Posts

Showing posts from September, 2021
Image
नगर पालिका द्वारा मलेरिया डेंगू जैसी संक्रमित बीमारियों से बचाव हेतु नागरिकों से अपील  हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा जानकारी दी गई कि हरदा नगर पालिका द्वारा हरदा नगर में मलेरिया डेंगू बीमारियों के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए नगर के वार्ड में रिक्त पड़े हुए भूखंडों निकासी एवं वर्षा का पानी जमा होने की समस्या के निराकरण में प्लाट में गड्ढे खुदवा कर और इंजन लगाकर उनका पानी निकाला जा रहा हैं। ताकि रिक्त भूखंडों में गंदा पानी एकत्रित ना हो। नगर पालिका द्वारा मलेरिया डेंगू जैसी संक्रामक  बीमारियों से बचाव हेतु नागरिकों से अपील भी की जा रही है कि वह अपने घर के आस-पास पानी को जमा ना होने दें गंदगी होने पर इसकी सूचना हरदा नगरपालिका को अवश्य दें हरदा नगर पालिका द्वारा इसके निराकरण में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है।  नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा नगर की जनता से अपील की जा रही है कि अपने घर की छतों पर पानी एकत्रित ना होने दें घर के आसपास रिक्त पड़े भूखंडों पर पानी एकत्रित न होने दें। 
Image
 गहाल स्कूल के विद्यार्थियों के रेस्क्यू ऑपरेशन में सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र दिये* हरदा / ग्राम गहाल के स्कूल में विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को गत दिनों अतिवर्षा के दौरान सुरक्षित निकालने के लिये कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में बुधवार को होमगार्ड के कम्पनी कमाण्डर श्री बी.एस. ठाकुर व प्लाटून कमाण्डर रक्षा राजपूत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दौरान होमगार्ड के सभी अधिकारियों व जवानों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान कम्पनी कमाण्डर श्री ठाकुर ने बताया कि नर्मदापुरम् संभाग के डिविजनल कमाण्डेंड श्री एस.एस. सोलंकी शासकीय कार्य से होशंगाबाद से हरदा आए हुए थे। इसी दौरान गहाल में अति वर्षा के कारण स्कूल में विद्यार्थियों के फँस जाने की सूचना मिली तो उनके नेतृत्व में होमगार्ड के 15 जवान और अन्य अधिकारी तुरन्त गहाल पहुँचे और विद्यार्थियों व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को जिले के  ग्राम गहाल स्थित हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी व स्टाफ अतिवर्षा के कारण में राय मुनिया नाला का अत्यधिक बरसात होने से जलस...
Image
 * *जनसुनवाई   हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होने 85 नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह व श्री श्यामेन्द्र जायसवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।  खाद्य सुरक्षा संबंधी शिकायत के लिये फो न करें बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खाद्य पदार्थो में अपमिश्रण व मिलावट की शिकायत खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी के मोबाईल नम्बर 8319114370 पर कर सकता है। प्राप्त शिकायत पर त्वतिर कार्यवाही की जाएगी तथा शिकायतकर्ता से संबंधित जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री लववंशी ने बताया कि गत एक वर्ष में 549 कुल निरीक्षण किये गये तथा 180 लीगल नमूने लेकर कार्यवाही की गई एवं कुल 1516 सर्विलांस नमूने खाद्य पदार्थो के ...
Image
मृत्यु इंसान को चार बार संदेश देती है ,,,, संत मंगला देवी हरदा कच्छ कड़वा पाटीदार भवन मैं   चल रही है भागवत कथा का चौथा दिन, हरदा नगर में कच्छ कड़वा पाटीदार भवन में हरदोल बाबा मां काली समिति के तत्वाधान में भागवत कथा में आज की कथा संत पुत्री मंगला देवी ने कहा कि मृत्यु इंसान को चार बार संदेश देती है कि मैं आने वाली हूं ईश्वर को याद करो अच्छे कर्म करो पर करवाएं इंसान घमंड में समझ नहीं पाता है बाल सफेद होने पर बाल काले करवा लेता है काम दिखाने पर चश्मा लगा लेता है दांत टूटने पर नए दांत लगवा लेता है कमर दुखने पर चमनपरास एवं ताकत की दवाइयां गोली खा लेता है पर ईश्वर का भजन सत्संग नहीं करता अपने आप को हुआ नहीं करता है पांचवीं बार मृत्यु  इंसान को कोई संदेश नहीं देती आकर ले जाती है संत मंगला देवी ने बताया कि एक देश का पैसा दूसरी देश में नहीं चलता है तो ईश्वर के पास कैसे चलेगा वह पर राम नाम का धन चलेगा इसलिए राम नाम का धन कमाओ संत पुत्री ने गरुड़ पुराण का वर्णन भी किया   व्रत करने का भी तरीका बताएं उन्होंने कहा कि इंसान व्रत में अन्य जल छोड़ देता है लेकिन धूम्रपान करना त...
