*
*कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में एंबुलेंस का लोकार्पण किया*
हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिला चिकित्सालय हरदा में परिवार संस्था की एम्बूलेंस का लोकार्पण किया। यह एम्बुलेंस हरदा जिले के सिराली तहसील क्षेत्र में निःशुल्क सेवायें देगी।
इस अवसर पर परिवार संस्था के म.प्र. के आपरेशन हेड श्री कपिल भारद्वाज, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. शिरीष रघुवंशी, डॉ. मनीष शर्मा, आर.एम. ओ. जिला चिकित्सालय हरदा डॉ. अशोक वर्मा तथा परिवार संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। परिवार संस्था श्री रामकृष्ण एवं विवेकानंद जी से प्रेरित हो, म.प्र. के 15 जिलो में पिछड़े एवं आदिवासी लोगों के कल्याण का कार्य कर रही है, साथ ही म.प्र. के 10 जिलो में 25 एम्बूलेंसो का संचालन निःशुल्क कर रही है। संस्था का म.प्र. में 100 निःशुल्क एम्बूलेंसों का संचालन पिछड़े व आदिवासी बाहुल क्षेत्रों में करने का लक्ष्य है।
*उचित मूल्य दुकान विहीन
ग्राम पंचायतों के लिये आवेदन आमंत्रित*
हरदा / खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विभागीय वेबसाईट https://rationmitra.nic.in/Newhop पर दुकान आवंटन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया एवं आवेदन किये जा रहे है। जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा ने बताया कि दुकानों के संचालन के लिये ये आवेदन म.प्र. सहकारी सोसाइटी अधिनियम के तहत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसाइटी, विपणन सोसाइटी, उत्पादक सोसाइटी, संसाधन सोसाइटी एवं बहुप्रयोजन सोसाइटी, अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह, संयुक्त वन प्रबन्धन समिति अथवा संस्थाओं से जिले के हरदा अनुविभाग अंतर्गत उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायत कायागाँव, पाचौला, सामरधा एवं झालवा के लिये 17 से 30 सितम्बर 2021 तक आमंत्रित किये गये है। इच्छुक संस्थायें अपने आवेदन ऑनलाईन कर इसकी जानकारी, कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा में कक्ष क्रमांक 58 में निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत कर सकते है।