Posts

Showing posts from August, 2021
Image
विमुक्त व घुमक्कड़ जनजातियों की महा पंचायत मुख्यमंत्री निवास भोपाल में सम्पन्न हुई। इन समाज के प्रतिनिधियो के द्वारा कलेक्टर कार्यालय स्थित nic के vc  room मे सीधा प्रसारण देखा गया ।  ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस वर्ग के लोगो ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
Image
mk नाग के सेवानिवृत्त होने पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने शुभकामनाएं दींmk नाग के सेवानिवृत्त होने पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने शुभकामनाएं दींं
Image
ग्रामीण सड़कों के निर्माण में आधुनिकतम तकनीकों का प्रयोग करें -कलेक्टर श्री गुप्ता दैनिक म्हारो स्वदेश -संपादक भगत सिंह चौहान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सेमीनार सम्पन्न हरदा / देश की आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा हरदा जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक दिवसीय सेमीनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व पंचायत पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की जिले में उपलब्धियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्र को पक्की सड़कों से जोड़ने के लिये प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना प्रारम्भ की गई थी। इस योजना के तहत निर्मित सड़कें अच्छी गुणवत्ता के लिये जानी जाती है। उन्होने कहा कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान तो रखा ही जाना चाहिये साथ ही नवीनतम तकनीक का उपयोग भी करना चाहिए।...
Image
 
