तिरंगे का अपमान नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

*अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल ना करें


 राष्ट्र ध्वज देशभक्तों शहीदों की अमर आत्मा है आज देश में अभिव्यक्ति की आड़ में राष्ट्र को कलंकित करने वाले जनमानस में राष्ट्र के प्रति जहर घोलने में पीछे नहीं हट रहे हैं हम अभिव्यक्ति के निंदक कटाई नहीं है किंतु जब राष्ट्रीय गरिमा हो या किसी धर्म विशेष की बात या किसी जाति वर्ग आप किसी को भी अभिव्यक्ति की आड़ में उसका अपमान नहीं कर सकते अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत उपयोग करना गलत वह निंदनीय है चाहे किसी धर्म जाति विशेष हो या राष्ट्र की बात है ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी होना चाहिए अगर हम राष्ट्र के अपमान की बात कहे तो कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा को आस्तीन में कौन ने पाला था? सब जानते हैं हमारे देश में आस्तीन में सांप पालने की कई वर्षों से परंपरा चली आ रही है इसी का फायदा भी उठाया जाता रहा है दिखाया महबूबा मुक्ति ने राष्ट्र ध्वज का अपमान नहीं हजारों शहीदों का अपमान किया है क्योंकि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में बहादुर शाह जफर अशफाक उल्ला खां भगत सिंह रामप्रसाद बिस्मिल झांसी की रानी महात्मा गांधी जैसे सैकड़ों देशभक्त शहीदों ने अपने बलिदान दीया किंतु राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की शान बान आन सम्मान को बनाए रखा फिलाल में भारतवर्ष में राजनीति इतनी अधिक गंदी हो गई है बोर्ड बैंक के खातिर कब किसका अपमान कर दें और किस को गले लगा ले कोई भरोसा नहीं हुआ महबूबा मुक्ति या भूल गई है कि तिरंगा किसी पार्टी का धर्म जाति का नहीं है यह तो भारत माता के सपूतों की आत्म स्वरूप है पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को क्यों हो रहा परेज पूर्व में भाजपा के साथ रही क्या भाजपा ने उसे राष्ट्रवाद की प्रेरणा नहीं सिखाई थी जो आज भारत में रहकर भारत विरोधी बयान कर रही है और शहीदों की हमारा आत्मा तिरंगे को अपमानित की बात ट्वीट पर कर रही है| जय हिंद भगत सिंह चौहान संपादक म्हारो स्वदेश*


Popular posts from this blog