Image
  मातृभूमि के लाल, मजदूर किसान नौजवान हितेषी, शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, की जयंती पर देशभक्त शहीद को शत शत नमन  जिला प्रेस क्लब  हरदा,  अध्यक्ष, डीएस चौहान 9826293018
Image
  थाना सिविल लाईन हरदा  700 किलो महुआ लहान 75 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गुंडा नितिन अहिरवार गिरफ्तार   Harda          मान पुलिस अधीक्षक  श्री मनीष कुमार अग्रवाल  व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान  के मार्गदर्शन में व श्रीमान एसडीओपी  हरदा श्रीमती हिमानी मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन हरदा निरीक्षक राजेश साहू व टीम द्वारा मगरदा रोड व टंकी मोहल्ला क्षेत्र में दबिश देकर 700 किलो महुआ लहान 75 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गुंडा नितिन अहिरवार पिता रामभरोस गनोते उम्र 35 साल निवासी दूध डेयरी हरदा को दिनांक 26.09. 2021 के देर रात 11:00 बजे गिरफ्तार किया है तथा आरोपी के कब्जे से 700 किलो महुआ लहान 75 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 480/21 का पंजीबद्ध किया है प्रकरण में शराब निर्माता व बिक़बाने वाले सोमू और सोमनाथ चौहान जाति कूचवंदिया उम्र करीब 40 साल निवासी मगरदा रोड हरदा को धारा 109 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी ...
Image
कच्छकड़वा समाज भवन मैंचल रही भागवत कथा हरदोल बाबा मां काली समिति के तत्वधान में   हरदा कच्छकड़वा समाज भवन मैंचल रही भागवत कथा के तृतीय दिवस में ओम्कारेश्वर के महान संत ब्रह्मलीन ब्रह्मानंद जी महाराज की सुपुत्री श्री मंगला देवी जी ने भक्तों को अपनी रसमयी वाणी में भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।। देवी जी ने कथा के अंतर्गत ध्रुव चरित्र को सुनाते हुए बताया कि सुनीति के मार्गदर्शन से  भक्त ध्रुव ने मात्र 6 वर्ष की अल्प आयु में भगवान का दर्शन कर लिया ।  ऐसे ही हर माता को चाहिए की वह अपने बालको का मार्गदर्शन कर के उन्हें अच्छा बुरा बताए। बच्चों के भविष्य के उद्देश्य के विषय मे समझाए।। बालको को शिक्षा के साथ संस्कार भी दे ।। क्योकि संस्कार मनुष्य की अमूल्य निधि है।। कथा के अंतर्गत पुरंजन उपाख्यान जड़भरत कथा का सुंदर व्रतांत सुनाया।। चतुर्थ दिवस की कथा में कृष्ण जन्म मनाया जयेगा जिसमे नन्हे से स्वरूप में भगवान श्री कृष्ण भक्तों के मध्य विराजमान रहेंगे।।
Image
हरदा शत प्रतिशत कोविड-19 टीका कृत जिला घोषित * ,,,,,,,,, ,,,,,,,,,, *कृषि मंत्री  कमल पटेल ने कहा कि मुझे हरदा जिला प्रशासन पर गर्व है* * स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी, प्रभारी मंत्री  सिलावट एवं सांसद श्री उईके ने दी बधाई* हरदा कोविड वैक्सीनेशन के मामले में हरदा जिला रविवार को शत प्रतिशत टीकाकरण जिला घोषित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने जिला प्रशासन व जिले के नागरिकों को बधाई दी और कहा कि हरदा जिला प्रशासन के सराहनीय प्रयासों से इंदौर भोपाल के बाद आज हरदा जिला भी शत प्रतिशत टीकाकृत जिला घोषित हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बड़ी उपलब्धि में जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ मीडिया प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व पंचायत पदाधिकारियों सहित समाज के हर वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मंत्री श्री तुलसी सिलावट, सांसद श्री दुर्गादास उईके तथा राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ संतोष शुक्ला ने कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर संबोधित किया तथा जिला प्रशासन और जिले के नागर...
