खुले नलकूपों को तत्काल बंद कराया जाए - कमिश्नर

 


   कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में खुले हुए नलकूपों को तत्काल बंद किए जाने के निर्देश तीनों जिला कलेक्टर एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिए।


कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने सभी ई पीएचई को खुले हुए नलकूपों को चिन्हित कर उन्हें बंद करने तथा असफल हुए नलकूपों में कैप लगाई जाने की कारवाई तीन दिन में करने के निर्देश दिए है।


     कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने सभी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को खुले हुए नलकूपों को बंद करने की कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि कमिश्नर नर्मदापुरम ने खुले हुए नलकूपों की वजह से कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इस हेतु निर्देश जारी किए है।


आमजन खुले नलकूपों के संबंध में सूचना दें


कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने आमजन से अपील की है कि वे खुले हुए व असफल नलकूपों के संबंध में अपने क्षेत्र के एसडीएम ,तहसीलदार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सूचना दें ताकि नलकूपों को बंद करने की कार्रवाई की जा सके।


Popular posts from this blog