*
*जनसुनवाई
हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होने 85 नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह व श्री श्यामेन्द्र जायसवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
खाद्य सुरक्षा संबंधी शिकायत के लिये फो
न करें
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खाद्य पदार्थो में अपमिश्रण व मिलावट की शिकायत खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी के मोबाईल नम्बर 8319114370 पर कर सकता है। प्राप्त शिकायत पर त्वतिर कार्यवाही की जाएगी तथा शिकायतकर्ता से संबंधित जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री लववंशी ने बताया कि गत एक वर्ष में 549 कुल निरीक्षण किये गये तथा 180 लीगल नमूने लेकर कार्यवाही की गई एवं कुल 1516 सर्विलांस नमूने खाद्य पदार्थो के लिये गये। उन्होने बताया कि परीक्षण के दौरान अमानक पाये गये नमकीन, मावा, पनीर, मिर्च पावडर, ड्रिंकिंग वाटर, टोस्ट, चावल, सोनपपड़ी, धनिया पावडर, खाद्य तेल, घी, चॉकलेट, नमक के कुल 33 नमूनों में से 25 के प्रकरण न्यायालय में दायर किये जा चुके है, शेष मामलों में विवेचना जारी है। उन्होने बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत अभी तक 4 लाख 12 हजार अर्थदण्ड की वसूली की जा चुकी है। श्री लववंशी ने बताया कि शासकीय संस्थाओं द्वारा भी खाद्य लायसेंस बनवाये गये है। सभी उचित मूल्य की दुकानों, मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले सभी स्वसहायता समूहों, आदिम जाति कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों व वेयर हाउस संचालकों द्वारा खाद्य लायसेंस बनवा लिये गये है।
*शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर पंचायत सचिव निलंबित*
हरदा / खिरकिया विकासखण्ड की ग्राम पंचायत धनकार के ग्रामीणों ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा से पंचायत सचिव द्वारा शासकीय कार्यो में लापरवाही व अनियमितता की शिकायत की थी। इससे पूर्व भी पंचायत सचिव की लापरवाही की शिकायतें उन्हें प्राप्त हो रही थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने मंगलवार को धनकार के तत्कालीन पंचायत सचिव श्री राजेन्द्र करोड़े को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये है। निलंबन काल में श्री करोड़े का मुख्यालय जनपद पंचायत खिरकिया रहेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत धनकार से संबंधित शिकायतों की जाँच होने तक के लिये वहाँ की ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती भावना पष्टारिया को भी जनपद पंचायत खिरकिया में कार्य करने के लिये आदेशित किया है।
*मच्छरजन्य बीमारियों को फैलने से रोकने किया जा रहा सर्वे*
बीमारियों से बचाव के लिये आमजनों को दी जा रही समझाईश
हरदा/ वर्षाकाल प्रारंभ होते ही मच्छरों की संख्या में वृद्धि होती है, जिस कारण मच्छरजन्य बीमारियों की फैलने की ज्यादा आशंका होती है। वर्तमान में जिले में संभावित डेंगू मरीज पाये जा रहे है। जिसके नियंत्रण हेतु मलेरिया विभाग द्वारा निंयत्रण गतिविधियाँ की जा रही है एवं आम नागरिकों को मच्छरों से बचाव संबंधी उपाय जैसे घर के आसपास पानी जमा न होने देना, हमेशा साफ सफाई रखना, छत पर रखे कबाड़, टायर, प्लास्टिक कंटेनर गमलों के नीचे की प्लेट में तीन दिवस से अधिक पानी जमा न होने देना, फ्रीज के पीछे की ट्रे में पानी जमा न होने देना, पूरी बाँह के कपड़े पहने जो शरीर के अधिकतर भाग को ढँक सके, घर के दरवाजों, खिडकियों, में मच्छररोधी जाली लगवाये, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, पानी से भरे सभी बर्तनों को ढँककर रखने, घर के आस-पास पानी का गड्डा हो तो उसके पानी की निकासी करने, हर सप्ताह उसमें जला हुआ आईल एवं मिट्टी का तेल अवश्य डालने तथा डेंगू के लक्षण तेज बुखार, आँखो के पीछे दर्द, माँसपेशियों एवं सिरदर्द, शरीर पर लाल चकते दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सकीय सलाह लेने हेतु समझाईश दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार जैसानी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गणेश चौक हरदा, ग्राम चारखेड़ा, ग्राम मालोना, ग्राम सौताड़ा, ग्राम केलनपुर, एवं वार्ड क्रमांक 03 टिमरनी में डेंगू नियंत्रण संबंधी गतिविधि की गई है, जिसके अंतर्गत 275 घरों में लार्वा सर्वे एवं फीवर सर्वे किया गया है, लार्वा सर्वे के दोरान घरों में पानी से भरी टंकी, कुलर, फ्रीज, गमलों, छत पर भरा पानी, कबाड़ में भरा पानी, टायरों में जमा पानी के 1035 कंटेनरो मंे डेंगू फैलाने वाले एडिज मच्छरो के लार्वा का सर्वे कार्य किया गया। जिसमें 27 कंटनरों में एडिज का लार्वा पाया गया। लार्वा विनष्टीकरण हेतु लार्वानाशी टेमीफास का छिड़काव किया गया तथा 136 मकानों में मच्छर नियंत्रण हेतु इंडोर फॉगिंग एवं स्पेस स्प्रे कार्य किया गया। आमजन को मच्छरजन्य बीमारियो से बचाव की समझाईश दी गयी। वाहक जनित रोगों का नियंत्रण एवं रोकथाम आम नागरिकों के सहयोग से आसानी से किया जा सकता है।