अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री व समस्त मैदानी अमला मौके पर जाकर निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करें - कमिश्नर
हरदा |शासन द्वारा संचालित योजनाओं अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की लगातार फील्ड पर जाकर माइक्रो मॉनिटरिंग की जाए। अपूर्ण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराएं। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दिए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने शुक्रवार 6 नवंबर को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। कमिश्नर ने निर्देशित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा के तहत संचालित निर्माण कार्यों की मौके पर जाकर मूल्यांकन किया जाए एवं उन्हें गुणवत्ता पूर्ण रूप से कार्यों को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत व्यय अनुरूप काम पूरा हो इस पर विशेष ध्यान दें। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह देखे कि अपूर्ण कार्य किस स्तर पर लंबित है और अभी तक पूर्ण क्यों नहीं हुआ। निर्माण एजेंसी द्वारा ठीक ढंग से काम किया जाए। उपयंत्री एवं अन्य अधीनस्थ अमले द्वारा ...