैयार करने के लिये भी आवश्यक प्रशिक्षण दिलाने के लिये कहा ताकि पराली जलने से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके और साथ ही नाममात्र की लागत पर जैविक खाद भी तैयार हो जाए। उन्होने किसान परिवारों के युवाओं को गेहूँ का उत्पादन बढ़ाने के लिये तथा उद्यानिकी गतिविधियों के विस्तार के लिये जरूरी प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में हिदायत दी कि हर दो-तीन माह में एक बार जिला कौशल समिति की बैठक आवश्यक रूप से आयोजित की जाए। उन्होने कौशल समिति की बैठक में लोक निर्माण विभाग व जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री के साथ-साथ पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य को भी बुलाया जाए। बैठक में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये प्रशिक्षण देने हेतु संस्थाओं के चयन के संबंध में भी विचार किया गया। (फोटो संलग्न)
*दीपावली सेे पूर्व जरूर लगवा लें कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज*
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने की नागरिकों से अपील*
हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले के ऐसे सभी नागरिकों से दीपावली के त्यौहार के पूर्व निकटतम टीकाकरण केन्द्र जाकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज शीघ्र लगवाने की अपील की है, जिन्होने समय सीमा पूर्ण होने के बावजूद भी वैक्सीन का दूसरा डोज अभी तक नहीं लगवाया है। उन्होने बताया कि कोरोना से संपूर्ण सुरक्षा के लिए दूसरी डोज को अनिवार्य है, अतः दीपावली के त्यौहार के पूर्व जितनी जल्दी हो सके अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र जाकर इसे लगवालें, ताकि त्यौहार के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों, परिचितों एवं रिश्तेदारों की भी संक्रमण से सुरक्षा हो सके। कलेक्टर श्री गुप्ता ने अपनी अपील में नागरिकों से वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए अपने परिचितों, मित्रों और परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन की पर्याप्त डोज उपलब्ध हैं।
*खिरकिया क्षेत्र की मदिरा की कुछ दुकानें मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगी*
हरदा / खण्डवा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उप निर्वाचन के लिये 30 अक्टूबर को मतदान सम्पन्न होगा। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने खण्डवा सीमा से लगे खिरकिया क्षेत्र की मदिरा की कुछ दुकानें 30 अक्टूबर सायं 6 बजे तक बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित करने संबंधी आदेश जारी किये है। जारी आदेश अनुसार खिरकिया कि देशी व विदेशी मदिरा की दुकानें गुरूवार शाम 6 बजे से 30 अक्टूबर को मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगी। इस दौरान इन दुकानों से मदिरा का प्रदाय, परिवहन, क्रय व विक्रय प्रतिबंधित रहेगा।
*प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन 10 नवम्बर तक जमा कराएं*
हरदा महाप्रबन्धक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा ने वर्ष 2021-2022 के लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र हेतु ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लिये 10 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बेरोजगारों को स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिये वित्तीय सहायता दी जाती है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के आवेदकों को उद्योग क्षेत्र के अंतर्गत मसाला पिसाई, अनाज पिसाई, कृषि उपकरण निर्माण, रेडिमेड गारमेन्ट निर्माण जैसे उद्योग स्थापित करने के लिये 25 लाख रूपये तक की मदद इस योजना में दी जाती है। इसी तरह सेवा क्षेत्र में रिपेयरिंग वर्क, टेन्ट हाउस, ब्यूटी पार्लर व सेन्ट्रिंग व्यवसाय के लिये 10 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता इस योजना में दी जाती है।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि उद्योग क्षेत्र के लिये आवेदक को 10 लाख रूपये से अधिक का ऋण लेने के लिये 8 वी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है जबकि सेवा क्षेत्र के मामले में 5 लाख रूपये से अधिक के ऋण प्रकरण के लिये कक्षा 8 वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि सामान्य श्रेणी के आवेदकों को कुल परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अंशदान देना होगा। शहरी क्षेत्र के आवेदकों को 15 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों को 25 प्रतिशत की दर से मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा दी जाती है। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक व विकलांग श्रेणी के आवेदकों को स्वयं का केवल 5 प्रतिशत अंशदान ही देना होगा। इन आवेदकों को शहरी क्षेत्र के लिये 25 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दिया जाता है। इस संबंध में अधिक जानकारी कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 77-78 में स्थित जिला उद्योग केन्द्र में कार्य दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है।
*विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी देने गाँवों में पहुंच रहे वॉलिंटियर*
