कलेक्टर  ने टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं

हरदा को कोविड वेक्सीनेशन महा अभियान-3 के तहत जिले के 97 टीकाकरण केन्द्रों पर नागरिकों को वेक्सीन लगाई गई। नागरिकों में टीकाकरण के प्रति भारी उत्साह देखा गया। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने शहर के कुछ टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थाएं देखी तथा वहाँ उपस्थित स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होने वेक्सीनेशन सेन्टर्स पर उपस्थित लोगों की व्यवस्थित लाईन लगवाने के लिये उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होने सभी सेंटर्स पर आने व जाने के लिये अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्था के निर्देश भी इस दौरान दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दौरान कृषि उपज मण्डी परिसर, नार्मदीय ब्राम्हण धर्मशाला, जैसानी चौक स्थित वेक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी भी मौजूद थे। शाम 5 बजे तक लगभग 9000 लोगों ने टीकाकरण करवा लिया था।



उत्कृष्ट विद्यालय में पोधरोपण किया

 /प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म-दिवस पर शुक्रवार, 17 सितम्बर को प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में पौधे लगाये गये। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने स्थानीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुँचकर मधुकामिनी का पौधा लगाया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति व विद्यालय के प्राचार्य भी मौजूद थे। 

विद्यार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की समझाईश दी

कलेक्टर श्री गुप्ता ने उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 9वीं में जाकर विद्यार्थियों से चर्चा की और उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की समझाईश दी। उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि स्कूल में मास्क लगाकर ही आएं और सोशल डिस्टेंसिंग व सेनिटाईजेशन का भी ध्यान रखें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने घर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी सदस्यों को कोविड वेक्सीनेशन कराने के लिये प्रेरित करें।   

(हरदा / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर तथा अन्तर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के परिपेक्ष्य में कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदा द्वारा शुक्रवार को ‘‘पोषण वाटिका महाभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम’’ का आयोजन वृहद स्तर पर किशोरी बालिकाओं, कृषक महिलाओं व किसान भाईयों की उपस्थिति में कृषि विज्ञान केन्द्र, कोलीपुरा में किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा वर्चुअल माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 पर अपना उद्बोधन कृषकों को दिया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में शामिल किशोरी बालिकाओं व कृषक महिलाओं को वैज्ञानिक गृह विज्ञान डॉ. संध्या मुरे द्वारा पोषण व पोषण वाटिका के महत्व को बताया गया तथा वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया गया। किशोरी बालिकाओं को पोषण युक्त बाजरा के लड्डू, फलादार पौधें व पोषण वाटिका हेतु सब्जी बीज के पैकेट वितरित कर कृषि विज्ञान केन्द्र कोलीपुरा परिसर में पौधारोपण किया गया। 



18 एवं 19 सितम्बर को भी बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे

हरदा / मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में शामिल हरदा जिले में 18 सितम्बर शनिवार तथा 19 सितम्बर रविवार को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे कैश काउंटरों पर बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल चवतजंस.उचब्र.पद, नेट बैंकिंग, क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट, फोन-पे, अमेजान-पे, गूगल-पे, पेटीएम-एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है। 




गणेश विसर्जन के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश जारी

हरदा / गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति व प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिये है। उन्होने इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये समस्त कार्यवाही कराने के लिये कहा है। सभी एसडीएम, थाना प्रभारी, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नायब तहसीलदारों को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान क्षेत्र का सतत भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिये है। प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था कराई जावे, तथा विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों की व्यवस्था भी कराने के निर्देश कलेक्टर श्री गुप्ता ने दिये है। 



Popular posts from this blog