थाना सिविल लाईन हरदा
700 किलो महुआ लहान 75 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गुंडा नितिन अहिरवार गिरफ्तार
Harda मान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के मार्गदर्शन में व श्रीमान एसडीओपी हरदा श्रीमती हिमानी मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन हरदा निरीक्षक राजेश साहू व टीम द्वारा मगरदा रोड व टंकी मोहल्ला क्षेत्र में दबिश देकर 700 किलो महुआ लहान 75 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गुंडा नितिन अहिरवार पिता रामभरोस गनोते उम्र 35 साल निवासी दूध डेयरी हरदा को दिनांक 26.09. 2021 के देर रात 11:00 बजे गिरफ्तार किया है तथा आरोपी के कब्जे से 700 किलो महुआ लहान 75 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 480/21 का पंजीबद्ध किया है प्रकरण में शराब निर्माता व बिक़बाने वाले सोमू और सोमनाथ चौहान जाति कूचवंदिया उम्र करीब 40 साल निवासी मगरदा रोड हरदा को धारा 109 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है प्रकरण में उक्त शराब के अड्डे पर मिले अपराधिक तत्वों कुल 7 व्यक्तियों पर भी धारा 151/ 107,116(3) के तहत कार्रवाई की गई है और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय प्रस्तुत कर बाउंड भरवाया जा रहा है जप्त शराब ब लहान की कीमत करीब 40000/- है
आरोपियों के नाम - 1. नितिन अहिरवार पिता राम भरोसे उम्र 35 साल निवासी दूध डेरी हरदा 02. सोमू उर्फ सोमनाथ चौहान उम्र करीब 40 साल निवासी मगरधा रोड हरदा वर्तमान में फरार है
धारा 151/117,116(3) जा.फो. में गिरफ्तार आरोपी के नाम - 01. चौहान पिता किशोरीलाल बकड़े उम्र 40 साल निवासी ग्राम झुंडगांव 02. संदीप पिता रामकिशन हुरमाले उम्र 24 साल निवासी ग्राम कनारदा 03. विजय पिता मांगीलाल मेहरा जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी देवास बावड़ी थाना हंडिया 04. बुधराम पिता हनुमान गुर्जर उम्र 50 साल निवासी ग्राम खामलाय थाना छीपाबड़ 05. जगन्नाथ पिता रामनाथ चौरसिया उम्र 36 साल निवासी ग्राम झुंडगांव 06. उमेश पिता बृजलाल मंडलेकर उम्र 37 साल निवासी ग्राम इटावा इटारसी थाना नसरुल्लागंज 07. सरदार पिता बल्लाराम गुर्जर उम्र 40 साल निवासी जिला पंचायत के पास हरदा
कार्यवाही टीम - निरीक्षक राजेश साहू, उप निरीक्षक संदीप पवार, सहायक उपनिरीक्षक संजय ठाकुर, संतोष बामने, अनीता शर्मा, प्रधान आरक्षक 125 अनूप कामले, 360 मुरारी दुबे, 143 अजय तिवारी, आरक्षक 117 राहुल ठाकुर, थाना सिविल लाइन हरदा के समस्त स्टाफ कार्रवाई में योगदान रहा