
नगर पालिका द्वारा मलेरिया डेंगू जैसी संक्रमित बीमारियों से बचाव हेतु नागरिकों से अपील हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा जानकारी दी गई कि हरदा नगर पालिका द्वारा हरदा नगर में मलेरिया डेंगू बीमारियों के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए नगर के वार्ड में रिक्त पड़े हुए भूखंडों निकासी एवं वर्षा का पानी जमा होने की समस्या के निराकरण में प्लाट में गड्ढे खुदवा कर और इंजन लगाकर उनका पानी निकाला जा रहा हैं। ताकि रिक्त भूखंडों में गंदा पानी एकत्रित ना हो। नगर पालिका द्वारा मलेरिया डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु नागरिकों से अपील भी की जा रही है कि वह अपने घर के आस-पास पानी को जमा ना होने दें गंदगी होने पर इसकी सूचना हरदा नगरपालिका को अवश्य दें हरदा नगर पालिका द्वारा इसके निराकरण में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा नगर की जनता से अपील की जा रही है कि अपने घर की छतों पर पानी एकत्रित ना होने दें घर के आसपास रिक्त पड़े भूखंडों पर पानी एकत्रित न होने दें।