Posts

Showing posts from February, 2021

मां नर्मदा संरक्षण

 मां नर्मदा संरक्षण  मां नर्मदा कहकर बुलाते हो  आस्था से जल लाते हो सब  कुछ जानते हो जीवनदायिनी भी  मानते हो गंदगी फिर क्यों डालते  हो स्वार्थ के कारण मां के आंचल  को छलनी क्यों करवाते हो ऐसे  नालायको को दंड क्यों नहीं दिलवा ते हो संपादक भगत सिंह चौहान

मां नर्मदा को छलनी करने वालों के खिलाफ

मां नर्मदा के आंचल को छलनी करने वालों के खिलाफ सरकार को फांसी का कानून बनाना चाहिए  हरदा मध्यप्रदेश जीवनदायिनी मां नर्मदा नदी में कुछ वर्षों से उत्खनन इस कदर किया जा रहा है कि नर्मदा के घाटों को जगह-जगह से घायल कर दिया वहीं बीच-बीच नर्मदा नदी में मशीनों से रेत निकाली जा रही है जिससे जलीय जीव जंतुओं का नर्मदा नदी से पालन हो रहा है वही रेत के अवैध उत्खनन से नर्मदा का जल प्रदूषित हो रहा है क्योंकि जल को स्वच्छ बनाए रखने में रेत  जीव जंतु व वनस्पति तथा हरित नर्मदा का तटीय  क्षेत्र से जल प्रदूषण होने से रोका जा सकता है  यहां एक प्राकृतिक क्रिया है किंतु  मानवी शैतानों ने मां नर्मदा नदी के आंच inल को छलनी करने का कार्य जारी कर दिया है जबकि मां नर्मदा नदी जीवनदायिनी के साथ-साथ धर्म रक्षक भी है सनातन संस्कृति के अनुसार हम पर्वत नदी पेड़-पौधे जीव जंतु सभी में देवी रूप मानकर उनकी पूजा करते हैं उनकी रक्षा भी करना जरूरी है प्राकृतिक से छेड़छाड़ मानव हित में नहीं है उत्तराखंड इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है हमारा क रेवा खंड  खंड है मां नर्मदा नदी हमारी जीवनदायिनी मोक्षदायिनी स...

जिला बाल एवं किशोर श्रमिक टास्कफोर्स द्वारा दुकानों का किया गया निरीक्षण तीन किशोर श्रमिकों को मुक्त करा कर चाइल्डलाइन की अभिरक्षा में सौंपा गया

Image
  जिला बाल एवं किशोर श्रमिक टास्कफोर्स द्वारा दुकानों का किया गया निरीक्षण  तीन किशोर श्रमिकों को मुक्त करा कर चाइल्डलाइन की अभिरक्षा में सौंपा गया       जिला बाल एवं किशोर श्रमिक टास्क फोर्स हरदा द्वारा आज 6 फरवरी 2021 को डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी श्रम अधिकारी सुश्री राजनंदिनी शर्मा के नेतृत्व में हरदा शहर में भ्रमण किया गया। भ्रमण दल में महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ राहुल दुबे ,श्रम निरीक्षक होशंगाबाद एके वर्मा ,आर बी पटेल, पुलिस विभाग से श्रीमती बबीता धुर्वे ,चाइल्डलाइन सदस्य एवं शिक्षा विभाग से रामेश्वर लाल रावत उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान टास्क फोर्स के द्वारा अलग-अलग दुकानों पर जाकर निरीक्षण किया गया कि दुकानों में कहीं बाल श्रमिक तो नहीं है। बालाजी ऑटो पार्ट्स, छिपानेर रोड हरदा,  खिलाड़ीमल परमानंद किराना स्टेशन रोड, जावेद मैकेनिक अवस्थी कंपाउंड का निरीक्षण किया गया, जिसमें तीन किशोर श्रमिक नियोजित पाए गए। नियोजको के विरुद्ध बाल एवं किशोर (प्र एवं वी अधिनियम 1986) के अंतर्गत निरीक्षण संपादित किए गए। नियोजित श्रमिको को तुरंत मुक्त कराकर चाइल्डल...