Image
शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर शत-शत नमन 28 सितंबर 1907 जयंती पर विशेष दैनिक म्हारो स्वदेश समाचार पत्र, संपादक भगत सिंह चौहान, किसान मजदूर हितेषी थे, सरदार भगत सिंह सरदार भगत सिंह की जयंती पर विशेष ,,,,, भारत की आजादी में युवाओं के सिरमोर कहलाने वाले भारत माता के लाडले सपूत सरदार भगत सिंह कि आज जयंती है सरदार भगत सिंह ने भारत की आजादी में क्रांति की ज्वाला को गति प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी सरदार भगत सिंह कभी भी बेवजह खून खराबे और निर्देशों का खून बहाने के पक्ष में नहीं है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण असेंबली का बम कांड जब भगत सिंह व उनके दोस्त बटुकेश्वर दत्त तथा साथी गण ने असेंबली में बिल पास ना होने के विरोध में गूंगी और बहरी सरकार को अपना अधिकार दिखाने के लिए खाली असेंबली में एक बम फेंककर धमाका किया था इन भावना से भी हम समझ सकते हैं कि सरदार भगत सिंह किसी  बेवजह वाह निर्दोषों को के खिलाफ कभी नहीं थे आजादी की जंग में युवाओं के सेनापति के रूप में सरदार भगत सिंह ने भारत की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया सरदार भगत सिंह किसान मजदूर हितेषी थे उनका उद्देश्य था कि अ...
Image
 * भारतीय संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि इसमें विश्व कल्याण की भावना है* *- कृषि मंत्री  पटेल* हरदा /    प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री  कमल पटेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शनिवार को मध्यप्रदेश जन अभियान कल्याण द्वारा जिला पंचायत परिसर के सभाकक्ष में जिला स्तरीय संगोष्ठी में कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि इसमें विश्व  कल्याण की भावना शामिल है। *पंचायत सचिवों को स्वच्छता की शपथ दिलाई* कृषि मंत्री  पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित पंचायत सचिवों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में गांधी जयंती से स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया था। इस अभियान के तहत देश के करोड़ों गरीब परिवारों के घरों में स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया गया है। * जिला पंचायत परिसर में लगाया पौधा * मंत्री  पटेल ने जिला पंचायत परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पौधरोपण किया और उपस्थित नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करने की अपील की।
। *स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को काफी सुविधाएं मिलने लगेंगी *  हरदा / कलेक्टर  संजय गुप्ता ने बताया कि आगामी 6 अक्टूबर को हरदा में स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि का हक वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में हरदा के स्टेडियम में आयोजित होगा। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भूमि का मालिक होने के बावजूद भू स्वामियों के पास स्वामित्व संबंधी कोई प्रमाण-पत्र नहीं होता था, जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी। अब ग्रामीणजन स्वामित्व योजना का लाभ लेकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अपने मकान का मालिकाना हक पा सकेंगे और अचल सम्पत्ति के विरूद्ध बैंक से ऋण भी प्राप्त कर सकेंगे।  जिला लीड बैंक प्रबन्धक  गिरीश तिवारी ने बताया कि भूमि स्वामित्व अधिकार अभिलेख प्राप्त होने पर संबंधित व्यक्ति को डायवर्सन की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होने बताया कि भूमि स्वामित्व अधिकार अभिलेख के माध्यम से नाम का हस्तांतरण अर्थात परिवर्तन भी अब हो सकता है तथा जमीन बेची जा सकती है। स्वामित्व योजना का लाभ मिलने के बाद अब भू स्वामि अपनी भूमि पर ...
