*स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर को प्रभातफेरी व मैराथन दौड़ आयोजित होगी*
हरदा / आगामी 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर केन्द्रित होगा। स्थापना दिवस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिये बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में तय किया गया कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार 1 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से स्थानीय घण्टा घर से रैली व मैराथन दौड़ प्रारम्भ होगी जो कि नेहरू स्टेडियम पर जाकर सम्पन्न होगी। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा स्थापना दिवस प्रभातफेरी भी आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने निर्देश दिये कि सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये जनभागीदारी अभियान विषय पर केन्द्रित गायन, वादन, नृत्य व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होने जिला मुख्यालय पर स्थित सभी प्रमुख शासकीय भवनों व ऐतिहासिक स्मारकों पर 1 नवम्बर की रात्रि में प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में तय किया गया कि स्थानीय नगर पालिका कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम सायं 5ः30 बजे से आयोजित किया जाए। इस कार्यक्रम में गायन, वादन, नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। भोपाल में लाल परेड ग्राउन्ड पर सायं 6ः30 बजे से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रसारण भी बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों, धर्म गुरूओं, विद्यार्थियों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों व लोकतंत्र सैनानियों तथा उनके परिजनों को आमंत्रित करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री गुप्ता ने दिये। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये जनभागीदारी अभियान विषय पर केन्द्रित वाद-विवाद प्रतियोगिता भी महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी।
*राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करें*
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों को दिये निर्देश*
हरदा / राजस्व अभिलेखों में दर्ज त्रुटियों को सुधार के लिए प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से 15 नवंबर तक शुद्धिकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कहा कि राजस्व अभिलेखों में त्रुटि होने के कारण भूमि के विक्रय, नामांतरण आदि कार्याे में हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती है। इसलिए त्रुटि सुधार जरूरी है। उन्होने कहा कि राजस्व अभिलेखों में त्रुटि के कारण किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पाता है। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार का काम अगले 15 दिनों में कर लिया जाए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि सभी राजस्व अधिकारी फौती नामांतरण के लंबित आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण करें। उन्होने कहा कि कोटवारों के माध्यम से गाँव में डोंडी पिटवाकर फौती नामांतरण के लिये नये आवेदन भी लिये जा सकते है। इन सभी का नामांतरण नियमानुसार किया जाए। उन्होने कहा कि राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़े के दौरान राजस्व अभिलेखों में भू-स्वामी के नाम में यदि सुधार किया जाना है तो तत्काल नाम सुधारा जाये। इसके साथ ही खसरा, रकबा व नक्शा सुधार की कार्यवाही भी समय सीमा में पूर्ण की जाए। उन्होने डायवर्सन की डाटा एन्ट्री भी पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में सामुदायिक वनों के प्रबन्धन के अधिकार ग्राम सभाओं को सौंपे जाने के विशेष अभियान की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की। उन्होने इस कार्य में समय सीमा का पालन न किये जाने पर नाराजगी प्रकट की और जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सी.पी. सोनी के विरूद्ध विभागीय जाँच प्रारम्भ करने व वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही के लिये निर्देश दिये। उन्होने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को सामुदायिक वनों के प्रबन्धन के अधिकार ग्राम सभाओं को सौंपे जाने के विशेष अभियान की समस्त कार्यवाही निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। (