खाद्य प्रयोगशाला  सोडलपुर व रहटगांव जाएगी 1 सितंबर को 2 सितम्बर को टिमरनी, 3 को हरदा व 4 को खिरकिया में रहेगी प्रयोगशाला प्रयोगशाला में नागरिकगण अपनी खाद्य सामग्री की जांच करवा सकते हैं  हरदा / देश भर में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं मानकों का निर्धारण तथा निगरानी करने वाली संस्था भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ‘‘सुरक्षित आहार स्वास्थ्य का आधार’’ तथा ‘‘बेहतर भोजन, स्वास्थ्य जीवन’’ मूल मंत्र को साकार करने के लिए, ‘‘फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील्स’’ अब आपके घर द्वार पर उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके माध्यम से आम जनता के दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री की जाँच और साथ -साथ खाद्य कारोबार से जुड़े व्यापारियों को भी जागरूक किया रहा है। कोई भी व्यक्ति अपनी शंका समाधान हेतु अपने सामग्री की जांच करवा सकता हैं। खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग की चलित खाद्य प्रयोगशाला 1 से 4 सितम्बर की अवधि के लिये हरदा जिले में आएगी। इसके माध्यम से खाद्य सामग्री के नमूनों की मौके पर ही तत्काल जांच कर बताया सकेगा कि सामग्री शुद्ध है या मिलावटी।  उपसंचालक खाद्य एवं औषधी प्रशासन ने बताया कि चलित खाद्य प्रयोग...
Image
हरदा सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ी मेहमुदाबाद क्षेत्र में नाले में एक युवक की लाश मिली। लाश बोरी में भरी हुई थी।  बोरी में लाश की सूचना मिलने के बाद आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू टीम सहित पहुचे। मृतक युवक की पहचान राहुल बर्मन उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी बस स्टैंड हरदा के रूप में हुई है। घटनास्थल पर एसडीओपी हिमानी मिश्रा सहित डॉग स्कॉट टीम भी पहुँची। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि वह कल शाम से घर से चला गया था। जो वापिस नही आया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बोरी में भरी हुई लाश मिलने के बाद पुलिस जांच। कर रही है हरदा
 दैनिक म्हारो स्वदेश   31 अगस्त मंगलवार को हरदा जिलें में 47 स्थानो पर  कोरोना का टीका लगाया जावेगा हरदा   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण अभियान में 31 अगस्त 2021 मंगलवार को हरदा जिलें में 47 स्थानो पर  कोरोना का टीका लगाया जावेगा।                  जिले के सभी आमजन से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपील है कि जिन हितग्राहियों को को-वैक्सीन का डोज लगाये हुये 28 दिन पूर्ण हो चुके है। एवं कोवीशील्ड वैक्सीन का डोज लगाये हुये 84 दिन पूर्ण हो चुके है। ऐसे हितग्राही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना द्वितीय डोज लगवा कर स्वयं को कोविड महामारी से बचाव का सुरक्षा कवच धारण करें।                    टीकाकरण अभियान अंतर्गत मंगलवार को हरदा शहरी क्षेत्र में 04 स्थानों कृषि उपज मंडी  हरदा, नगर पालिका हरदा, जैसानी चौक हरदा तथा जिला चिकित्सालय हरदा पर टीकाकरण किया जाएगा। इस...
Image
 हरदा जिले की खबर।, भगत सिंह चौहान  https://www.blogger.com/blog/post/edit/5462917018854483024/3576589633109993572  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे व्यापारियों के लिए वरदान है हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट से प्रधानमंत्री स्वनिधि संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में बैठे स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में जब छोटे व्यवसायियों के धंधे बंद हो गए थे, ऐसे में स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत ब्याज मुक्त 10 हजार रुपये का ऋण छोटे व्यवसायियों को उनका व्यवसाय फिर से चालू करने के लिए दिया गया था। यह योजना इन छोटे व्यवसायियों के लिए वरदान सिद्ध हुई है। जिन व्यवसायियों ने 10 हजार रुपये का ऋण समय पर चुका दिया है, उन्हें 20 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है और 20 हजार रुपये का ऋण चुकाने के बाद उन व्यवसायियों को 50 हजार रुपये का ऋण भी दिया जाएगा ताकि वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सके। हरदा शहर में नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राही बड़ी ...
 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, हरदा मध्यप्रदेश शासन समाचार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे व्यापारियों के लिए वरदान है हरदा 29 अगस्त 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट से प्रधानमंत्री स्वनिधि संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में बैठे स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में जब छोटे व्यवसायियों के धंधे बंद हो गए थे, ऐसे में स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत ब्याज मुक्त 10 हजार रुपये का ऋण छोटे व्यवसायियों को उनका व्यवसाय फिर से चालू करने के लिए दिया गया था। यह योजना इन छोटे व्यवसायियों के लिए वरदान सिद्ध हुई है। जिन व्यवसायियों ने 10 हजार रुपये का ऋण समय पर चुका दिया है, उन्हें 20 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है और 20 हजार रुपये का ऋण चुकाने के बाद उन व्यवसायियों को 50 हजार रुपये का ऋण भी दिया जाएगा ताकि वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सके। हरदा शहर में नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री...
खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च 80 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा हरदा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हरदा में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए शासन के निर्देशानुसार रविवार को स्थानीय नेहरू स्टेडियम खेल मैदान हरदा में खिलाड़ियों के फिजिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित किए गए। 80 खिलाड़ियों ने फिजिकल टेस्ट दिये है। इन खिलाड़ियों में से बेस्ट खिलाड़ियों का संभाग स्तरीय स्किल टेस्ट लिया जावेगा। पुलिस अधीक्षक, श्री मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा सर्वप्रथम 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर मेजर ध्यानचंद जी की फोटो पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें हॉकी का जादूगर क्यों कहा जाता है एवं उनकी उपलब्ध्यिों के बारे में खिलाड़ियों को बताया। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। इसी के साथ फिजिकल फिटनेस टेस्ट, वार्मअप, डेमों के साथ चयन प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया है।  दिनभर चले फिजिकल टेस्ट में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया और शारीरिक दक्षता के लिये टेस्ट दिए है। हॉकी के 15 खिलाड़ी संभाग स्तरीय टेलेन्ट सर्च 31 अगस्त 2021 एवं 01 सितम्बर 2021 को हॉकी...
 