Image
  * किसानों को समृद्ध बनाया, और खेती को लाभ का धंधा बनाया प्रदेश सरकार ने -कृषि मंत्री श्री कमल पटेल* * कृषि अधोसंरचना निधि की राशि वितरित की और किसान उत्पादक संगठनों को दी सहायता* हरदा / प्रदेश सरकार ने किसानों की भलाई के लिये नई-नई योजनाएं प्रारम्भ की है। जिनसे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है और किसान समृद्ध हुए है। प्रदेश सरकार खेती को लाभ का धन्धा बनाने के लिये कृत संकल्पित है। सरकार की योजनाओं से खेती की लागत घटी है तथा फसलों का अच्छा मूल्य किसान को दिलाया गया है। इससे किसानों की आय बढ़ी है। यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कृषि अधोसंरचना निधि में राशि वितरण और किसान उत्पादक संगठनों को सहायता वितरण के लिये भोपाल के मिन्टो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, पूर्व कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया भी मौजूद थे।  किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र म...
Image
  *नेहरू युवा केन्द्र व जन अभियान परिषद के स्वयं सेवक ग्रामीणों को जागरूक करें*  * कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला सलाहकार समिति की बैठक में दिये निर्देश*  हरदा / ग्रामीणजन सरकार की जनकल्याणकारी योजना ओं की जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते है। ऐसे में नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद और इनसे जुड़े अन्य स्वयं सेवी संगठन ग्रामीण गरीबों को जागरूक करें तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें बतायें कि किस योजना के तहत उन्हें क्या लाभ मिल सकता है ताकि ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सके। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने नेहरू युवा केन्द्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. राम कुमार शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।...
Image
  *जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण करें* *गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने व अधूरा कार्य छोड़ने वाले ठेकेदारों पर होगी सख्त कार्यवाही*   *कलेक्टर श्री गुप्ता ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश* हरदा / जल जीवन मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित पेयजल योजनाओं को गुणवत्ता के निर्धारित स्तर के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। पेयजल योजनाओं के कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने तथा अधूरा कार्य छोड़ने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये, आवश्यक हो तो उनके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से संबंधित बैठक में उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में अधीक्षण यंत्री नर्मदापुरम् संभाग श्री सुबोध जैन तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी हरदा श्री एस.के. पंवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार्य अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदारों से राशि वसूली करने के निर्देश भी बैठक में दिये।  कलेक्टर श्री गुप...
Image
  * हरदा में आयोजित होगा स्वामित्व योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम* * कृषि मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों को कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों हेतु दिये निर्देश* हरदा / आगामी 6 अक्टूबर को हरदा में स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि का हक वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कलेक्ट्रेट में आयोजित अधिकारियों की बैठक में बताया कि इस कार्यक्रम के लिये केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर व केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री श्री किशन रेड्डी को भी आमंत्रित किया जा रहा है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आगामी 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिये आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ. श्री रामकुमार शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मंत्री श्री पटेल ने इस दौरान कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन देने के लगातार सफल 20 वर्ष पूर्ण ...
Image
 * कृषि मंत्री श्री पटेल ने बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र सौंपे* हरदा / प्रदेश के कृषि मंत्री  कमल पटेल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कन्या पूजन कर लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राही बालिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये। इस दौरान उन्होने बालिकाओं को पोषण अधिकार सूचना पत्र, मातृ वंदना योजना से संबंधित प्रोत्साहन राशि तथा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को छात्रवृत्ति संबंधी प्रमाण-पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ. राम कुमार शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष  अमरसिंह मीणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कृषि मंत्री  पटेल ने कुमारी दीपिका व यश को पोषण संबंधी सूचना पत्र प्रदान किये। उन्होने कक्षा 9 वी में अध्ययनरत हर्षिता विश्वकर्मा व कक्षा 6 वीं में अध्ययनरत भानूप्रिया को लाड़ली योजना संबंधी छात्रवृत्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किये। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कुमारी सुहाना व डिम्पल को लाड़ली लक्ष्मी योजना संबंधी प्रम...
