* राष्ट्रीय एकता दिवस पर बाईक रैली आज होगी आयोजित* हरदा / सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। इसी क्रम में इस वर्ष भी 31 अक्टूबर को विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा द्वारा बाईक रैली का आयोजन किया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता बिले ने बताया कि यह रैली प्रातः 8 बजे घण्टा घर चौक से प्रारम्भ होकर नेहरू स्टेडियम पर सम्पन्न होगी। उन्होने अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी इस मोटर सायकल रैली में शामिल होने का अनुरोध किया है ।
Posts
Showing posts from October, 2021
- Get link
- X
- Other Apps
* * मिट्टी के दीपक विक्रेताओं से टैक्स व शुल्क की वसूली न की जाए* *कलेक्टर श्री गुप्ता ने जारी किये आदेश* हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने दीपावली पर्व पर हरदा जिले में ग्रामीण क्षेत्र से मिट्टी के दीपक, कुल्हड़, मटके, गमले जैसी सामग्री लेकर शहरी क्षेत्र में विक्रय के लिये आने वाले कुम्हारों से किसी भी तरह के टैक्स व शुल्क की वसूली न करने के आदेश जारी किये है। जारी आदेश में नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया है कि वे इन्हें किसी भी तरह से परेशान न करें तथा दीपावली पर्व के दौरान उन्हें परम्परागत व्यवसाय करने दें। * जिला कौशल समिति की बैठक सम्पन्न* हरदा / जिला कौशल समिति की बैठक कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार शाम को कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने निर्देश दिये कि हरदा जिला चूंकि कृषि प्रधान जिला है, इसलिये यहाँ के युवाओं को कृषि अभियांत्रिकी संबंधी प्रशिक्षण आईटीआई के माध्यम से दिलाया जाए। उन्होने स्थानीय युवाओं को खेतों से निकलने वाली पराली से जैविक खाद तैयार करने के लिये भी आवश्यक प्रशिक्षण दिलाने के लिये कहा ताकि पराली जलने से होन...
- Get link
- X
- Other Apps
* स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर को प्रभातफेरी व मैराथन दौड़ आयोजित होगी* हरदा / आगामी 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर केन्द्रित होगा। स्थापना दिवस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिये बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में तय किया गया कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार 1 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से स्थानीय घण्टा घर से रैली व मैराथन दौड़ प्रारम्भ होगी जो कि नेहरू स्टेडियम पर जाकर सम्पन्न होगी। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा स्थापना दिवस प्रभातफेरी भी आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने निर्देश दिये कि सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये जनभागीदारी अभियान विषय पर केन्द्रित गायन, वादन, नृत्य व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होने जिला मुख्यालय पर स्थित सभी प्रमुख शासकीय भवनों व ऐतिहासिक स्मारकों पर 1 नवम्बर की रात्रि में प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ...
- Get link
- X
- Other Apps
* खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने किया रिलायन्स मॉल का निरीक्षण* *गुणवत्ता की जाँच के लिये रसगुल्ला, पनीर व टोस्ट के लिये नमूने* हरदा / मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशानुसार सोमवार को जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन और नगर पालिका के संयुक्त दल द्वारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फ़ूड कंप्लेंट रजिस्टर, नियर एक्सपायरी कार्नर, खाद्य लायसेंस, खाद्य पदार्थाे की एक्सपायरी देखी गयी। गुणवत्ता और शुद्धता की जाँच हेतु पनीर, टोस्ट, रसगुल्ला और मिर्च पावडर के नमूने जाँच हेतु लिए गए हैं, जिन्हें जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा, रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए विभाग द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच की जा रहीं हैं। * मेधावी छात्राओं को दी जाती है 5000 रूपये की वार्षिक प्रोत्साहन राशि* हरदा के उद्देष्य से गाँव की बेटी योजना संचालित की जाती है। इस योजना के अन्तर्गत जिन छात्राओं ने कक्षा 12वीं परीक्षा ग्रामीण क्षेत्...