*कोटवारों को दो जोड़ी वर्दी, जूते तथा टॉर्च खरीदने के लिये राशि जारी*
*479 कोटवारों के खाते में लगभग 18.61 लाख रूपये जमा कराए गये*
हरदा जिले की सभी तहसीलों के कोटवारों को दो जोड़ी वर्दी, एक जोड़ी जूते व एक टॉर्च उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिये संबंधित कोटवारों के खाते में राशि जमा कराई जा चुकी है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में कार्यरत प्रत्येक कोटवारों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये दो जोड़ी कोटवार वर्दी के लिये 2360 रूपये, एक जोड़ी जूते खरीदने के लिये 830 रूपये एवं एक टार्च खरीदने के लिये राशि 695 रूपये के मान से उनके खातों में राशि जमा कराई गई है। उन्होने बताया कि जिले के कुल 479 कोटवारों के खाते में दो जोड़ी वर्दी खरीदने के लिये कुल 11.30 लाख रूपये, टॉर्च खरीदने के लिये कुल 3.32 लाख तथा एक जोड़ी जूते क्रय करने के लिये कुल 3.97 लाख रूपये जमा कराए गये है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि हरदा तहसील में कुल 100, हंडिया में 78, खिरकिया में 81, सिराली में 77, टिमरनी में 68 व रहटगांव तहसील में 75 कोटवार कार्यरत है।
*किसान भाई कानून अपने हाथ में न लें, पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध करायेंगे*
*कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों से की अपील*
हरदा / किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि वर्तमान में प्रदेश में 3 लाख 18 हजार 263 मीट्रिक टन यूरिया, 1 लाख 31 हजार 454 मीट्रिक टन डीएपी और एक लाख 4 हजार 590 मीट्रिक टन एनपीके भी उपलब्ध है। उन्होने बताया कि विगत 3-4 दिन में ही यूरिया, एनपीके और डीएपी के 26 रैक लग चुके हैं तथा अगले 2-3 दिनों में 21 रैक यूरिया, एनपीके और डीएपी पहुँचने वाला है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसान भाई कानून अपने हाथ में नहीं लें, उर्वरकों की आपूर्ति सतत जारी है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उर्वरकों की काला-बाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर एफआईआर भी दर्ज करावें। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि खाद की आपूर्ति निचले स्तर तक करें, जिससे सभी को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सके।
*शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय चरण की काउंसलिंग 29 अक्टूबर से*
*स्कूलों का आवंटन 10 नवंबर को होगा*
हरदा / शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में रिक्त सीटों पर ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होगी। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस. ने बताया कि आर.टी.ई. के तहत पहले चरण में लॉटरी द्वारा सीटे भरने के बाद शेष रिक्त सीटों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग के माध्यम से स्कूल आवंटन किया जाना है। इसके लिए समय-सारणी जारी की गयी है। संचालक श्री धनराजू ने बताया कि पंजीकृत आवेदक 29 अक्टूबर से 7 नवम्बर 2021 तक लाटरी पद्धति से दूसरे चरण में स्कूल की च्वाइस अपडेट कर सकेंगे। रेण्डम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा 10 नवंबर को विद्यार्थियों के लिये स्कूल का आवंटन किया जायेगा। स्कूल के आवंटन के बाद 10 नवम्बर से 15 नवम्बर 2021 तक आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश लेते समय ही संबंधित अशासकीय स्कूल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमीशन रिपोर्टिंग दर्ज की जायेगी।
संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस. ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसलिंग में नया आवेदन करने का विकल्प नहीं होगा। जिन आवेदकों ने सत्र 2020-21 के लिए पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया है और सत्यापन में पात्र पाये गये है एवं इस सत्र में एडमीशन नहीं लिया है, केवल वही आवेदक स्कूल की चॉइस परिवर्तित करते हुये आवेदन लॉक कर सकेंगे। कोविड-19 के कारण अथवा किसी अन्य परिस्थितियों के कारण यदि कोई स्कूल बंद हो गया है और उसमें प्रथम चरण में किसी का आवंटन हुआ है तो वह आवेदक भी अन्य स्कूल में दूसरे चरण के लिए चुनकर आवेदन लॉक कर सकेंगे।
*जिला पंचायत निर्वाचन के लिये रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त*
