मां नर्मदा का सीना चीर कर निकाली जा रही पोकलेन से रेत

मां नर्मदा का सीना चीर कर निकाली जा रही रेत


प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री कमल पटेल के इलाके में चल रहा है अवैध उत्खनन हरदा मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर मां नर्मदा नदी पर इस समय दोनों तरफ के घाटों पर रेत का अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा है एक तरफ कृषि मंत्री कमल पटेल का इलाका है और दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का होने के पश्चात भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है यह सोचने का विषय है क्योंकि दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में मां नर्मदा नदी के भक्त हैं नर्मदा नदी के बीचो-बीच से पोकलेन के द्वारा रेता निकाली जा रही है रात दिन रेता उत्खनन किया जा रहा हे मां नर्मदा के जल को भी दूषित किया जा रहा है जल जीव जंतु का जीवन भी खतरे में नजर आ रहा है छिपानेर के दोनों घाट से रेत का कारवां चल रहा है ठेकेदार भी मशीन से निकालने में पीछे नहीं है रेत माफिया ट्रैक्टर ट्राली डंपर से रेत का गैर कानूनी ढंग से परिवहन कर रहे हैं


Popular posts from this blog