हरदा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम एवं अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत विधिक और शासन की योजनाओं की जानकारी देने के लिए वॉलिंटियर गाँव- गाँव तक पहुँच रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को वॉलिंटियर पैरालीगल वॉलेंटियर राहुल जाट और रजत शर्मा ने टिमरनी विकासखंड के ग्राम बड़झिरी पहुंचकर ग्रामवासियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस दौरान उन्होने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न हो अगर कोई विधिक सहायता चाहिए तो उक्त व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा जिला न्यायालय में संपर्क कर सकता है। उन्होने ग्रामीणों को निःशुल्क अधिवक्ता, लोक अदालत, घरेलू हिंसा, मानव अधिकार, शिक्षा का अधिकार, पाक्सो एक्ट ,आदि की जानकारी दी और पंपलेट वितरित किए।
*खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने खिरकिया में किया खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण*
एक्सपायरी डेट निकले नमकीन एवं कोलड्रिंक नष्ट कराई
हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, नगर पालिका दल के साथ बुधवार को खिरकिया में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर एक्सपायरी खाद्य पदार्थ नष्ट कराये गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि निरीक्षण किये गए खाद्य प्रतिष्ठानों में मामा भांजा नमकीन सेंटर छीपाबड़ से नमकीन का एक नमूना जाँच हेतु लिया गया तथा लगभग 10 किलोग्राम एक्सपायरी नमकीन नष्ट कराया गया। शर्मा रेस्टोरेंट से बेस्ट बिफॉर तिथि निकली हुई कोलड्रिंक की 15 बोतल नष्ट कराई गयी। पुष्पा डेयरी से मावे और राजस्थान मिष्ठान भंडार से मिठाई का एक नमूना जाँच हेतु लिया। एक दर्जन से अधिक खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर साफ, सफाई, खाद्य लायसेंस लेने, अखाद्य रंग का उपयोग नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया।
*म.प्र. स्थापना दिवस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व*
हरदा / आगामी 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। ‘‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’’ की थीम पर केन्द्रित यह कार्यक्रम नगर पालिका कार्यालय परिसर में होगा। स्थापना दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेश अनुसार कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित नागरिकों की बैठक व्यवस्था, शामियाना, कुर्सी तथा मंच व्यवस्था के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम के लिये आमंत्रण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र छपवाने एवं वितरण का दायित्व सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा को सौंपा गया है।
इसके अलावा प्रभातफेरी एवं मेराथन दौड़ के लिये शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र तथा जन अभियान परिषद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभातफेरी एवं मेराथन दौड़ में स्वल्पाहार एवं एंबूलेंस व्यवस्था के लिये नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग को दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन, वादन, नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता के आयोजन के लिये डिप्टी कलेक्टर हरदा सुश्री राजनंदिनी शर्मा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राहुल दुबे, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय हरदा एवं जिला शिक्षा अधिकारी हरदा को संयुक्त दायित्व सौंपे गये है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार्यक्रम के लिये मंच पर बैनर एवं एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था के लिये नगर पालिका परिषद हरदा को दायित्व सौंपा है।
*बालिका के अपहरण मामले में संदेही आरोपी पर 3000 रू. का इनाम घोषित*
हरदा / पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने ग्राम बैड़ी निवासी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका की तलाश एवं संदेही आरोपी रामनिवास भुसारे की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक सूचना देने वाले को 3000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति इस अपहृत बालिका की तलाश एवं संदेही आरोपी सुरेश कोरकू को गिरफ्तार करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर बालिका की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को 3000 रुपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।
*28 फरवरी तक कम्पाउंडिंग प्रकरणों में मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट*
