यह कैसा लोकतंत्र-
अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है पत्रकार की गिरफ्तारी
भगत सिंह चौहान (संपादक म्हारो स्वदेश)
आज देश को आइना दिखा कर अपराधियों असामाजिक तत्व देश विरोधी ताकतों तथा सत्ता की आड़ में देश को बर्बाद कर रहे लोगों के खिलाफ क्या आवाज उठाना दंडनीय अपराध है आज पत्रकार समाज देश हित में जान जोखिम में डालकर जनता के समक्ष इन काले कारनामों वालों को उजागर करता है क्या या अपराध है अभिव्यक्ति की आजादी के लिए जब आम व्यक्ति को अधिकार है तो पत्रकार ने अभिव्यक्ति उजागर कर आईना दिखाया था ना कि उस पर कार्रवाई की मुहर लगाई थी लोगों की चर्चा से जानकारी प्राप्त कर पत्रकार शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है उस पर कार्रवाई शासन-प्रशासन करें ना करें पत्रकार आम जनता की आवाज को उठाता है उसकी निजी समस्या की नहीं अभिव्यक्ति की आवाज उठाता है सबको इसका अधिकार है जो देश हित में बात करें पत्रकार उकसाने का काम नहीं करते वह तो सरकार को आईना दिखाने का कार्य करते हैं महाराष्ट्र सरकार का फैसला पत्रकार की गिरफ्तारी पर निंदनीय है इसका पत्रकार समाज विरोध करता है आज पूरा देश पत्रकार जगत के साथ खड़ा हुआ है महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ R1 गोस्वामी की गिरफ्तारी से पूरे देश में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध का प्रदर्शन किया जा रहा है यहां किसी पार्टी विशेष का विरोध नहीं है यह अभिव्यक्ति को प्रकट करने वाले पत्रकार पर मुंबई सरकार की बदसलूकी के खिलाफ आज पूरा देश अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़ा हुआ है