- Get link
- X
- Other Apps
नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा विद्यालयों में कोरोंना गाइड पत्रिकाओं का वितरण हरदा नगर पालिका हरदा द्वारा नगर मे आमजन के स्वास्थ्य व स्वच्छता हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है न. पा. अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के मार्गदर्शन मे शहरी स्वच्छता व ज़न - स्वास्थ्य का संदेश आमजन तक पहुचाने तथा राष्ट्र मे 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य अर्जित करने के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया नगर मे कोरोंना वायरस महामारी की रोकथाम तथा इससे बचने के उपायों, ज़न-स्वास्थ्य तथा स्वच्छता की जानकारी देने वाली विशेष "कोरोंना गाइड पत्रिका" का न. पा. अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा विद्यालयों मे छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया, निकाय द्वारा जारी की गई विशेष पत्रिका मे कोरोंना वायरस महामारी की रोकथाम व इस से बचने के उपायों को रोचक कहानियो के रूप मे प्रकाशित किया गया है जैसे - ये टीका टिकाऊ है, सोशल डिस्टेंसींग जरूरी है ये दूरी, स्वच्छता का पाठ, मास्क और पर्यावरण तथा बचपन के टीके जैसी कहानियों के माध्यम से बिमारी से बचाव की जानकारी दी गई है इस से प्रेरित होकर बीमारियों से बचा जा सकता है "न. पा. अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के ...
- Get link
- X
- Other Apps
" पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन हरदा में किया गया परेड का आयोजनशहीद हुए पुलिस जवानों को दी गई श्रद्धांजलि" हरदा/ आज दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को प्रतिवर्ष की तरह पुलिस लाइन हरदा में 'पुलिस स्मृति दिवस परेड' का एवं राष्ट्र की शांति व सुरक्षा को सुसज्जित रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले केंद्रीय पुलिस एवं राज्य पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई | इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरदा व संपूर्ण हरदा पुलिस टीम के साथ ही न्यायपालिका हरदा, राजस्व विभाग, वन विभाग, जेल विभाग, होमगार्ड ,विशेष सशस्त्र बल, शहीद हुए जवानों के परिवार ,रिटायर्ड पुलिस अधिकारी -कर्मचारी ,राजनीतिक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि , एवं गणमान्य नागरिक व मीडिया कर्मी ने उपस्थित होकर कर्तव्य की बेदी पर प्राण न्योछावर करने वाले पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। परेड द्वारा सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक हरदा को सलामी दी गई, तदोपरांत पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा शहीदों के नामों ...
- Get link
- X
- Other Apps
/ पुलिसकर्मियों के शौर्य एवं बलिदान की स्मृति का दिन हरदा /पुलिसकर्मियों के शौर्य एवं बलिदान की स्मृति के रूप में आज का दिन मनाया जाता है यह पुलिस के लिए गौरवशाली दिन है पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी द्वारा अपनी कर्तव्यनिष्ठा निभाते हुए शहीद हुए अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के सम्मान की स्मृति में या दिवस पर सभी राज्य अपने अपने क्षेत्र के शहीदों को सम्मान देकर उनकी स्मृति को याद किया जाता है एवं ईद के शौर्य व बलिदान को शत शत नमन किया जाता है
- Get link
- X
- Other Apps
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 76 वें जन्मदिन के अवसर पर पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई एवं वृद्धा आश्रम मैं गरीबों को भोजन कराया। हरदा श्री विद्यासागर टीवीएस मोटर्स के संचालक सुरेंद्र जैन ,साधना जैन, संकल्प जैन एवं संभव जैन द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 76 वें जन्मदिन के अवसर पर पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई एवं वृद्धा आश्रम गरीबों को भोजन कराया।* जैन परिवार द्वारा 5100 रुपए की रसीद कटवा कर गरीब रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करने वाले परिवारों को पालन पोषण हेतु भोजन की व्यवस्था में सहयोग करते हुए पंडित दीनदयाल अंतोदय रसोई पहुंचकर अन्न का दान किया। हरदा श्री विद्यासागर टीवीएस मोटर्स के संचालक सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि शरद पूर्णिमा के दिन श्री आचार्य विद्यासागर जी महाराज का जन्म हुआ था श्री आचार्य अपने जन्म के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं इस शुभ अवसर पर जैन परिवार द्वारा अपने प्रिय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 76 वा जन्मदिन मनाया। इस शुभ अवसर पर जैन परिवार के साथ प्राचार्य ज्ञानेश चौबे एवम दिगंबर जैन समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- Get link
