*नेहरू युवा केन्द्र व जन अभियान परिषद के स्वयं सेवक ग्रामीणों को जागरूक करें*
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला सलाहकार समिति की बैठक में दिये निर्देश*
हरदा/ ग्रामीणजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते है। ऐसे में नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद और इनसे जुड़े अन्य स्वयं सेवी संगठन ग्रामीण गरीबों को जागरूक करें तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें बतायें कि किस योजना के तहत उन्हें क्या लाभ मिल सकता है ताकि ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सके। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने नेहरू युवा केन्द्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. राम कुमार शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
*समाज सेवी संगठन नागरिकों को वेक्सीनेशन के लिये प्रेरित करें*
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. शर्मा से कहा कि वे हर माह में दो बार जन अभियान परिषद व नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमों की पाक्षिक समीक्षा करें। उन्होने कहा कि जिले में नागरिकों को कोविड वेक्सीनेशन के लिये प्रेरित करने तथा कुपोषण के प्रति जागरूक करने, आयुष्मान योजना संबंधी पंजीयन कराने जैसे कार्यो में जन अभियान परिषद और नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ता अच्छा कार्य कर सकते है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक को निर्देश दिये कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सोशल ऑडिट पर विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि जिले की 92 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या कोविड वेक्सीन लगवा चुकी है। जिन्होने अभी तक वेक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें चिन्हित कर वेक्सीन लगवाने के लिये तैयार करें तो स्वास्थ्य विभाग का दल ऐसे लोगों के घर भेजकर उन्हें वेक्सीन लगवाई जा सकती है। इस कार्य में नेहरू युवा केन्द्र व जन अभियान परिषद के स्वयं सेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।
*25 सितम्बर को फ्रीडम रन कार्यक्रम होगा*
नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती चौधरी ने बैठक में बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले में दिसम्बर माह में युवा सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि पिछले माह कैच द रैन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। उन्होने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 सितम्बर को हरदा के घण्टा घर से फ्रीडम रन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 100 से अधिक युवा शामिल होंगे। अक्टूबर माह में स्वच्छता अभियान, क्लीन विलेज ग्रीन विलेज अभियान प्रारम्भ होगा। श्रीमती मोनिका चौधरी ने बताया कि जिले में 194 युवा मण्डल गठित है, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में महिला मण्डल भी गठित किये गये है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि जिन गांवों में युवा मण्डल गठित नहीं है, वहाँ भी गठित करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि नेहरू युवा केन्द्र व जन अभियान परिषद के स्वयं सेवक कुपोषण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करें और उन्हें पोषण का महत्व बताएं, विशेषकर कुपोषित बच्चों की माताओं को समझाएं कि किस तरह से बच्चों का कुपोषण दूर हो सकता है। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि कुपोषित बच्चों की सूची नेहरू युवा केन्द्र व जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक को उपलब्ध कराएं ताकि वे जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर सकें। (
)
*