हरदासिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ी मेहमुदाबाद क्षेत्र में नाले में एक युवक की लाश मिली। लाश बोरी में भरी हुई थी। बोरी में लाश की सूचना मिलने के बाद आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू टीम सहित पहुचे। मृतक युवक की पहचान राहुल बर्मन उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी बस स्टैंड हरदा के रूप में हुई है। घटनास्थल पर एसडीओपी हिमानी मिश्रा सहित डॉग स्कॉट टीम भी पहुँची। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि वह कल शाम से घर से चला गया था। जो वापिस नही आया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बोरी में भरी हुई लाश मिलने के बाद पुलिस जांच। कर रही है
हरदा