हरदा राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों में 28 फरवरी 2022 तक कम्पाउंडिंग (प्रशमन) प्रकरणों में शुल्क पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। राज्य शासन द्वारा भवन अनुज्ञा से अतिरिक्त निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के बगैर निर्माण के कम्पाउंडिंग के लिये सीमा 10 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत की गई है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि भवन अनुज्ञा के बिना निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के विरुद्ध अधिक निर्माण के प्रशमन के लिये संचालनालय, नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास के माध्यम से भवन अनुज्ञा के लिये संचालित ऑनलाइन सिस्टम में प्रकरणों के ऑनलाइन प्रशमन एवं ऑनलाइन शुल्क प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। समस्त निकायों को निर्देशित भी किया जा चुका है कि प्रशमन के प्रकरणों का निराकरण ऑनलाइन एबीपीएएस के माध्यम से ही किया जाना अनिवार्य है। सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि अपने जिले के सभी नगरीय निकायों में अभियान चलाकर अधिक से अधिक प्रकरणों का प्रशमन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि जिले में इसका सघन प्रचार-प्रसार भी करायें। साथ ही नगरीय निकायों में कैम्प लगाकर भी प्रशमन के प्रकरणों का निराकरण करवायें। इससे राज्य सरकार द्वारा दी जा रही छूट से अधिक से अधिक नागरिक लाभान्वित हो सकेंगे। साथ ही नागरिक अपने भवन के अवैध निर्माण को वैध कराने की कार्यवाही भी करा सकेंगे।
*‘‘आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश’’ की दिशा में अहम है सीएम राइज स्कूल योजना*
हरदा 28 अक्टूबर 2021/ ‘‘आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश’’ की दिशा में सीएम राइज योजना अहम भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है, जिसे पूरा करने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है। इसे ध्यान में रखकर प्रदेश में 9 हजार 200 सुविधायुक्त ‘‘सीएम राइज स्कूल’’ प्रारंभ किये जायेंगे। इसके लिए बजट में 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस वित्त वर्ष में 350 शासकीय स्कूलों को सीएम राइज स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
सीएम राइज स्कूलों के लिये 18 से 24 करोड़ रूपये लागत से भवन बनाए जायेंगे। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्येक 25-30 किलोमीटर परिधि में एक सी.एम. राइज स्कूल की व्यवस्था होगी। अगले तीन साल में इन स्कूलों में एक ही शिक्षण परिसर में केजी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के बच्चे पढ़ेंगे। सीएम राइज स्कूलों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर विकसित किया जाएगा। स्कूल में अच्छी अधोसंरचना, हर विद्यार्थी के लिए परिवहन, नर्सरी तथा केजी कक्षाएँ, शत-प्रतिशत शिक्षक, स्मार्ट क्लास एवं डिजिटल लर्निंग, सुसज्जित प्रयोगशालाएँ, समृद्ध पुस्तकालय और खेल मैदान जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इन स्कूलों में विद्यार्थियों की उत्कृष्ट शिक्षा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कारों से सम्मानित शिक्षकों का साक्षात्कार कर चयन किया जाएगा।
*पंचायत निर्वाचन के लिए जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी गठित*
हरदा 28 अक्टूबर 2021/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी दिनों में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए जिला स्तर पर स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस.जामोद ने बताया कि स्टेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और निर्वाचन से जुड़े अधिकारी जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी आवश्यक समझे, सदस्य होंगे। जिला स्तर पर गठित कमेटी की बैठक निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पूर्व आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा के लिए जब भी चाहें स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित कर सकते हैं।
*राष्ट्रीय धन्वन्तरी आयुर्वेद पुरूस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन करें*
हरदा / राष्ट्रीय धन्वंतरी आयुर्वेदिक पुरूस्कार जो कि विख्यात वेदयों एवं आयुर्वेद विशेषज्ञों को प्रदान किया जायेगा। इस के लिए आवेदन ऑनलाईन प्रक्रिया अपनाते हुए आवेदन किये जायेंगे। भारत का राजपत्र आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय धन्वन्तरी पुरूस्कार का शुभारंभ किया गया है। इसमें प्रशस्ति पत्र, ट्राफी जिसमें धन्वन्तरी की मूर्ति और 5 लाख रूपये का नगद पुरूस्कार दिया जायेगा। इसका प्रमुख उद्देश्य प्रतिर्स्पधा के माध्यम से उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना है। पुरूस्कार की अधिक जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
*अनुसूचित जाति के 46 प्रकरणों में पीड़ितों को 34.95 लाख रूपये की राहत दी*
हरदा / अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार शाम को सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सी.पी. सोनी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति वर्ग के कुल 46 प्रकरणों में पीड़ित पक्ष को 34.95 लाख रूपये की राहत उपलब्ध कराई गई है जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के 35 मामलों में 34.75 लाख की मदद पीड़ित पक्ष को दी गई। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि जो प्रकरण जाति प्रमाण-पत्र के अभाव में लंबित है, उन मामलों में तत्काल जाति प्रमाण-पत्र जारी कराये जाएं। उन्होने बैठक में निर्देश दिये कि जिला स्तरीय समिति की तरह अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के लिये गठित उपखण्ड स्तरीय समितियों की बैठक भी नियमित रूप से आयोजित की जाएं। उन्होने अगले एक सप्ताह में जिले की तीनों उपखण्ड स्तरीय समितियों की बैठक आयोजित कर कार्यवाही विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।