- X
- Other Apps
टेसू एवं गरबा रानी का पर्व: लुप्त होने की कगार पर भारतीय लोक कला एवं संस्कृति को संभाले रखा गरीब बच्चों ने ,,,, हरदा /। हमारे देश मैं कई लोग कला एवं संस्कृति तथा परंपरा निभाई जाती है इन्हीं परंपराओं को त्योहारों के रूप में बनाया जाता है नवरात्रि के समाप्ति एवं दशहरे पर्व के दूसरे रोज से , टेसू का पर्व मनाया जाता है बच्चों के द्वारा टेसूका पुतला बनाकर उसे घुमाया जाता है यहां एक पारंपरिक लोक संस्कृति का पर्व है इस पर्व में छोटे-छोटे बच्चे टेसू बनाकर घुमाते हैं, टेसू आया स्टेशन से रोटी खाया बेसन से, पानी पिया ठंडा और लुगाई को मारा डंडा ऐसी कविताओं की पंक्तियों गाकर बच्चे इस पर्व को मनाते है किंतु आजकल यह संस्कृति परंपरा का पर्व लुप्त होने की कगार पर है केवल इस संस्कृति परंपरा को गरीब बच्चों ने ही हम आ रखा है उन के बल पर ही पारंपरिक पर्व कहीं-कहीं देखा जा सकता है अन्यथा यह संस्कृति तो लुप्त की ओर है भारत की कहीं परम परी संस्कृति सभ्यता लुप्त होने की कगार पर है अगर इन्हें नहीं बचाया गया तो आने वाली पीढ़ी के लिए यहां एक इतिहास बनकर ही रह जाएगी अगर हमारी भ...
- Get link
- X
- Other Apps
* आई.टी.आई. में प्रवेश के लिये अंतिम चरण हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि आज* हरदा/ मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय आईटीआई में सत्र 2020-21 के लिये प्रवेश के 5 चरण पूर्ण होने के उपरांत खाली रही सीटों पर प्रवेश के लिये छटवें व अंतिम चरण के लिये रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग की प्रक्रिया एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से 19 अक्टूबर तक की जा रही हैं। अधीक्षक, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा ने बताया कि तथा 26 अक्टूबर को छटवीं सूची जारी होगी तथा जारी सूची अनुसार 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रवेश होंगे। उन्होने बताया कि जो आवेदक पूर्व में रजिस्टेªेशन नही करा पाये थे, वे भी प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं एवं जिन्होने रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैं, वे रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार एवं च्वाईस फिलिंग कर सकेगें। उन्होने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, हरदा में कुल 75 सीट तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रहटगांव में कुल 60 सीटें रिक्त है। * * * * खाद्य पदार्थों में मिलावट या अनियमितता की गोपनीय शिकायत अब ऑनलाईन दर्ज होगी* हरदा / खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम संबंधी विविध ...
- Get link
- X
- Other Apps
हरदा नगर पालिका शहीद हेमू कलाणी की प्रतिमा का अनावरण व संत कवर राम चौक का लोकार्पण। * हरदा आज 18/10/2021 को दोपहर 12:00 बजे हरदा नगर पालिका के शहीद दीपसिंह चौहान शहीद गैलरी में अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री कमल जी पटेल मध्यप्रदेश शासन मंत्री, एवं शंकरलाल लालवानी सांसद इंदौर, भगवान दास धनानी प्रदेश महामंत्री हरदा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा के कर कमलों से कार्यक्रम संपन्न होगा। दोपहर 1:00 बजे शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज काली माता मंदिर के पास संत कंवर राम चौक का लोकार्पण किया जाएगा।
- Get link
- X
- Other Apps
विजयादशमी के पावन पर्व पर कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा हरदा जिला मैं 13 करोड़ 40 लाख 77 हजार रुपये की महत्वकांक्षी निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा नगर की जनता को विकास की नई सौगात भेंट करते हुए 13 करोड़ 40 लाख 77 हजार के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर हरदा जिले के यशस्वी भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा जिला पंचायत अध्यक्ष कोमल पटेल नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन उपाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं हरदा नगर के समस्त वार्ड पार्षद की उपस्थिति में इन विकास कार्य का भूमि पूजन किया गया। दशहरे के पावन पर्व पर हरदा नगर की जनता को शुभकामनाएं एवं बधाई के साथ प्रसन्नता भेंट करते हुए धूमधाम से विजयदशमी का पावन पर्व मनाया गया। नेहरू स्टेडियम दशहरा ग्राउंड पर हरदा नगर की जनता की अधिक से अधिक जनसंख्या में आई भीड़ ने विजयदशमी पर्व का आनंद लेते हुए असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य नागरिकों ने कोरोना काल के दौरान अपनी सेव...
