कोरोना हेल्थ बुलेटिन 1003 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि शनिवार 24 जुलाई को कुल 1003 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होने बताया कि शनिवार को कुल 697 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 147370 में से 146673 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण का कोई सक्रिय मरीज़ नहीं है। अब तक 4912 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जैसानी ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें मास्क पहन कर जायें हाथ बार-बार धोएं तथा अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आँख नाक और मुंह को छूने से बचें और आपस में दो गज की दूरी बनायें रखें।