Image
 हिंदी पखवाड़े के तहत प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न हरदा / नेहरू युवा केंद्र हरदा द्वारा हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विकासखंड खिरकिया में प्रश्न मंच एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम खिरकिया ब्लाक के ग्राम चारूवा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मुस्कान, द्वितीय स्थान नंदिनी एवं तृतीय स्थान पर राजीव रहे। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वाति, द्वितीय स्थान पर खुशबू एवं तीसरे स्थान पर विनीता रही। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक श्री नर्मदा प्रसाद रघुवंशी ने विद्यार्थियों को हिंदी के महत्व एवं हिंदी की आवश्यकता के बारे में विभिन्न जानकारियां दी। 
Image
 महाराणा सेना ने श्रद्धांजलि अर्पित कर  शहादत को नमन किया ।  हरदा । मणिपुर जिला गठन के बाद सुगनू मार्केट में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए अमर शहीद दीपसिंह चौहान निवासी रातातलाई को हरदा महाराणा सेना , सामाजिक बंधु गांववासियों ने उनके गृहग्राम में  शहीद स्मारक एवं शहीद गैलरी   हरदा पहुंचकर  पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया।   20 सितंबर 2003, को 132 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मणिपुर राज्य के सुगनू मार्केट, जिला थोबाल में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों को मार कर शहीद हो गए थे। संभाग की पहली शहीद गैलरी अमर शहीद दीप सिंह चौहान  के नाम 2005 में नगरपालिका ने निर्मित कराई। जिले के पहले शहीद रातातलाई के दीप सिंह चौहान के बलिदान से युवाओं को हमेशा प्रेरणा मिलती रहे, इस उद्देश्य से नगरपालिका ने उन्हीं के नाम पर ऐतिहासिक शहीद नाम रखा। हंडिया तहसील के रातातलाई में जन्मे दीप सिंह चौहान ने हरदा के शासकीय बहुउद्देशीय उमा विद्यालय (अब उत्कृष्ट विद्यालय) में 1995 से 99 तक पढ़े। 2002 में वे बीएसएफ में सीमा रक्षक के पद पर भर्ती ...
Image
आज अमर शहीद दीप सिंह चौहान का बलिदान दिवस  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मणिपुर राज्य मैं उग्रवादियोंं की मुठभेड़ में शहीद हो गए थे दैनिक म्हाारो स्वदेश समाचााार पत्र द्वारा अमर शहीद दीप सिंंंह चौहान को शत-सत नमन करता है
Image
  झिलमिल झांकियों के साथ अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया इंदौर गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश की जयंती के रूप में मनाया जाता है! गणेश चतुर्थी पर, भगवान गणेश को ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है! इस दिन भगवान शिव ने अपने पुत्र गणेश को सभी देवताओं से श्रेष्ठ घोषित किया था! हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार जब भी नया काम शुरू होता है भगवान गणेश को याद किया जाता है। गणेश चतुर्थी का उत्सव, 10 दिवसीय गणेशोत्सव अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है, जिसे गणेश विसर्जन दिवस के रूप में भी जाना जाता है! गणेश चतुर्थी पर, भक्त अपने घर पर भगवान गणेश की एक मूर्ति स्थापना करते हैं, जिसकी 10 दिनों तक पूजा की जाती है! उसके बाद भक्त, अनंत चतुर्दशी के दिन, भगवान गणेश की मूर्ति को एक जल निकाय में, आमतौर पर झीलों, नदियों, समुद्रों, या तालाबों में विसर्जित करते हैं! दैनिक म्हारो स्वदेश हालाँकि, अनंत चतुर्दशी के इस महान त्योहार के लिए इंदौर की अलग विशिष्टता है, जब लोग सामूहिक रूप से गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए जाते हैं ! इंदौर नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण विभिन्न संगठनों, प्रशासन, और त...
Image
दैनिक म्हारो स्वदेश भुवाणा क्षेत्र का पारंपरिक पर्व है सांझा होली आज से मनाया जाएगा सांझा होली का पर्व, हरदा हमारा भारत देश त्योहारों का देश है पारंपरिक त्यौहारों की संखला मैं सांझा होली एक पर्व है इस पर्व को कुंवारी कन्या और महिलाएं दीवाल पर गोवर फूल आदि से 16 दिन तक सांझा होली दीवाल पर बनाती है सभी सहेलियां इकट्ठा होकर इस पर्व को संध्या के समय गोबर फूल से बना कर उसकी आरती तथा सांझा होली गीत गाकर  इस पारंपरिक पर्व को को मनाती हैं आरती के पश्चात  ज्वार की धानी का प्रसाद बाटा जाता है इस पर्व से सभी सहेलियां संध्या को एकत्रित होकर इसका आयोजन करती हैं यह भारतीय संस्कृति का पारंपारिक पर्व है 16 दिन के इस पर्व में नन्ही बालिकाओं इस पर्व को बड़े उत्सव से मनाते आ रही हैं किंतु कुछ वर्षों से यह पारंपरिक पर्व मनाने वालों की कमी होने लगी है इसका मूल कारण अपनी संस्कृति से विमुख होना है पश्चिमी संस्कृति के मोहल्ले आजकल भारतीय संस्कृति परंपराओं पर इसका बुरा असर होने लगा है कुछ पर वैसे हैं जो परंपरा से विमुख होते जा रहे हैं इनमें से सांझा होली  प्रमुख है सांझा होली गीत कि कुछ पंक्तियां...
