300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु निर्देशित किया।

Harda. श्री गुप्‍ता आज कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में आयोजित समय सीमा बैठक में समयावधि पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। श्री गुप्‍ता ने कहा समस्‍त सेवा प्रदाय विभाग समय रहते एवं गुणवत्‍ता के साथ सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्‍टर श्री जे.पी. सैयाम सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 


      श्री गुप्‍ता ने सीएम हेल्‍पलाईन की समीक्षा करते हुए कहा कि बजट से जुड़े सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों के निराकरण के लिये संबंधित विभाग उच्‍च स्‍तर पर मांग पत्र प्रस्‍तुत करें। उन्‍होने विभाग प्रमुखों को 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु निर्देशित किया। उन्‍होने हर सोमवार को ब्रांच वाईस केसीसी कार्ड की समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया।


      समीक्षा बैठक में श्री गुप्‍ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र की सड़कों के रखरखाव हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री प्रमोद श्रीवास्‍तव एवं ग्रामीण सड़कों के रखरखाव हेतु मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्‍होने इस दौरान एमपीआरडीसी को हरदा से खिरकिया मार्ग की मरम्‍मत करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में श्री गुप्‍ता ने निर्देशित किया सभी विभाग अपनी सम्‍पत्ति का विवरण आबादी सर्वेक्षण के अंतर्गत राजस्‍व विभाग में दर्ज करावे। उन्‍होने इस कार्य हेतु अपर कलेक्‍टर श्री जे.पी. सैयाम को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया है।


      कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कोविड-10 के संक्रमण से बचाव, जिले में संचालित कोविड कमाण्‍ड सेन्‍टर एवं हेल्‍पलाईन नम्‍बर 1075 के प्रचार-प्रसार हेतु सभी विभागों के मैदानी अमले को निर्देशित किया। सभी विभाग प्रमुखों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान डॉ. मनीष शर्मा द्वारा उपस्थित अधिकारियों को कोविड-19 से बचाव एवं हेल्‍पलाईन नम्‍बर 1075 संबंधी जानकारी प्रदान की गई।


Popular posts from this blog