जिला जनसम्पर्क कार्यालय, हरदा

मध्यप्रदेश शासन

समाचार

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे व्यापारियों के लिए वरदान है

हरदा 29 अगस्त 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट से प्रधानमंत्री स्वनिधि संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में बैठे स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में जब छोटे व्यवसायियों के धंधे बंद हो गए थे, ऐसे में स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत ब्याज मुक्त 10 हजार रुपये का ऋण छोटे व्यवसायियों को उनका व्यवसाय फिर से चालू करने के लिए दिया गया था। यह योजना इन छोटे व्यवसायियों के लिए वरदान सिद्ध हुई है। जिन व्यवसायियों ने 10 हजार रुपये का ऋण समय पर चुका दिया है, उन्हें 20 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है और 20 हजार रुपये का ऋण चुकाने के बाद उन व्यवसायियों को 50 हजार रुपये का ऋण भी दिया जाएगा ताकि वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सके। हरदा शहर में नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हरदा नगर के 980 गरीब व्यवसायियों को 10-10 हजार रुपये का ऋण उनके व्यवसाय को पुनः स्थापित करने के लिए दिए गए हैं। इनमें से 89 लोगों को ऋण चुकाने के बाद 20 हजार रुपये का ऋण भी दिया जा चुका है। कार्यक्रम में विभिन्न वार्डों के पार्षद गण भी मौजूद थे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से भी हरदा शहर के सैकड़ों गरीब आवासहीन लोगों का स्वयं का पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हो चुका है।


खुशियों की दास्तां

प्रधानमंत्री स्व निधि योजना रंजीत बंजारा के लिए बनी वरदान

हरदा 29 अगस्त 2021/ कोरोना संकटकाल में लगे लॉकडाउन के कारण छोटे व्यवसायियों के धंधे चौपट हो गए थे, जो कुछ बचत उनके पास थी, उससे उन्होंने अपने परिवार का पालन पोषण कर लिया। जब बाजार खुले तो व्यवसाय चालू करने के लिए पूंजी नहीं थी। ऐसे में स्ट्रीट वेंडर योजना में मिले 10 हजार रुपये इन छोटे व्यवसायियों के लिए वरदान की तरह थे। हरदा नगर निवासी रंजीत सिंह बंजारा ने नगरपालिका में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि वह वर्षों से फल फ्रूट का ठेला लगाता था। लॉकडाउन समाप्ति के बाद भी वह अपना फल का ठेला लगाना चाहता था, लेकिन पूंजी के अभाव में ऐसा नहीं कर पा रहा था। तभी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में उसे जानकारी मिली तो उसने भी आवेदन कर दिया। कुछ ही दिन में उसके खाते में 10 हजार रुपये आ गए। इससे उसने फलों का ठेला लगाकर अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर लिया। रंजीत ने बताया कि जब से उसे 10 हजार रुपये की मदद मिली है, तभी से उसे उचित मूल्य की दुकान से निशुल्क खाद्यान्न भी मिलने लगा है। जिससे परिवार का पालन पोषण रंजीत अब आसानी से कर पा रहा है। एक रंजीत ही नहीं हरदा जिले के सैकड़ों छोटे व्यवसायियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से काफी मदद मिली है, जिससे वे अपना छोटा सा व्यवसाय स्थापित कर अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर पा रहे हैं।


जिला जेल में बंदियों को लगाया वैक्सिन का सेकेंड डोज

हरदा 29 अगस्त 2021/ जिला चिकित्सालय द्वारा जिला जेल पर शनिवार को शिविर आयोजित कर चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश रघुवंशी के निर्देशन में स्टाफ नर्स कु. रजनी पाल, कु. सारिका वर्मा, श्री राहुल पालिवाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीमती निरमा राजपूत एवं श्री मनीष नेमा की टीम द्वारा 112 बंदियों को कोवीशील्ड वैक्सिन का सेकंड डोज लगाया गया एवं 28 अगस्त तक जेल पर प्रवेशित नवीन आमद 05 बंदियों को कोविशील्ड वैक्सिन का प्रथम डोज लगाया गया एवं दवा दी गई। शिविर में 09 जेल स्टाफ व परिजनों को भी कोवीशील्ड वैक्सीन का सैकण्ड डोज लगाया गया।


आई-रेड एप दुर्घटनाओं की रोकथाम में मील का पत्थर साबित होगा : एडीजी श्री सागर

हरदा 29 अगस्त 2021/ अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) श्री डी.सी. सागर ने बताया है कि सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिये भारत सरकार द्वारा बनाया गया आई-रेड (iRAD) एप मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आई-रेड एप में आंकड़ों के संधारण में मध्यप्रदेश अव्वल है।

           श्री सागर ने बताया कि आई-रेड एप में आंकड़ों के संधारण और उनके विश्लेषण से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में आवश्यक मदद मिल सकेगी। इससे दुर्घटनाओं के कारणों का पता चल सकेगा और उनके निवारण के सशक्त और प्रभावी उपाय किये जा सकेंगे। मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों इस एप के माध्यम से संधारित किया जा रहा है। जबलपुर द्वारा आई-रेड एप में 2208, इंदौर द्वारा 2124 और सागर द्वारा 1907 दुर्घटनाओं को दर्ज किया गया है। श्री सागर ने कहा कि प्रदेश में पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि दुर्घटनाओं की शत-प्रतिशत जानकारी एप में अंकित की जाये, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके। श्री सागर ने सड़क दुर्घटनाओं को एप में संकलित करने के लिये किये जा रहे समग्र प्रयासों के लिये एनआईसी और पीटीआरआई के अधिकारियों की सराहना की है।


