हिंदी पखवाड़े के तहत प्रश्नोत्तरी एवं निबंधप्रतियोगिता सम्पन्न
हरदा/ नेहरू युवा केंद्र हरदा द्वारा हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विकासखंड खिरकिया में प्रश्न मंच एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम खिरकिया ब्लाक के ग्राम चारूवा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मुस्कान, द्वितीय स्थान नंदिनी एवं तृतीय स्थान पर राजीव रहे। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वाति, द्वितीय स्थान पर खुशबू एवं तीसरे स्थान पर विनीता रही। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक श्री नर्मदा प्रसाद रघुवंशी ने विद्यार्थियों को हिंदी के महत्व एवं हिंदी की आवश्यकता के बारे में विभिन्न जानकारियां दी।