*भारतीय संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि इसमें विश्व कल्याण की भावना है*
*- कृषि मंत्री
पटेल*
हरदा / प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शनिवार को मध्यप्रदेश जन अभियान कल्याण द्वारा जिला पंचायत परिसर के सभाकक्ष में जिला स्तरीय संगोष्ठी में कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि इसमें विश्व कल्याण की भावना शामिल है।
*पंचायत सचिवों को स्वच्छता की शपथ दिलाई*
कृषि मंत्री पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित पंचायत सचिवों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में गांधी जयंती से स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया था। इस अभियान के तहत देश के करोड़ों गरीब परिवारों के घरों में स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया गया है।
*जिला पंचायत परिसर में लगाया पौधा*
मंत्री पटेल ने जिला पंचायत परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पौधरोपण किया और उपस्थित नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करने की अपील की।