मध्यप्रदेश के सर्वोच्च खेल अलंकरण पुरस्कार 2020 की घोषणा

हॉकी स्टार विवेक सागर को सर्वोच्च विक्रम पुरस्कार

हरदा 29 अगस्त 2021/ खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कारों के लिए गठित चयन समिति की अनुशंसा और प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के अनुमोदन के बाद आज राज्य स्तरीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई।

                  संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन ने बताया कि वर्ष 2020 के लिए राज्य शासन द्वारा 13 एकलव्य, 10 विक्रम, 3 विश्वामित्र, 1 स्व. श्री प्रभाष जोशी और 1 लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार घोषित किए गए हैं। वर्ष 2020 के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार पद्मश्री श्री अभय छजलानी को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ओलम्पिक हॉकी स्टार खिलाड़ी श्री विवेक सागर को राज्य के सर्वोत्तम विक्रम पुरस्कार से नवाजा जायेगा। वर्ष 2020 राज्य स्तरीय खेल पुरस्कारों के लिए एकलव्य में 110 आवेदन, विक्रम पुरस्कार में 95, विश्वामित्र पुरस्कार के लिए 34, स्व. श्री प्रभाष जोशी पुरस्कार के 3 तथा लाइफ टाईम अचीवमेंट के लिए 21 आवेदन प्राप्त हुए थे।  

यह खेल हस्तियाँ होंगी सम्मानित

एकलव्य पुरस्कार

व्यक्तिगत खेल में- सुषमा वर्मा क्याकिंग-कैनोइंग सीहोर, तुषिता सिंह सॉफ्ट टेनिस भोपाल, स्पर्श खरे वूशु जबलपुर, अर्जुन सिंह घुड़सवारी भोपाल, सुनील डावर एथलेटिक्स बड़वानी, गौरांशी शर्मा बैडमिंटन (दिव्यांग) भोपाल, राममिलन यादव सेलिंग टीकमगढ़, अंकित शर्मा फेंसिंग, ग्वालियर, अनुराधा अहिरवार तीरंदाजी भोपाल, प्रीति रजक शूटिंग होशंगाबाद एवं शशांक पटेल ताईक्वांडो भोपाल। दलीय खेल- साधना सेंगर हॉकी होशंगाबाद। धु्रवराज कुर्रे पावर लिफ्टिंग भोपाल। 

विक्रम पुरस्कार

व्यक्तिगत खेल में- विश्वजीत सिंह कैनो-स्लॉलम होशंगाबाद, सुनिधि चौहान शूटिंग भोपाल, निधि नन्हेट कराते बालाघाट, परिधि जोशी घुड़सवारी इन्दौर, मंजू बम्बोरिया बॉक्सिंग उज्जैन, एकता यादव सेलिंग भोपाल। दलीय खेल- विवेक सागर प्रसाद हॉकी होशंगाबाद, हर्षवर्धन तोमर बास्केटबॉल ग्वालियर। पूजा मालवीय मल्लखम्ब, उज्जैन। दिव्यांग श्रेणी में सुश्री प्राची यादव पैरा कैनो, ग्वालियर शामिल है।

विश्वामित्र पुरस्कार

व्यक्तिगत खेल- श्री वीरेन्द्र डबास, पैरा स्वीमिंग एवं पैरा एथलेटिक्स, ग्वालियर, श्री रिचपाल सिंह सलारिया, तीरंदाजी जबलपुर। दलीय खेल- डॉ. हबीब हसन शामिल है।

लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

श्री अभय छजलानी, पद्मश्री तथा पूर्व अध्यक्ष इन्दौर टेबल टेनिस संघ को वर्ष 2020 के लाईफ टाइम पुरस्कार से नवाजा जायेगा। 

स्व. प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार

वर्ष 2020 के स्व. प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार उज्जैन की मल्लखम्ब खिलाड़ी सुश्री वैष्णवी कहार को दिया जायेगा।

 

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर को

हरदा 29 अगस्त 2021/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रदेश में शनिवार 11 सितंबर को उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसमें न्यायालयीन लंबित दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों एवं बैंक, विद्युत, श्रम, जलकर संपत्तिकर आदि प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित सभी प्रकार के मामले निराकरण के लिये रखे जायेंगे।

           नेशनल लोक अदालत में विद्युत अधिनियम के लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान से चूक किये जाने पर निर्धारित आदेश जारी तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्ति के बाद 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारित आदेश जारी तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्ति के बाद 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।

           नेशनल लोक अदालत में मप्र नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत अधिरोपित संपत्ति कर एवं जलकर के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में बकाया राशि अनुसार अधिभार में 25 से 100 प्रतिशत तक की छूट (शर्तों के अधीन) घोषित की गई है। यह छूट 11 सितम्बर के बाद समाप्त हो जावेगी। ऐसे इच्छुक पक्षकारगण जो न्यायालय में लंबित एवं मुकदमेबाजी के पहले प्रिलिटिगेशन प्रकरण उपरोक्त प्रकार के चिन्हित किये गये प्रकरणों व विवादों का उचित समाधान कर आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते हैं वे संबंधित न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समित व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर अपना मामला लोक अदालत में रखने के लिये अपनी सहमति व आवश्यक कार्यवाही 11 सितम्बर के पहले पूर्ण करायें, ताकि सुविधानुसार मामला नेशनल लोक अदालत में निराकृत किया जा सके।

Popular posts from this blog