Posts

Showing posts from July, 2021

कोरोना हेल्थ बुलेटिन 1003 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि शनिवार 24 जुलाई को कुल 1003 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होने बताया कि शनिवार को कुल 697 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 147370 में से 146673 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण का कोई सक्रिय मरीज़ नहीं है। अब तक 4912 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जैसानी ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें मास्क पहन कर जायें हाथ बार-बार धोएं तथा अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आँख नाक और मुंह को छूने से बचें और आपस में दो गज की दूरी बनायें रखें।

दिव्यांगजनों के लिये विशेष टीकाकरण शिविर आज

        शासन के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को कोरोना संबंधी टीका लगाया जाना है। इसी क्रम में 24 जुलाई को जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र जिला चिकित्सालय हरदा में प्रातः 9 बजे से दिव्यांगों के लिये विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया है। उपसंचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि जो भी दिव्यांगजन इस शिविर में टीकाकरण कराना चाहते है, वे अपना आधार कार्ड लेकर प्रातः 9 बजे से टीकाकरण स्थल पर पहुँच कर अपना टीकाकरण करा सकते है।  

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितंबर 2021 को

  - हरदा कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती शशीकला चन्द्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के कुशल मार्गदर्शन में लोक अदालत, 11 सितम्बर 2021 को जिला स्तर पर एवं तालुका न्यायालय- खिरकिया/टिमरनी में आयोजित की जा रही है। नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरण, परकाम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी. (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़कर), सेवा मामले जो सेवानिवृति संबंधी लाभों से संबंधित है, राजस्व के प्रकरण (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी मामले तथा बैंक रिकवरी, 138 एनआईएक्ट, जलकर एवं विद्युत संबंधी एवं दूरसंचार के पूर्ववाद प्रकरण (प्रीलिटिगेशन) आदि राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु रखा जाना है।

महामारी के बचाव हेतु विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
  जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्रीमती शशीकला चंद्रा के निर्देशन में एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर द्वारा जिला विधिक सेवा अधिकारी श्री अभय सिंह के साथ विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर जेल का निरीक्षण कर कोविड 19 महामारी के बचाव हेतु की गई व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। विधिक सहायता जागरूकता मध्‍यस्‍थता शिविर का आयोजन कर बंदियों को राजीनामा प्‍ली बारगनिंग एवं नि:शुल्‍क विधिक सहायता आदि की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र बंदियों को पैरोल एवं अंतरिम जमानत के संबंध में अपना आवेदन प्रस्‍तुत करने हेतु जानकारी दी गई।       निरीक्षण के दौरान बंदियों से भोजन, चिकित्‍सा एवं अन्‍य समस्‍या के संबंध में पुछताछ की गई जिसमें कोई समस्‍या अथवा कोई बंदी सर्दी, खॉंसी व बुखार से पीडि़त होना नहीं पाया गया। इंचार्ज मुख्‍य प्रहरी द्वारा बताया गया कि पात्र सभी बंदियों को कोविड टीकाकरण कराया जा चुका है एवं कोविड आरटीपीसीआर जॉंच समय-समय पर कराई जा रही है।