*जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण करें*
*गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने व अधूरा कार्य छोड़ने वाले ठेकेदारों पर होगी सख्त कार्यवाही*
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश*
हरदा/ जल जीवन मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित पेयजल योजनाओं को गुणवत्ता के निर्धारित स्तर के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। पेयजल योजनाओं के कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने तथा अधूरा कार्य छोड़ने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये, आवश्यक हो तो उनके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से संबंधित बैठक में उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में अधीक्षण यंत्री नर्मदापुरम् संभाग श्री सुबोध जैन तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी हरदा श्री एस.के. पंवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार्य अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदारों से राशि वसूली करने के निर्देश भी बैठक में दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्कूलों व आंगनवाड़ियों के लिये निर्मित पेयजल योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद ही उनका अधिग्रहण करें। यदि योजनाओं में कोई कमी हो तो उसे पीएचई के अधिकारियों के माध्यम से पूरा कराएं। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं में जनभागीदारी की राशि भी जमा करानी होती है, अतः पेयजल योजनाओं के लिये ग्रामीणों से चर्चा कर उनसे जनभागीदारी राशि जमा कराई जाए।
अधीक्षण यंत्री श्री जैन ने बैठक में बताया कि पेयजल योजना समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित जिम्मेदार ठेकेदार पर अधिकतम 10 प्रतिशत तक पेनाल्टी का प्रावधान है, अतः सभी ठेकेदार समय सीमा में योजनाएं पूर्ण करें। उन्होने बैठक में बताया कि जिले के कुल 517 ग्राम है। जिसमें से 37 में पेयजल योजनाएं पूर्ण हो चुकी है। 138 ग्रामों में पेयजल योजनाएं प्रगति पर है। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 31 मार्च 2021 तक 38962 घरों में नल कनेक्शन दिये जा चुके है तथा 1 अप्रैल से अभी तक 4592 नल कनेक्शन ग्रामीणों को दिये गये है। इस योजना के तहत लगभग 390 किलो मीटर पाईप लाईन बिछाई जाना है, जिसमें से 376 कि.मी. पाईप जिले को प्राप्त भी हो गये है। उन्होने बताया कि जिले के 771 स्कूलों में से 582 में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल प्रदाय किया जा रहा है जबकि 189 स्कूलों में कार्य प्रगति पर है। इसी तरह जिले के 425 आंगनवाड़ी केन्द्रों में से 330 में इस योजना के तहत पेयजल प्रदाय किया जा रहा है, शेष 95 में कार्य प्रगति पर है।
*