Image
  गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष से गूंज उठा पूरा जिला हरदा अनंत चतुर्दशी के अवसर पर 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हो गया है अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ आज गणपति बप्पा का नदी तालाबों आदि जगह पर विसर्जन किया गया सुबह से लेकर रात्रि तक विसर्जन का कार्य चलता रहा नगर पालिका ने अजनाल नदी पर कुंड बनाकर मूर्तियों का विसर्जन करवाया आनंद चतुर्दशी कार्यक्रम में पुलिस की सराहनीय पहल रही  नगर पालिका के कर्मचारी  अधिकारी भी आज लाल घाट पर मौजूद रहे जिला प्रशासन वह पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी बनी रही अनंत चतुर्थी चल समारोह शांतिपूर्वक उत्साह के साथ संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में नगर सुरक्षा के जवानों ने भी अपनी विशेष भूमिका निभाते हुए अपनी ड्यूटी निभाई हरदा जिले में शांतिपूर्ण अनंत चौदस समारोह संपन्न हुआ हरदा
Image
  * * कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में एंबुलेंस का लोकार्पण किया* हरदा/  कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिला चिकित्सालय हरदा में परिवार संस्था की एम्बूलेंस का लोकार्पण किया। यह एम्बुलेंस हरदा जिले के सिराली तहसील क्षेत्र में निःशुल्क सेवायें देगी।             इस अवसर पर परिवार संस्था के म.प्र. के आपरेशन हेड श्री कपिल भारद्वाज, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. शिरीष रघुवंशी, डॉ. मनीष शर्मा, आर.एम. ओ. जिला चिकित्सालय हरदा डॉ. अशोक वर्मा तथा परिवार संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। परिवार संस्था श्री रामकृष्ण एवं विवेकानंद जी से प्रेरित हो, म.प्र. के 15 जिलो में पिछड़े एवं आदिवासी लोगों के कल्याण का कार्य कर रही है, साथ ही म.प्र. के 10 जिलो में 25 एम्बूलेंसो का संचालन निःशुल्क कर रही है। संस्था का म.प्र. में 100 निःशुल्क एम्बूलेंसों का संचालन पिछड़े व आदिवासी बाहुल क्षेत्रों में करने का लक्ष्य है। *उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों के लिये आवेदन आमंत्रित* हरदा /  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विभागीय वेबसाईट https://ration...
Image
  बालिका के अपहरण से संबंधित आरोपी पर 3000 रू. का इनाम घोषित हरदा/ पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने ग्राम नीलगढ़ की निवासी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका की तलाश एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक सूचना देने वाले को 3000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति इस अपहृत बालिका की तलाश एवं अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर बालिका की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचना कर्ता को 3000 रुपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना कर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।
Image
  कलेक्टर  ने टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं हरदा को कोविड वेक्सीनेशन महा अभियान-3 के तहत जिले के 97 टीकाकरण केन्द्रों पर नागरिकों को वेक्सीन लगाई गई। नागरिकों में टीकाकरण के प्रति भारी उत्साह देखा गया। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने शहर के कुछ टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थाएं देखी तथा वहाँ उपस्थित स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होने वेक्सीनेशन सेन्टर्स पर उपस्थित लोगों की व्यवस्थित लाईन लगवाने के लिये उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होने सभी सेंटर्स पर आने व जाने के लिये अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्था के निर्देश भी इस दौरान दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दौरान कृषि उपज मण्डी परिसर, नार्मदीय ब्राम्हण धर्मशाला, जैसानी चौक स्थित वेक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी भी मौजूद थे। शाम 5 बजे तक लगभग 9000 लोगों ने टीकाकरण करवा लिया था। उत्कृष्ट विद्यालय में पोधरोपण किया  /प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म-दिवस पर शुक्रवार, 17 सितम्बर को प्रद...