 हरदा जिले की खबर ...  दैनिक म्हारो स्वदेश   संपादक भगत सिंह चौहान  *जिला पर्यावरण ........समिति की बैठक सम्पन्न* हरदा राष्ट्रीय हरित अधिकरण अर्थात एन.जी.टी. के आदेश के पालन में जिला पर्यावरण योजना तैयार करने के लिये गठित जिला पर्यावरण समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. राम कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय कार्यालय मंडीदीप के प्रतिनिधि डॉ. प्रवीण कोठारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि आगामी 10 सितम्बर तक केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाईड लाईन का पालन करते हुए जिले की पर्यावरण कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें। बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के संबंध में भी कार्य योजना तैयार करने के लिये चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि जिला पर्यावरण समिति की बैठक हर माह नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि इस बैठक में भविष्य में जिला शिक...
जिले की सभी गौशालाओं में गायों के लिये बेहतर व्यवस्था करें -कलेक्टर श्री गुप्ता हरदा / सभीअगस्त  गौशालाओं में रहने वाले गौवंश के लिये बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। गौशालाओं में पशु क्रूरता अधिनियम के प्रावधानों का सख्ती से पालन किया जाए। गौशालाओं से संबंधित अधूरे निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में गौशाला संचालकों व पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन डॉ. राम कुमार शर्मा, विधायक प्रतिनिधि श्री सुयोग सोनी, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एस.के. त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिले की कुल 9 गौशालाओं के लिये उनकी पशु संख्या के मान से चारा, भूसा व सुदाना के लिये 13.80 लाख रूपये का आवंटन किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत जिले के ग्राम छिदगांव, मगरधा व नीमसराय में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित 3 गौशालाओं में गायों के भूसा व चारे के लिये 5.19 लाख रूपये का आवंटन किया गया। इन तीनों गौशालाओं में कुल 285 गौव...

घायल युवक के परिजन ने चर्चा में बताया

 

युवक ने चाकू से हमला किया

Image
  हरदा आज दिनांक  25/8/2021 रात्रि 11:30 से 12:00 के बीच को अक्षय पवांर जो की वार्ड क्र, 13 मे रहता है उस पर शारूख नाम के युवक ने चाकू से हमला किया घायल युवक  को रात के समय भोपाल रेफर कर दिया गया।
Image
 [ हरदा जिले की खबर ...... . दैनिक म्हारो  स्वदेश   ... ...... संपादक भगत सिंह चौहान   वे....क्सीनेशन महाअ...भियान में सभी नागरिकों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें कृषि मंत्री  कमल पटेल ने जनप्रतिनिधियों व मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की  हरदा/ कोविड वेक्सीनेशन महाअभियान 25 एवं 26 अगस्त को प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है। सभी जनप्रतिनिधि व मीडिया प्रतिनिधि प्रयास करें और सभी को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें ताकि जिले का 18 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्येक नागरिक टीकाकरण करा ले। यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों व मीडिया प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक लेकर उनसे कही। उन्होने कहा कि हरदा जिला प्रशासन के सराहनीय प्रयासों से जिले के 82 प्रतिशत से अधिक नागरिकों का टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण के मामले में हरदा जिला इन्दौर एवं भोपाल के बाद प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। शेष बचे लोगों का टीकाकरण इस महाअभियान के दौरान कराकर हरदा को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना है। बैठक में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, मुख्य कार्यपाल...

......... दैनिक म्हारो स्वदेश समाचार पत्र से भगत सिंह चौहान क्षेत्रीय सांसद श्री DD उइके ने कोविड वेक्सीनेशन महा अभियान के दौरान 25 व 26 अगस्त को अधिक से अधिक नागरिकों से टीकाकरण कराने की अपील की।
[ हरदा जिले की खबर जिला पर्यावरण .....समिति की बैठक अब 27 अगस्त को हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अगस्त 2021 को कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत जिला पर्यावरण समिति की बैठक अब 27 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे से होगी। ...................................................वैक्सीन की प्रथम डोज आंशिक सुरक्षा, दूसरी डोज मतलब पूरी सुरक्षा हरदा/ कोरोना महामारी के विरूद्ध पूरी तरह से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए वैक्सीनेशन काफी कारगर साबित हो रहा है। वैज्ञानिक तथ्य भी यही कहते हैं कि वैक्सीन की दोनों डोज समय पर लग जाने से व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की संभावना 93 प्रतिशत तक घट जाती है। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों की मृत्यु की संभावना भी नगण्य हो जाती है। प्रदेशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये संवेदनशील राज्य सरकार लक्षित समूह को वैक्सीन का सुरक्षा कवच देने के लिए कटिबद्ध है। वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर 25 एवं 26 अगस्त को दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। ...