कच्छकड़वा समाज भवन मैंचल रही भागवत कथा
हरदोल बाबा मां काली समिति के तत्वधान में
हरदा कच्छकड़वा समाज भवन मैंचल रही भागवत कथा के तृतीय दिवस में ओम्कारेश्वर के महान संत ब्रह्मलीन ब्रह्मानंद जी महाराज की सुपुत्री श्री मंगला देवी जी ने भक्तों को अपनी रसमयी वाणी में भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।। देवी जी ने कथा के अंतर्गत ध्रुव चरित्र को सुनाते हुए बताया कि सुनीति के मार्गदर्शन से भक्त ध्रुव ने मात्र 6 वर्ष की अल्प आयु में भगवान का दर्शन कर लिया । ऐसे ही हर माता को चाहिए की वह अपने बालको का मार्गदर्शन कर के उन्हें अच्छा बुरा बताए। बच्चों के भविष्य के उद्देश्य के विषय मे समझाए।। बालको को शिक्षा के साथ संस्कार भी दे ।। क्योकि संस्कार मनुष्य की अमूल्य निधि है।। कथा के अंतर्गत पुरंजन उपाख्यान जड़भरत कथा का सुंदर व्रतांत सुनाया।। चतुर्थ दिवस की कथा में कृष्ण जन्म मनाया जयेगा जिसमे नन्हे से स्वरूप में भगवान श्री कृष्ण भक्तों के मध्य विराजमान रहेंगे।।