- Get link
- X
- Other Apps
विजयदशमी पर विशेष ,, श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम ने बुराई के प्रतीक रावण का अंत कर अन्याय पर न्याय की विजय की पताका फहराई थी दैनिक म्हारो स्वदेश संपादक भगत सिंह चौहान ,,,, ,,,, हम आज विजयदशमी का पर्व की खुशियों से प्रफुल्लित है इसका श्रेय हमारे उन पूर्वजों को जाता है जिन्होंने धर्म की रक्षा की राष्ट्र का गौरव बनायाश्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे उन्होंने बुराई के प्रतीक रावण का अंत कर अन्याय पर न्याय की विजय की पताका फहराई थी उनकी वीरता के कारण ही हम आज विजयदशमी का पर्व मनाने लायक है अन्यथा हम कभी सोच भी नहीं सकते थे निशा चारों से लेक तक संकटों का दौर जारी है हम रावण का पुतला दहन केवल इसलिए करते हैं कि बुराइयों से हम सदा लड़े रावण का पुतला इस बात का प्रतीक है विजयदशमी पर देशभक्तों महापुरुषों राष्ट्र वीरों के सम्मान का दिन भी है इस दिन वीर योद्धाओं और महापुरुषों का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि सतयुग से लेकर आज तक महापुरुषों वीर योद्धाओं की बदौलत ही हम जी रहे हैं भारत भूमि ऐसी पावन भूमि है यहां पर ऋषि मुनि तपस्वी से लेकर स्वयं ईश्वर ने इस भूमि पर जन्म लेकर इस...
- Get link
- X
- Other Apps
उड़ती धूल के गुब्बारे से लोग हो रहे परेशान, व्यापारियों ने मांग की नगर पालिका उड़ती धूल को दबाने के लिए पानी का करवाए छिड़काव , हरदा नगर मैं इस समय उड़ती धूल से परेशान हैं सड़क पर तेज गति से जब बाहर निकलते हैं तो धूल के गुब्बारे की तरह धूल उड़ती है जिससे आमजन को परेशानी तो उठानी पड़ती ही है साथ ही सड़क किनारे दुकानदारों को भी धूल से परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि नगर पालिका प्रशासन ने सड़क के दोनों ओर सीसी सड़क का निर्माण भी किया है ताकि साइट सोल्डर सुरक्षित रहे और पैदल यात्रियों को परेशानी नहीं हो * किंतु सड़क की मरम्मत के लिए गड्ढों में जो मटेरियल डाला गया वाह धूल बनकर उड़ रहा है जिसके कारण तेज गति से जब बाहर निकलते हैं तो धूल के गुब्बारे उड़ते हैं नगर पालिका से व्यापारियों ने अपेक्षा की है कि धूल से राहत के लिए नगर पालिका पानी का छिड़काव करवा दे तो इस समस्या से निजात मिल सकती है वर्तमान में नवरात्रि उत्सव चल रहा है ऐसे में पैदल यात्री जोकि नंगे पैरों से गुजरते हैं उन्हें भी धूल का सामना करना पड़ रहा है अगर पानी का छिड़काव सड़क पर कर दिया जाए तो इससे धूल उड़ने में कमी आ जाएगी