हरदा / आगामी दिनों में होने वाले आम निर्वाचन 2021-22 के लिये रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर्स की नियुक्ति की गई है। जारी आदेश अनुसार जिला पंचायत सदस्यों के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय गुप्ता रिटर्निंग आफिसर रहेंगे तथा अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहायक रिटर्निंग आफिसर रहेंगे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिये नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक 2 में लिये जायेंगे।
*जनपद पंचायत निर्वाचन हेतु रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त*
हरदा / आगामी दिनों में होने वाले आम निर्वाचन 2021-22 के लिये रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर्स की नियुक्ति की गई है। जारी आदेश अनुसार जनपद पंचायत हरदा के सदस्यों के निर्वाचन के लिये एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल को रिटर्निंग आफिसर पंचायत तथा तहसीलदार हरदा श्री धर्मेन्द्र चौकसे को सहायक रिटर्निंग आफिसर पंचायत नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये नाम निर्देशन पत्र एसडीएम न्यायालय हरदा में लिये जायेंगे। जनपद पंचायत खिरकिया में सम्पूर्ण विकासखण्ड के जनपद पंचायत सदस्यों के लिये एसडीएम खिरकिया श्री एम.के. बमनहा को रिटर्निंग आफिसर जनपद पंचायत तथा तहसीलदार खिरकिया श्री रामस्वरूप जायसवाल को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये नाम निर्देशन पत्र एसडीएम न्यायालय खिरकिया में लिये जायेंगे।
जनपद पंचायत टिमरनी में सम्पूर्ण विकासखण्ड के जनपद पंचायत सदस्यों के लिये एसडीएम टिमरनी सुश्री रीता डेहरिया को रिटर्निंग आफिसर जनपद पंचायत तथा नायब तहसीलदार सुश्री रितु भार्गव को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये नाम निर्देशन पत्र एसडीएम न्यायालय टिमरनी में लिये जायेंगे।
*हरदा विकासखण्ड में पंच सरपंच निर्वाचन हेतु आर.ओ. व ए.आर.ओ. नियुक्त*
हरदा / आगामी दिनों में होने वाले आम निर्वाचन 2021-22 के लिये रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर्स की नियुक्ति की गई है। जारी आदेश अनुसार जनपद पंचायत हरदा अंतर्गत पंच एवं सरपंच निर्वाचन के लिये भी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ग्राम पंचायत मगरधा, गुठानिया, रैसलपुर, झाड़पा, सिरकम्बा, मोहनपुर, गहाल, नकवाड़ा व जिजगांवखुर्द के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन मगरधा में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख हरदा सुश्री सुरेखा यादव को नियुक्त किया गया है। इसी तरह मसनगांव, ढगावाशंकर, रोलगांव, कमताड़ा, बिड़, पलासनेर, केलनपुर, कड़ोला व उबारी के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन मसनगांव में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी हरदा श्री के.एल. उरिया को नियुक्त किया गया है। हंडिया, खेड़ीनामा, रिजगांव, कोलीपूरा, बागरूल, हीरापूर, बेसवा, उबारी, मांगरूल व सुरजना के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन हंडिया में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जिला हरदा श्री प्रवीण वर्मा को नियुक्त किया गया है।
सोनतलाई, पांचातलाई, करनपुरा, बिछौलामाल, हनिफाबाद, नीमगांव, छिड़गांव, कचबैड़ी, झाड़पा नवीन के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन सोनतलाई में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में सहायक यंत्री जनपद पंचायत हरदा श्री शंकर भूमरकर को नियुक्त किया गया है। नयापुरा, साल्याखेड़ी, सिगोन, काकरदा, उंवा, रातातलाई, खेड़ा, झालवा के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन नयापुरा में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री जल संसाधन हरदा श्री यशवंतसिंह यादव को नियुक्त किया गया है। बैड़ी, अजनास रैयत, रेलवा, धनगांव, कायागांव, देवतलाब, भादूगांव, पचौला के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन बैड़ी में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री जल संसाधन विभाग श्री मनीष ठाकुर को नियुक्त किया गया है। सोनखेड़ी, अबगांवखुर्द, भुन्नास, गोगिया, आदमपुर, नांदरा, पिड़गांव, अबगांव कला, डगावानीमा के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन सोनखेड़ी में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हरदा श्री जे.एस. ठाकुर को नियुक्त किया गया है। कुकरावद, कनारदा, बालागांव, बूंदड़ा, धुरगाड़ा, खामापड़वा, सुखरास, रहटाखुर्द के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन कुकरावद में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार हरदा श्री कुलदीप सिंह को नियुक्त किया गया है। रन्हाईकला, भाटपरेटिया व सामरधा के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 69 कानूनगो शाखा में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार हरदा सुश्री नेहा दुबे को बनाया गया है।
