जिले की सभी गौशालाओं में गायों के लिये बेहतर व्यवस्था करें -कलेक्टर श्री गुप्ता हरदा / सभीअगस्त गौशालाओं में रहने वाले गौवंश के लिये बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। गौशालाओं में पशु क्रूरता अधिनियम के प्रावधानों का सख्ती से पालन किया जाए। गौशालाओं से संबंधित अधूरे निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में गौशाला संचालकों व पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन डॉ. राम कुमार शर्मा, विधायक प्रतिनिधि श्री सुयोग सोनी, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एस.के. त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिले की कुल 9 गौशालाओं के लिये उनकी पशु संख्या के मान से चारा, भूसा व सुदाना के लिये 13.80 लाख रूपये का आवंटन किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत जिले के ग्राम छिदगांव, मगरधा व नीमसराय में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित 3 गौशालाओं में गायों के भूसा व चारे के लिये 5.19 लाख रूपये का आवंटन किया गया। इन तीनों गौशालाओं में कुल 285 गौव...