Posts

Showing posts from November, 2020

अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री व समस्त मैदानी अमला मौके पर जाकर निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करें - कमिश्नर 

    हरदा |शासन द्वारा संचालित योजनाओं अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की लगातार फील्ड पर जाकर माइक्रो मॉनिटरिंग की जाए। अपूर्ण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराएं। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दिए।      कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने शुक्रवार 6 नवंबर को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।  कमिश्नर ने निर्देशित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा के तहत संचालित निर्माण कार्यों की मौके पर जाकर मूल्यांकन किया जाए एवं उन्हें गुणवत्ता पूर्ण रूप से कार्यों को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत व्यय अनुरूप काम पूरा हो इस पर विशेष ध्यान दें।        कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह देखे कि अपूर्ण कार्य किस स्तर पर लंबित है और अभी तक पूर्ण क्यों नहीं हुआ। निर्माण एजेंसी द्वारा ठीक ढंग से काम किया जाए। उपयंत्री एवं अन्य अधीनस्थ अमले द्वारा ...

खुले नलकूपों को तत्काल बंद कराया जाए - कमिश्नर

      कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में खुले हुए नलकूपों को तत्काल बंद किए जाने के निर्देश तीनों जिला कलेक्टर एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने सभी ई पीएचई को खुले हुए नलकूपों को चिन्हित कर उन्हें बंद करने तथा असफल हुए नलकूपों में कैप लगाई जाने की कारवाई तीन दिन में करने के निर्देश दिए है।      कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने सभी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को खुले हुए नलकूपों को बंद करने की कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि कमिश्नर नर्मदापुरम ने खुले हुए नलकूपों की वजह से कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इस हेतु निर्देश जारी किए है। आमजन खुले नलकूपों के संबंध में सूचना दें कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने आमजन से अपील की है कि वे खुले हुए व असफल नलकूपों के संबंध में अपने क्षेत्र के एसडीएम ,तहसीलदार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सूचना दें ताकि नलकूपों को बंद करने की कार्रवाई ...

यह कैसा लोकतंत्र-

Image
अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है पत्रकार की गिरफ्तारी      भगत सिंह चौहान (संपादक म्हारो स्वदेश) आज देश को आइना दिखा कर अपराधियों असामाजिक तत्व देश विरोधी ताकतों तथा सत्ता की आड़ में देश को बर्बाद कर रहे लोगों के खिलाफ क्या आवाज उठाना दंडनीय अपराध है आज पत्रकार समाज देश हित में जान जोखिम में डालकर जनता के समक्ष इन काले कारनामों वालों को उजागर करता है क्या या अपराध है अभिव्यक्ति की आजादी के लिए जब आम व्यक्ति को अधिकार है तो पत्रकार ने अभिव्यक्ति उजागर कर आईना दिखाया था ना कि उस पर कार्रवाई की मुहर लगाई थी लोगों की चर्चा से जानकारी प्राप्त कर पत्रकार शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है उस पर कार्रवाई शासन-प्रशासन करें ना करें पत्रकार आम जनता की आवाज को उठाता है उसकी निजी समस्या की नहीं अभिव्यक्ति की आवाज उठाता है सबको इसका अधिकार है जो देश हित में बात करें पत्रकार उकसाने का काम नहीं करते वह तो सरकार को आईना दिखाने का कार्य करते हैं महाराष्ट्र सरकार का फैसला पत्रकार की गिरफ्तारी पर निंदनीय है इसका पत्रकार समाज विरोध करता है आज पूरा देश पत्रकार जगत के साथ खड़ा हुआ है...