*खिरकिया ब्लॉक में पंच सरपंच निर्वाचन हेतु आर.ओ. व ए.आर.ओ. नियुक्त*
हरदा / आगामी दिनों में होने वाले आम निर्वाचन 2021-22 के लिये रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर्स की नियुक्ति की गई है। जारी आदेश अनुसार जनपद पंचायत खिरकिया अंतर्गत पंच एवं सरपंच निर्वाचन के लिये भी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ग्राम पंचायत मांदला, बारंगा, बारंगी, सक्तापुर, खमलाय, बड़नगर व काल्याखेड़ी के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन मांदला में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में कृषि विस्तार अधिकारी श्री रामदास सिलावट को नियुक्त किया गया है। इसी तरह मुहालकला, मरदानपुर, बेड़ियाकला, कालकुण्ड, रेहटाकला व पिपल्या भारत के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन मरदानपुर में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में कृषि विस्तार अधिकारी संजय जैन को नियुक्त किया गया है। सारंगपुर, चौकड़ी, कुड़ावा, धनवाड़ा, बमनगांव, पाहनपाठ, नगावामाल के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन सारंगपुर में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एन.पी. मालवीय को नियुक्त किया गया है। चारूवा, हरीपुरा माल, बावड़िया, पोखरनी, पड़वा, डेडगांवमाल व कालधड़ के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन चारूवा में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार सिराली श्री महेन्द्रसिंह चौहान को नियुक्त किया गया है।
टेमलावाड़ी माल, टेमलावाड़ी रैयत, कानपुरा, प्रतापपुरा, जयमालपुरा, जूनापानी भंवरदी व मुक्तापुर के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन टेमलावाड़ी माल में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री जल संसाधन हरदा श्री डी.के. शास्त्री को नियुक्त किया गया है। मोरगढ़ी, जटपुरामाल, सागवामाल, चिकलपाट, कुकड़ापानी, छुरीखाल, रामटैकरैयत के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन मोरगढ़ी में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री लोक निर्माण विभाग श्री कैलाश चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत दीपगांवकला, सोमगांवकला, नहालीकला, सारसूद, कड़ौला राधो, हसनपुरा व सावलखेड़ा के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन दीपगांवकला में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में कृषि विस्तार अधिकारी श्री विजय अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।
ग्राम पंचायत महेन्द्रगांव, धनकार, जिनवानिया, पहटकला, ढोलगांवकला, आमासेल, लोलांगरा के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र न्यायालय नायब तहसीलदार सिराली में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार सिराली श्री भरत अहिरवार को नियुक्त किया गया है। मकड़ाई, पटाल्दा, सांवरी, पीपल्याखूदिया, गोमगांव, आमाखाल व जामुखो के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन मकड़ाई में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री पीएचई श्री आर.के. शर्मा को बनाया गया है। खुदिया, जामनियाखुर्द, मुड़ासैल, भगवानपुरा, बिचपुरीसरकुलर, जूनापानी मकड़ाई व कालाकहू के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन खूदिया में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री जल संसाधन विभाग श्री के.आर. बिलारे को बनाया गया है।
*सामरधा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न*
