जल संयंत्र से पानी की व्यवस्था बाधित

हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 18 /10/ 2020 को विद्युत विभाग द्वारा समय प्रातः 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बिजली नहीं रहेगी, जिसके कारण हरदा नगर पालिका द्वारा संचालित हंडिया जल संयंत्र पर जल प्रदाय की व्यवस्था बाधित रहेगी। जिससे हरदा नगर में किए जाने वाला जल प्रदाय का समय कल शाम को प्रभावित रहेगा, जिससे जल प्रदाय नहीं किया जा सकेगा।


  नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बिजली व्यवस्था प्रभावित होने से हंडिया स्थित नए जल संयंत्र से पानी की व्यवस्था बाधित होगी ।


साथ ही पुराने जल संयंत्र स्थित पंप हाउस पर स्थापित जनरेटर के change over switch के मरम्मत कार्य होने से उक्त पुराने पंप हाउस से भी जल प्रदाय की व्यवस्था बाधित रहेगी।


 नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा हंडिया जल संयंत्र का निरीक्षण कर सूचित किया गया कि कल दिनांक 18/10/ 2020 को जल प्रदाय व्यवस्था बाधित होने से खेद है । नगर पालिका कर्मचारी उक्त कार्य में प्रयासरत है उक्त मरम्मत कार्य पूर्ण होने पर एवं बिजली व्यवस्था के निरंतर रूप से चालू होने पर दिनांक 19/10/2020 को प्रातः जल प्रदाय निरंतर किया जाएगा।


Popular posts from this blog