दैनिक म्हारो स्वदेश
31 अगस्त मंगलवार को हरदा जिलें में 47 स्थानो पर कोरोना का टीका लगाया जावेगा
हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण अभियान में 31 अगस्त 2021 मंगलवार को हरदा जिलें में 47 स्थानो पर कोरोना का टीका लगाया जावेगा।
जिले के सभी आमजन से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपील है कि जिन हितग्राहियों को को-वैक्सीन का डोज लगाये हुये 28 दिन पूर्ण हो चुके है। एवं कोवीशील्ड वैक्सीन का डोज लगाये हुये 84 दिन पूर्ण हो चुके है। ऐसे हितग्राही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना द्वितीय डोज लगवा कर स्वयं को कोविड महामारी से बचाव का सुरक्षा कवच धारण करें।
टीकाकरण अभियान अंतर्गत मंगलवार को हरदा शहरी क्षेत्र में 04 स्थानों कृषि उपज मंडी हरदा, नगर पालिका हरदा, जैसानी चौक हरदा तथा जिला चिकित्सालय हरदा पर टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखंड खिरकिया में 12 स्थानों कृषि उपज मण्डी खिरकिया, नगरपालिका खिरकिया, ग्राम पंचायत मांदला, ग्राम पंचायत चारूवा, ग्राम पंचायत जामन्याकला, ग्राम पंचायत लफांगढाना, राजपुत परिसर सिराली, ग्राम पंचायत जिनवानियां, ग्राम पंचायत महेन्द्रगांव, ग्राम पंचायत बासीगढ, ग्राम पंचायत झिरपी तथा ग्राम पंचायत लाल्याचापड, विकासखंड टिमरनी में 14 स्थानों नीलामी हॉल वन विभाग टिमरनी, प्राथ.शाला लोधीढाना, पालीवाल स्कूल रहटगांव, ग्राम पंचायत तजपुरा, प्राथ.शाला कचनार, प्राथ.शाला बडझिरी, प्राथ.शाला चॉदियापुरा, प्राथ.शाला डेहरिया, ग्राम पंचायत दूधकच्छ, ग्राम पंचायत रातामाटी राजाबरारी, ग्राम पंचायत झाडबीडा, प्राथ.शाला गाडामोड कला, प्राथ.शाला छिदगांवमेल तथा मोबाईल टीम क्रमांक 01 एवं
विकासखंड हंडिया में 17 स्थानों सामु.स्वा.केन्द्र हंडिया, ग्राम पंचायत भवन हंडिया, प्राथ.शाला कायागांव एवं बैडी, प्राथ.शाला गोगिया, ग्राम पंचायत भुवनखेडी एवं अबगांवखुर्द, ग्राम पंचायत मगरधा एवं मुरलीखेडा, प्राथ.शाला अबगांवकला एवं पिडगांव, प्राथ.शाला सिरकम्बा एवं नकवाडा, प्राथ.शाला नयापुरा, प्राथ.शाला कमताडा एवं रोलगांव, उप स्वा.केन्द्र कनारदा एवं कुकरावत, प्राथ.शाला डगांवाषंकर एवं केलनपुर, ग्राम पंचायत रेलवां एवं अजनास रैयत, प्राथ.शाला डोमनमउ एवं गांगला, प्राथ.स्वा.केन्द्र रन्हाईकला एवं भाटपरेटिया, ग्राम पंचायत कोलीपुरा कुंजरगांव, ग्राम पंचायत सुखरास एवं रहटाखुर्द पर टीकाकरण किया जाएगा।
कोरोना हेल्थ बुलेटिन
815 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई
हरदा / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि सोमवार 30 अगस्त को कुल 795 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होने बताया कि सोमवार को कुल 595 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 173759 में से 173164 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण का कोई सक्रिय मरीज़ नहीं है। अब तक 4912 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जैसानी ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें मास्क पहन कर जायें हाथ बार-बार धोएं तथा अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आँख नाक और मुंह को छूने से बचें और आपस में दो गज की दूरी बनायें रखें।
जिले में गत 24 घंटों में 4.5 मि.मी. हुई औसत वर्षा
हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 4.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 5.1 मि.मी., टिमरनी में 2.2 मि.मी., खिरकिया में 6.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 614.3 मि.मी., टिमरनी में 605.4 मि.मी., खिरकिया में 494.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 571.3 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 30 अगस्त तक 1057.3 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 30 अगस्त तक हरदा तहसील में 1013 मि.मी., टिमरनी में 1298.2 मि.मी., खिरकिया में 860.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।