हरदा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के मार्गदर्शन एवं श्री जिला न्यायाधीश व सचिव श्री प्रदीप राठौर के निर्देशन में बुधवार को ग्राम पंचायत सामरधा तहसील टिमरनी जिला हरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्री अभय जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता योजना, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध, एवं घरेलु हिंसा, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, मोटर दावा दुर्घटना अधिनियम, लोक अदालत योजना एवं माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। शिविर में पैनल अधिवक्ता श्री हिमांशु बंसल जी द्वारा मध्यस्थता योजना, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, मानव अधिकार एवं न्यायालीय प्रक्रिया के सबंध में जानकारी दी गई। ( संलग्न)
*टिमरनी ब्लॉक में पंच सरपंच निर्वाचन हेतु आर.ओ. व ए.आर.ओ. नियुक्त*
हरदा / आगामी दिनों में होने वाले आम निर्वाचन 2021-22 के लिये रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर्स की नियुक्ति की गई है। जारी आदेश अनुसार जनपद पंचायत टिमरनी अंतर्गत पंच एवं सरपंच निर्वाचन के लिये भी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ग्राम पंचायत करताना, रूदलाय, गुल्लास, गोंदागांवकला, सन्यासा, नौसर, गोदड़ी व नयागांव के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन करताना में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री आर.के. सोनी को नियुक्त किया गया है। इसी तरह छिपानेर, तजपुरा, लछौरा, भवरास, गोंदागांवखुर्द, कुहीग्वाड़ी के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन तजपुरा में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख हरदा श्री नागोराव पंडागरे को नियुक्त किया गया है।
इसी तरह ग्राम पंचायत पोखरनी, बाजनिया, अहलवाड़ा, चारखेड़ा, बरकला, निमाचाखुर्द, खिड़की, भायली व मनियाखेड़ी के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय जनपद पंचायत टिमरनी में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में पशु चिकित्सक टिमरनी डॉ. अंजली चौधरी को नियुक्त किया गया है। सोडलपुर, आलमपुर, सोहागपुर, दूधकच्छ, पानतलाई, छिदगांवतमोली, गाढ़ामोढ़खुर्द, फुलड़ी व सौताड़ा के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन सोडलपुर में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री बी.एस. तोमर को नियुक्त किया गया है। टेमागांव, भादूगांव, कपासी, डोलरिया, सिरकम्बा, नांदवा व उंद्राकच्छ के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन टेमागांव में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री ए.के. कुण्डल को नियुक्त किया गया है। छिंदगांवमेल, पिपल्याकला, रायबोर, बघवाड़, बिच्छापुर, सामरधा व धौलपुरकला के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन छिंदगांवमेल में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री मधुवन उरमलिया को नियुक्त किया गया है।
ग्राम पंचायत रहटगांव, नजरपुरा, झाड़बीड़ा, पांडरमाटी, छिरपुरा, कासरनी, आमसागर, खमगांव, बड़वानी व बोथी के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र नायब तहसीलदार न्यायालय रहटगांव में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार रहटगांव सुश्री रश्मि उईके को नियुक्त किया गया है। बोरी, कायरी, टेमरूबहार, राजाबरारी, लोधीढाना, पटियाकुआ व कचनार के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन बोरी में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में पशु चिकित्सक डॉ. श्री धर्मेन्द्र यादव को नियुक्त किया गया है। कायदा, केली, रवांग, डेहरिया, बोरपानी, मालेगांव व चन्द्रखाल के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन कायदा में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत श्री सुनील कुमार शुक्ला को बनाया गया है। बड़झिरी, बंशीपुरा, बांसपानी, लाखादेह व रातामाटी के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन बड़झिरी में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री रोहित सोनी को बनाया गया है।
*जिला जेल में 36 बंदियों को लगा कोविड वेक्सीन का सेकेण्ड डोज*
हरदा / जेल अधीक्षक श्री एम.एस. रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.एस. कुशवाह व उनकी टीम ने बुधवार को जिला जेल में आयोजित टीकाकरण शिविर में कुल 36 बंदियों व 1 जेल कर्मचारी के परिजन को कोविड वेक्सीन कोविशील्ड का सेकेण्ड डोज लगाया गया। (